फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें 

फैशन डिज़ाइनर में करियर कैसे बनाये 

प्राचीन समय से ही लोग सुन्दर दिखना चाहते है, इस सुंदरता को बढ़ानें में कपड़ो की भूमिका अहम् होती है, इसलिए महिला हो या पुरुष दोनों का आकर्षण बिंदु नई डिज़ाइन के कपड़े रहे हैं, इस क्षेत्र में बढ़ते स्कोप के कारण युवा वर्ग अपना करियर फैशन डिज़ाइनर के क्षेत्र में बनाना चाहते है, यदि आप भी इस क्षेत्र में फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनायें

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह भी पढ़े: मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

फैशन डिज़ाइनर में होने वाले कार्य

फैशन डिजायन में  सांस्कृतिक प्रभाव को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, यह स्थान और समय के अनुसार परिवर्तनशील, इसमे प्रति दिन बाजार में नई डिज़ाइन को प्रदर्शित किया जाता है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है | फैशन डिजाइनर में महिला और पुरुष दोनों के कपड़े और अन्य आकर्षण बढानें वाली वस्तुए जैसे कंगन, हार, पैंट शर्ट, लैगी, कुर्ती, कोट पैंट, जूते या जूती के नए डिजाइन बनानें  होते है, फैशन डिजाइनर कपड़ों को डिजाइन करते है, उसके बाद कंपनी को यदि वह डिज़ाइन अच्छी लगती है, तो उसका प्रोडक्शन शुरू करवा देती है, प्रोडक्शन का कार्य समाप्त होनें के बाद वह तैयार मॉल को बाजार में बेचनें के लिए भेजती है,  जिससे उसको लाभ होता है |

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

फैशन डिजायन के लिए योग्यता

अभ्यर्थी को पचास प्रतिशत अंको के साथ बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

डिग्री या डिप्लोमा

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में यदि आप डिप्लोमा करेंगे, तो उसकी अवधि एक से दो वर्ष की होती है, इस क्षेत्र में यदि आप डिग्री प्राप्त करना चाहते है, तो उसकी अवधि चार वर्ष की होती है, इस कोर्स में वस्त्र, फैशन और डिजाइन के विषय में आधुनिक जानकारी प्रदान की जाती है, इस कोर्स के माध्यम से आपके अंदर प्रबंधन के कौशल का विकास किया जाता है |

यह भी पढ़े: स्नो एक्सपर्ट में कॅरियर कैसे बनाये

फैशन डिजायन के लिए प्रमुख संस्थान

फैशन डिजायन के अच्छे संस्थानों में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है |

  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • एमिटी  स्कूल  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी, नॉएडा
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • सिम्बायोसिस  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  डिज़ाइन , पुणे
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु

ये भी पढ़े: साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये 

  • पर्ल  अकादमी , दिल्ली
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , चेन्नई
  • पर्ल अकादमी , जयपुर
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी,पटना
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
  • निफ्ट -टिया  कॉलेज  ऑफ़  निटवियर  फैशन , दिल्ली

यह भी पढ़े: विज्ञापन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

जॉब 

  • अरविंद मिल्स
  • भारती वेलमार्ट
  • केरियन
  • डिज़ाइन एन डेकोर
  • फैबिंदिया
  • कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
  • पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड
  • श्री भरत इंटरनेशनल
  • टाटा इंटरनेशनल
  • विशाल मेगा

ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

फैशन डिजायनर के बाद प्राप्त पद

  • फैशन  डिज़ाइनर
  • फैशन  कोऑर्डिनेटर्स
  • फैशन  जर्नलिस्ट
  • मॉडलिंग
  • फैशन  फोटोग्राफी
  • टेक्सटाइल  डिज़ाइनर या  फैब्रिक  डिज़ाइनर
  • फैशन  स्टाइलिस्ट

यह भी पढ़े: प्लांट पैथोलॉजी में करियर कैसे बनाये

फीस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सभी संस्थाओं में फीस अलग-अलग होती है, इस कोर्स की न्यूनतम फीस 21,000 हजार रूपये और अधिकतम 6,79,000 तक होती है, कुछ प्रमुख संस्थानों की फीस इस प्रकार है |

  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , दिल्ली  में फीस 195,500 है
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , मुंबई  में फीस 6,85,000 है
  • निफ्ट -टीईए  कॉलेज  ऑफ़  निटवियर  फैशन , दिल्ली  में फीस 6,79,000 है
  • पर्ल  अकादमी , दिल्ली  में फीस 2.5 लाख से 3.5 लाख पर सेमेस्टर है

यहाँ पर हमनें आपको फैशन डिज़ाइनर बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे