NDA EXAM में पहली बार में ही कैसे पाए सफलता
प्रत्येक छात्र अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करता है, और वह उसी प्रकार से उसकी तैयारी करता है, यदि आप सेना में एक अधिकारी के रूप में चयनित होना चाहते है, और अपने देश की सेवा करना चाहते है, तो आपके लिए एनडीए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है, एनडीए की परीक्षा का आयोजन यूपीएससी के द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करने की आवश्यकता होती है, NDA EXAM में पहली बार में ही कैसे पाए सफलता ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए
एनडीए परीक्षा क्या है
एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है, यह भारतीय जल, थल, वायु सेना की संयुक्त अकादमी है, इसमें चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद साक्षात्कार में सम्मिलित होना होता है, इस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा किया जाता है, यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है |
इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखो छात्र सम्मिलित होते है, परन्तु इन छात्रों में कुछ ही छात्र सफल हो पाते है, जिनकी संख्या बहुत ही कम होती है, यदि आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से करेंगे, तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जाता है, इसलिए छात्रों को केवल उन्ही प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए, जो उनको पूरी तरह से आते हो, इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको पाठ्यक्रम के अनुसार एक योजना बनानी होगी, जिसकी सहायता से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है |
NDA परीक्षा का प्रारूप
यूपीएससी एनडीए का परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार हैं-
1.एनडीए की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी |
2.परीक्षा दो सत्रों- सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी |
3.प्रश्न का प्रकार- प्रश्न पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किये जायेंगे |
4.प्रत्येक प्रश्न पत्र हल करनें की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट होगी ।
5.परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी, प्रथम पेपर गणित का होगा बल्कि द्वितीय पेपर परीक्षार्थियों की सामान्य क्षमता का परीक्षण पर आधारित होगा |
6.भाषा- प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा |
विषय | पेपर कोड | समय | अंक |
गणित | 01 | 2.30 घंटे | 300 |
सामान्य योग्यता परीक्षा | 02 | 2.30 घंटे | 600 |
योग | 900 | ||
एस एस बी / साक्षात्कार | 900 | ||
कुल योग | 1800 |
ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे
गणित
इस खंड में आपसे इंटीग्रल कैलकुलस एंड डिफरेंशियल इक्वेशंस,ट्राइग्नॉमेट्री, एनालिटिकल ज्यॉमेट्री ऑफ टू एंड थ्री डाइमेंशन, अलजेब्रा, मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेन्ट्स, वेक्टर, अलजेब्रा, स्टेटिस्टिक्स एंड प्रॉबिबिलिटी, डिफरेंशियल कैलकुलस इन सभी से प्रश्न पूछे जाते है, इस भाग में प्रश्नों का मानक बारवीं की परीक्षा पर आधारित होता है, इस परीक्षा में प्रश्नों को थोडा जटिल बनाया जाता है, जिससे प्रश्न एक बार में समझ में न आ पाए, इसलिए इस परीक्षा के लिए अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होती है, यदि आपको इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने है, तो आपको इन प्रश्नों का अभ्यास अधिक करना पड़ेगा |
सामान्य ज्ञान
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत सेना से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, इसके साथ ही अंग्रेजी के प्रश्न भी पूछे जाते है, अंग्रेजी के अन्तर्गत वोकेबलरी, कॉम्प्रिहेंशन एंड कोहेंशन इन एक्सटेंडेड टेक्स्ट, यूज ऑफ वर्ड को पूछा जाता है, आपको इस प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करना होगा, आप एक दैनिक समाचार पत्र का अध्ययन करे, उसमें आप इकॉनमिक्स, साइंस, पॉलिटिक्स की न्यूज जरूर पढ़ें, अधिकतर कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न इन्हीं टॉपिक्स से पूछे जाते है, जंबल, ऑडरिंग ऑफ वर्ड के सवाल रीजनिंग की तरह होते है, इनको हल करने के लिए आपको अपने कॉमनसेंस व बेसिक नॉलेज का प्रयोग करना होगा, इसमें कुछ प्रश्न बिलकुल ही नियम पर आधारित होते है, इसलिए ग्रामर में अधिक ध्यान देना चाहिए, जिससे यह प्रश्न छूट न पाए |
जनरल अवेयरनेस
इस खंड में करंट अफेयर्स और ह्यूमैनिटीज व फिजिक्स, केमिस्ट्री, जनरल साइंस, सोशल स्टडीज, जियॉग्रफी,करेंट अफेयर्स, पॉलिटी, इकॉनमिक्स, हिस्ट्री, जियॉलजी, जनरल साइंस से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |
पॉलिटिक्स
इसमें आप से भारतीय राजनैतिक इतिहास, इनसे जुड़े संस्थान, मॉर्डन पॉलिटिक्स इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते है, आप इसका अध्ययन एनसीईआरटी की किताबों का प्रयोग कर के कर सकते है, इन पुस्तकों के माध्यम से आप अपनी तैयारी आसानी से कर सकते है |
भूगोल
भूगोल को हमेशा मैप के माध्यम से पढ़ना चाहिए, मैप के माध्यम से पढ़ने पर आपको हर एक स्थिति के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी, आपको कौन सा द्वीप कहां स्थित है ? और देशों की स्थिति का सही से पता चल जायेगा, आप मैप से सागर, बंदरगाह, सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |
ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक
विज्ञान
इसमें आप वैज्ञानिकों के नाम के नियम का अध्ययन अवश्य करना चाहिए, इसके अतिरिक्त आप केमिस्ट्री में रिएक्शन, तत्वों के गुण, एसिड, बेस एंड सॉल्ट, एटॉमिक स्ट्रक्चर, मॉलीकुलर वेट्स, कॉर्बन के प्रकार, फिजिक्स व केमिस्ट्री अप्लाइड विषयों की श्रेणी का सही से अध्ययन अवश्य करे |
करंट अफेयर्स
इसके लिए आप एक मासिक पत्रिका का प्रयोग कर सकते है, आप इंटरनेट के माध्यम से इसकी तैयारी अच्छे से कर सकते है, आपको पिछले छ: महीनें के करंट अफेयर्स की तैयारी करनी होगी, जिसमें लगभग सभी प्रश्न आ जायेंगे |
आवेदन प्रक्रिया
1.आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर क्लिक करना होगा |
2.अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा, होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें |
3.लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |
4.अब आप परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी को सही से भरे |
5.आवेदन पत्र भरनें के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें ।
परीक्षा केंद्र से सम्बंधित जानकारी
मुंबई, नागपुर, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, बेंगलुरू, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर,रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम आदि स्थानों पर मुख्य रूप से परीक्षा केंद्र बनाये जाते है ।
यहाँ पर हमनें आपको NDA EXAM में पहली बार में सफलता प्राप्त करनें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: भारतीय तट रक्षक कैसे बने