ITI Course कैसे करे 

आईटीआई कोर्स ( ITI Course ) क्या है

दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात, लगभग सभी छात्रों के मन में करियर से सम्बन्धित अनेक प्रश्न उत्पन्न होते है, कि अपने करियर को बेहतर कैसे बनाये ? प्रत्येक छात्र जल्द से जल्द कोई डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके एक अच्छी सी जॉब प्राप्त करना चाहता  है, इसके लिए वह दसवीं के बाद साइंस, कामर्स या आर्ट विषय का चयन करते है, और उसी निर्धारित क्षेत्र में अपना करियर बनाते  है, परन्तु यह सभी छात्रों के लिए संभव नहीं होता |

ऐसे छात्रों के लिए आईटीआई करियर के रूप में बेहतर विकल्प है, क्योंकि आईटीआई कोर्स करनें के बाद जाब मिलनें की संभावना निश्चित होती है, यदि आप आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईटीआई क्या है

आईटीआई का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, जो भारत सरकार के ‘श्रम एवं नियोजन मंत्रालय’ द्वारा संचालित होता है। इस संस्थान में छात्रों को इंडस्ट्री में काम करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आईटीआई में आठवीं और दसवीं कक्षा के बाद प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। इसके तहत, छात्रों के लिए विभिन्न कोर्स का विकल्प है, जो उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं। आईटीआई में प्रवेश के लिए अधिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। यहां एक वर्षीय, दो वर्षीय, और तीन वर्षीय पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

आईटीआई में प्रवेश हेतु आयु सीमा

आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आवेदक की आयु सीमा 14 से 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है ।

आईटीआई में कोर्स से सम्बंधित जानकारी

ITI में लगभग 100 से अधिक पाठ्यक्रम होते हैं, जिन्हें दो भागों में विभाजित किया गया है – पहला टेक्निकल यानी इंजीनियरिंग व्यापार और दूसरा नॉन-टेक्निकल (नॉन-इंजीनियरिंग व्यापार)। ITI में कुछ पाठ्यक्रम ऐसे होते हैं जो छात्रों में काफी लोकप्रिय होते हैं, जैसे –

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

कॉल  सेंटर  असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन फिटर
कॉर्पोरेट  हाउस  कीपिंग इलेक्ट्रॉनिक्स  मैकेनिक मशीनिस्ट
डाटा  एंट्री  ऑपरेटर इंस्ट्रूमेंट  मैकेनिक पेंटर  (जनरल )
डोमेस्टिक  हाउस  कीपिंग मशीनिस्ट  ग्राइंडर टर्नर
फ्रंट  ऑफिस  असिस्टेंट मैकेनिक  मोटर  व्हीकल वायरमैन
इवेंट  मैनेजमेंट  असिस्टेंट रेडियो एंड  टीवी  मैकेनिक ऑटोमोबाइल
ऑफिस  मशीन  ऑपरेटर रेफ्रिजरेशन,एयर  कंडीशनर इलेक्ट्रिकल
टूरिस्ट  गाइड इलेक्ट्रॉनिक  सिस्टम  मेंटेनेंस इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजी

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार 

आईटीआई में एडमिशन 

आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करनें के लिए आवेदक को कम  से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है, हालाँकि कुछ आईटीआई संस्थान हैं, जो आठवीं पास लोगों को भी प्रवेश देते हैं |

आईटीआई में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा पास करना जरूरी होता है। परीक्षा में सफल छात्रों की मेरिट सूची तैयार की जाती है, और इस मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलता है। अगर किसी को सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल रहा है, तो वे निजी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई की फीस

जो छात्र आईटीआई की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है, उन्हें सरकारी कॉलेज मिलता है, जहाँ छात्रों को फ़ीस के रूप में लगभग पांच हजार रुपये देना होता है, जिन छात्रों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता, वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, जहाँ उन्हें दस से तीस हजार तक फ़ीस जमा करनी होती है |

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

सैलरी

आईटीआई करनें के बाद आवेदक को 5 से 10 हजार की नौकरी आसानी से से मिल जाती है, क्योंकि आईटीआई करनें वाले व्यक्ति को प्रेक्टिकल ज्ञान अधिक होता है, इसके पश्चात अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती रहती है |

यहाँ आपको हमनें आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करनें  के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: SSC परीक्षा क्या है

ये भी पढ़े: कैसे करे (How To Do it in Hindi)