आईटीआई के बाद करियर विकल्प, डिप्लोमा | अप्रेंटिस | जॉब

आईटीआई के बाद करियर विकल्प 

आईटीआई कोर्स करनें के पश्चात सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में प्रशिक्षित लोगों की काफी मांग रहती है । इंडियन आर्मी, इनलैंड वाटरवेस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, NRHM नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एन.आर.एच.एम.), रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनोमिक सर्विस (राइट्स) लिमिटेड आदि में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है ? भारत के किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण प्राप्त करनें के बाद क्या करना चाहिए ? आईटीआई के बाद हमारे लिए किस प्रकार के करियर विकल्प उपलब्ध होते है, इसके बारें में आपको विस्तार से बता रहे है |

 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ITI Course कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईटीआई से किए जाने वाले ट्रेड या कोर्स

आर्किटेक्चरल असिस्टेंट इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
बेसिक कॉस्मेटोलोजी फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
कमर्शियल आर्ट फिटर
कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेन्टेंनेंस फूड एंड वेवरेज सर्विस असिस्टेंट
कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट फूड प्रोडक्शन
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर जनरल कारपेंटर
डिजिटल फोटोग्राफर हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर
ड्रेस मेकिंग इन्फॉरमेशन एंड कम्यूनियकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस
इलेक्ट्रिशियन इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक
इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन पलम्बर
मैकेनिस्ट रेफरीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग सिलाई टेक्नोलॉजी
मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर स्टेनोग्राफर एंड सेक्रिटेरियल असिस्टेंट
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग
मैकेनिक डीज़ल टूल एंड डाई मेकर
मैकेनिक मोटरसाइकिल वेल्डर

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

आईटीआई (ITI)के बाद करियर विकल्प क्या है 

आईटीआई ITI करने के बाद आप अपनी पसंद अनुसार अपने करियर का चुनाव कर सकते है –

आईटीआई के बाद अप्रेंटिस

किसी भी ट्रेड से आईटीआई कोर्स करनें के पश्चात आपको सबसे पहले अपने ट्रेड से सम्बंधित अप्रेंटिसशिप करनी चाहिए,जिसे आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रो में कर सकते है | अप्रेंटिस आरंभ करते ही आपको पारिश्रमिक के रूप में वेतन मिलना आरंभ हो जाता है |  अप्रेंटिस करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रो में नौकरी के अवसर प्राप्त होते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

आईटीआई के बाद नौकरी (jOBs)

आईटीआई कोर्स करने के पश्चात आप अपनी इच्छा के अनुसार जॉब कर सकते है | आईटीआई करने के बाद आपके पास जॉब की कोई कमी नहीं होती है | आईटीआई कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी जैसे- रेलवे, आर्मी तथा बैंकिंग आदि में की तैयारी कर सकते है |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

आईटीआई के बाद डिप्लोमा (Diploma) कोर्स

आईटीआई कोर्स कम्पलीट करने के बाद यदि आप और आगे की पढ़ाई करना चाहते है, तो आप आईटीआई के और भी कोर्सेज कर सकते है । आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं, यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है | कई युनिवर्सिटी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड पूरा करनें के बाद पॉलिटेक्निक में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर सकते है |  आईटीआई कोर्स के बाद आप कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते है |

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

आईटीआई के बाद स्वयं का व्यवसाय (Business)

आईटीआई कोर्स करनें के बाद नौकरी करना आवश्यक नही है, क्योंकि आप स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है, परन्तु इसके लिए आपको अधिक धन की आवश्यकता होगी, जिसके लिए आपको बैंक से ऋण लेना पड़ सकता है |  स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने से पहले दो से तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है |

यहाँ पर हमनें आईटीआई कोर्स करनें के बाद विकल्प के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें 

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये