भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ?

भारतीय वायु सेना में नौकरी कैसे पाये ?

भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाना युवाओं की पहली पसंद है, इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाला वेतन और सुविधाएं इसका मुख्य आकर्षक बिंदु है, भारतीय वायु सेना को संक्षिप्त रूप से आईएऍफ़ कहा जाता है, यह भारतीय सशस्त्र सेना का एक भाग है, जिनका कार्य वायु में युद्ध करना, वायु मार्ग में भारत की सुरक्षा करना और दुश्मन देश द्वारा किये गए हमले को वायु में ही रोक कर नष्ट करना होता है, इसीलिए छात्रों को इंडियन एयर फ़ोर्स के लिए तैयार किया जाता है, जिससे युद्ध होने पर वह दुश्मनों का सामना कर सके और अपने देश की सुरक्षा कर सके, भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: भारतीय तट रक्षक कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी को 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा विज्ञान और गणित विषय के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए |

प्रवेश की प्रक्रिया

12वीं के बाद भारतीय वायुसेना में जाने के लिए विज्ञान के छात्रों को एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा में भाग लेना होता है, एनडीए में जल, थल और वायु सेना के कैडेटों का एक साथ प्रशिक्षण दिया जाता है, एनडीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को एनडीए की प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है, इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 19 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |

एनडीए की लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार में चयन के पश्चात अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है, वायु सेना अन्‍य सेनाओं की तुलना में अभ्यर्थी के शारीरिक और चिकित्‍सा विनिर्देशों में अधिक मांग करती है, अभ्यर्थी का चयन होने पर एनडीए में 3 साल के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा होने के पश्चात वायु सेना कैडेट्स को वायु सेना अकादमी, हैदराबाद भेजा जाता है,जहाँ उनकी ट्रेनिंग एक साल तक चलती है, प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात, अभ्यर्थी को भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक  

पाठ्यक्रम

गणित

निर्धारक, त्रिकोणमिति और बीजगणित, मैट्रिक्स, दो और तीन आयामों के विश्लेषणात्मक ज्यामिति, अंतर कैलकुस, इंटीग्रल कलन और अंतर समीकरण, वेक्टर बीजगणित, सांख्यिकी और प्रोबैबिलिटी।

सामान्य योग्यता परीक्षण पाठ्यक्रम

अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भूगोल, वर्तमान कार्यक्रम) |

ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ?

भारतीय वायुसेना के प्रमुख पद

भारतीय वायुसेना के प्रमुख पद इस प्रकार है, एयर चीफ मार्शल भारतीय वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोच्च अधिकारी होता है |

रैंक कमीशन प्राप्त अधिकारी
1 एयर चीफ मार्शल |
2 एयर मार्शल |
3 एयर वाईस मार्शल |
4 एयर कमोडोर |
5 ग्रुप कैप्टन |
6 विंग कमांडर |
7 दस्ते का नेता |
8 फ्लाईट लेफ्टिनेंट (एविएशन का कप्तान) |
9 फ्लाइंग अफ़सर |
10 पाइलट अफ़सर |
रैंक जूनियर कमीशंड अधिकारी
1 मास्टर वारंट आफिसर |
2 वारंट अधिकारी |
3 जूनियर वारंट आफिसर |
रैंक गैर कमीशंड अधिकारी
1 हवलदार(सार्जेंट) |
2 शारीरिक(शारीरिक) |
3 प्रमुख एयरक्राफ्टसमैन |
4 विमानक |

ये भी पढ़े: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

वेतन 

भारतीय वायुसेना में वेतन पद के अनुसार अलग- अलग होता है, समूह एक्स, वाई के लिए निर्धारित वेतन 11,400-43,940 रूपये प्रति माह है |

यहाँ पर हमनें आपको भारतीय वायु सेना ज्वाइन करनें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े:  सब इंस्पेक्टर कैसे बने

ये भी पढ़े:  पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ये भी पढ़े: NCC क्या है, कैसे ज्वाइन करे