वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है। आज के समय में अधिकतर कार्य कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से किया जाता है, इसी कारण से आप कहीं पर भी जॉब के लिए अप्लाई करते है, तो आपसे कंप्यूटर की जानकारी के बारे में पूछा जाता है, यदि आपको कंप्यूटर की जानकारी होती है, तो दूसरा प्रश्न आप से टाइपिंग स्पीड के बारे में पूछा जाता है, क्योंकि आपको जानकारी के साथ तेजी से कार्य करना आना चाहिए।
आप कंप्यूटर में तेजी से वर्क तभी कर सकते है, जब आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होगी। कई सरकारी नौकरियों में चयन से पहले अभ्यर्थियों का टाइपिंग स्पीड टेस्ट भी लिया जाता है। इसलिए यदि आपको प्राइवेट या सरकारी विभागों में अच्छी जॉब प्राप्त करनी है, तो आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी अनिवार्य है।
यदि आप भी अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कुछ ही दिनों के अभ्यास से अपनी टाइपिंग स्पीड बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: हिंदी में टाइप कैसे करे
टाइपिंग आना क्यों जरूरी है?
कंप्यूटर टाइपिंग में स्पीड बढ़ाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है, क्योंकि नौकरी देने से पूर्व सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है। इस टेस्ट की एक निर्धारित समय अवधि होती है, इस समय अवधि के अंदर आपको कम से कम गलतियां करते हुए टाइपिंग करनी होती है, यदि आपकी टाइपिंग में अधिक गलती होती है या आप धीमे टाइपिंग करते है, तो आपको जॉब से वंचित भी किया जा सकता है।
एक अच्छा टाइपिस्ट उसे ही माना जाता है जिसे कीबोर्ड पर देखने की आवश्यकता न हो, यानि जो सिर्फ कंप्यूटर स्क्रीन पर देखकर टाइप कर सके वह व्यक्ति एक अच्छा टाइपिस्ट होता है। प्राइवेट क्षेत्रों में अधिकांश अंग्रेजी टाइपिंग की डिमांड अधिक होती है। लेकिन सरकारी विभागों जैसे – स्वायत्त शासन विभाग, सूचना व तकनीकी विभाग, न्यायालय, या कोई भी सरकारी विभागों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी की टाइपिंग भी आनी चाहिए क्योंकि सरकार का अधिकतर कार्य हिंदी में होता है।
टाइपिंग का अभ्यास कैसे करें?
- अंग्रेजी की टाइपिंग की शुरुआत करने के लिए आपको की बोर्ड पर ऍफ़ (F) और जे(J) के बटन को ध्यान से देखना होगा। ये वो बटन जहाँ पर आपको दो उभरी हुई लाइन देखने को मिलेगी, जब भी आप की बोर्ड पर अपनी अंगुली रखेंगे, तो आपको यह पता चल जायेगा की मेरी अंगुली किस पर रखी हुई है।
- आपको सबसे पहले अपनी उंगलिया मिडिल रो(Middle Row) पर जमानी होती है। बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली ए(A) पर होती है। उसके बाद वाली उंगली एस(S) पर और उसके बाद डी(D) पर तथा उसके बाद एफ(F) पर जिस पर एक उभरी हुई लाइन होती है।
- दाएं हाथ की छोटी उंगली ; पर, उसके बाद एल(L), तथा उसके बाद वाली के(K) तथा उसके बाद वाली जे(J) पर होती है, जिस पर एक उभरी हुई लाइन होती है।
- आपको सबसे पहले मिडिल रो(Middle Row) का ही अभ्यास करना है। मिडिल रोल(Middle Row) में बाएं से A,S,D,F,G तथा दाएं से ; L, K,J, H पर हाथ बैठाना है।
- मिडिल रो(Middle Row) का अभ्यास करने के बाद आपको अपर रो(Upper Row) का अभ्यास करना है। अपर रो(Upper Row) में बाईं तरफ से Q,W,E,R,T बाएं हाथ की उंगलियों द्वारा टाइप किए जाएंगे। वहीं P,O,I,U,Y दाएं हाथ की उंगलियों द्वारा टाइप किए जाएंगे। लेकिन ध्यान रहे कि आपको की उंगलिया केवल मिडिल रो(Middle Row) पर ही स्थित रखनी है।
- इसके बाद आपको सबसे निचली यानि लोअर रो(Lower Row) का अभ्यास करना है। इसमें बाएं हाथ कि उंगलियों द्वारा बाएं से क्रमशः Z,X,C,V,B टाइप किए जाएंगे। वहीं दाएं हाथ की उंगलियों द्वारा दाईं ओर से क्रमशः ?,>,<,M,N टाइप किए जाएंगे। ध्यान रहे कि आपको की उंगलिया केवल मिडिल रो पर ही स्थित रखनी है।
- कीबोर्ड पर हाथ सेट होने के बाद आपको प्रति दिन न्यूनतम दो घंटे अभ्यास करना होगा। आप दो घंटे के अभ्यास के बाद 30 मिनट का ब्रेक भी ले सकते है, इसके बाद आप पुनः अभ्यास शुरू कर सकते है। आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, आप की स्पीड में उसी के अनुरूप सुधार होता जाएगा।
हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग के महत्वपूर्ण टिप्स
- हिंदी टाइपिंग टेस्ट में सफल होने के लिये स्पीड प्रमुख है, परन्तु यह स्पीड एक दिन में नहीं आती है, इसके लिए आपको प्रति दिन अभ्यास करने की आवश्यकता है। हिंदी टाइपिंग अंग्रेजी टाइपिंग से अधिक कठिन होती है और गलतियां भी अधिक होती है।
- आप चाहे हिंदी टाइपिंग करे या अंग्रेजी टाइपिंग करे, आप शुरुआत में गलती न करने का अभ्यास करें इस समय आपकी स्पीड कम होगी परन्तु इससे आप सही टाइप करना सीख जायेंगे।
- जब आप सही से टाइप करना सीख जाये इसके बाद आपको अपनी स्पीड बढ़ानी होती है। यह स्पीड बढ़ाने के लिए आपको 3 से 6 महीने का समय लग सकता है, यदि आप अभ्यास कम करेंगे तो आपको अधिक समय भी लग सकता है, इसलिए आपको न्यूनतम दो घंटे अभ्यास करना चाहिए।
- स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर कई प्रकार के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, आप उनकी सहायता से अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं।
- आप चाहे तो ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट देख कर अपनी स्पीड की जाँच कर सकते हैं।जाँच करने के उपरांत आप प्रतिदिन अपनी कमी को सही करने का प्रयास करें।
- हिंदी में आपको कई मात्राओं का प्रयोग करना पड़ता है, इसके लिए आपको हिंदी भाषा पर अच्छी कमांड करनी होगी। यदि आपकी भाषा पर पकड़ नहीं होगी तो आप अशुद्ध शब्द या वाक्य लिखेंगे जो आपकी प्रतिभा पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
- साथ ही हिंदी टाइपिंग में आपको कुछ कोड भी याद करने होते हैं क्योंकि इन कोड की सहायता से आप कई मात्राएं लगा सकते हैं। अंग्रेजी की बोर्ड पर हिंदी टाइपिंग सीखना एक चुनौती पूर्ण कार्य है और इसमें अंग्रेजी टाइपिंग की अपेक्षा अधिक समय लगता है।
- आप यदि अंग्रेजी में टाइपिंग करते है, तो यह आप जल्दी सीख जायेंगे परन्तु आपको स्पेलिंग के बारे सही जानकारी होनी चाहिए अन्यथा टाइपिंग में आप की गलती बढ़ने की संभावना अधिक है।
- टाइपिंग में स्पीड के साथ एक्यूरेसी यानि सटीकता लाना अत्यंत चुनौती पूर्ण कार्य होता है, परीक्षाओं में टाइपिंग टेस्ट में कीबोर्ड के बैक स्पेस बटन को डिसेबल कर दिया जाता है, जिससे आप अपनी गलती में सुधार नहीं कर सकते है।
- आपको बैक स्पेस का कम प्रयोग करना होगा। जब आपकी स्पीड थोड़ी तेज हो जाये तो आपको अपने कीबोर्ड के बैक स्पेस के बटन को निकाल देना चाहिए या फिर उसको डिसेबल कर देना चाहिए, यदि आप इस प्रकार से अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आप एक्यूरेसी सही ला सकते हैं और अच्छी जॉब पा सकते हैं।
ऑनलाइन टाइपिंग सीखने के लिए अच्छी वेबसाइट्स
यहां हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग सीख सकते हैं और अपनी स्पीड भी बढ़ा सकते हैं
1.Typingtest.com
http://www.typingtest.com/
यह टाइपिंग सीखाने वाली सबसे अच्छी वेबसाइट के रूप में जानी जाती है, आप जैसे इस वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे, सबसे पहले एक मिनट का टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है, इससे यह जानकारी हो जाती है, कि आपकी स्पीड कैसे बढ़ानी है ? इसके बाद आपसे प्रैक्टिस कराई जाती है
2.10Fastfingrs.com
http://10.51.82.56:8090/httpclient.html?u=http://10fastfingers.com/
इस वेबसाइट पर आप अपनी टाइपिंग स्पीड की जाँच कर सकते है, इस वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है, आप इस पर अच्छी तरह से अपनी स्पीड बढ़ा सकते है | स्पीड बढ़ने के बाद यदि आप रजिस्ट्रेशन कराते है, तो आपको दूसरे प्रतियोगी के साथ प्रतियोगिता करने का अवसर प्रदान किया जाता है |
यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
3. Typing Club.com
यह अंग्रेजी टाइपिंग सीखने के लिए बेहतरीन वेबसाइट है। यदि आप टाइपिंग में बिल्कुल नए हैं तो यहां आपको शुरूआत से टाइपिंग किस तरह करनी है यह सीखाया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह काफी आसान है क्योंकि इसमें आपको विडियो ट्यूटोरियल से माध्यम से भी सीखाया जाता है। साथ ही कीबोर्ड की सभी रो (Row) की प्रैक्टिस करवाई जाती है। आप यहां प्रैक्टिस सेट से भी अभ्यास कर सकते हैं।
4. Typing.com
यह भी एक यूज़र फ्रैंडली वेबसाइट है। इसमें सबसे पहले आपको साइन-अप करना होता है। इसके बाद आप अपने अनुसार यहां लेवल चुन सकते हैं। जैसे यदि आप बिल्कुल नये हैं और आपको जरा भी टाइपिंग नहीं आती है तो आप शुरूआत से प्रैक्टिस कर सकते हैं। वहीं यदि आपको टाइपिंग का थोड़ा ज्ञान है तो आप सरल शब्दों के द्वारा अभ्यास कर सकते हैं। यदि आपको पूरी टाइपिंग आती है तो अभ्यास के लिए आप कठिन प्रैक्टिस सेट चुन सकते हैं। जिसमें आपको कई चिन्हों और संख्याओं का प्रयोग करते हुए अभ्यास करना है
5. Learn Typing
यह वेबसाइट भी काफी पॉपुलर है। इस वेबसाइट के खुलते ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देते हैं पहला है – Beginner और दूसरा है – .Advanced यानि यदि आप टाइपिंग के क्षेत्र में नये हैं तो आपको पहला ऑप्शन चुनना है। इसमें आपको टाइपिंग शुरूआत से सिखाई जाएगी और आपको अपनी उंगलियां कहां रखनी है ये भी बहुत अच्छे और सरल तरीके से समझाया जाएगा। वहीं यदि आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो अभ्यास के लिए कई Lessons उपलब्ध हो जाएंगे। इन Lessons का भी अलग-अलग लेवल है जहां आप Easy लेवल से लेकर Hard लेवल तक प्रैक्टिस कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका लेवल Hard होता जाएगा आपकी Typing Skills बेहतर होती जाएगी।
6. India Typing
https://indiatyping.com/index.php/typing-tutor/hindi-typing-tutor-krutidev
यदि आप हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए सर्वोत्तम वेबसाइट है। हिंदी में टाइपिंग सीखने के मामले में यह वेबसाइट अव्वल है। यहां आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों की टाइपिंग सीखाई जाती है। हिंदी टाइपिंग सीखने वालों के बीच यह काफी पॉपुलर है। यहां आप शुरूआत से हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं। वेबसाइट की मदद से आप अंग्रेजी की बोर्ड पर हिंदी की टाइपिंग बड़ी आसानी से कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए अभ्यास की जरूरत होती है। अंग्रेजी की बोर्ड पर हिंदी के वर्णों को याद करना कठिन कार्य है लेकिन इस वेबसाइट के माध्यम से आप इसे कुछ ही दिनों में सीख सकते हैं। इसके बाद आप यहां हिंदी टाइपिंग के प्रैक्टिस सेट्स की सहायता से अभ्यास कर सकते हैं।
7. Typeracer
यदि आपको टाइपिंग आती है और आप सिर्फ अपनी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाना चाहते हैं तो। Typeracer आपके लिए बेहतरीन वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको विश्व के सबसे तेज टाइपिस्टों के साथ मुकाबला करने का भी मौका मिलता है। यह वेबसाइट एक गेम की भांति कार्य करती है। जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करते हैं और ‘Start New Race’ का विकल्प चुनते हैं तो कुछ ही सैकंड में आपके साथ 4 और टाइपिस्ट भी जुड़ जाते हैं। इसके 10 सैकंड बाद रेस शुरू होती है और आपको एक पैराग्राफ टाइप करना होता है। जो सबसे कम समय में पैराग्राफ टाइप करता है वह विजेता घोषित हो जाता है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी स्पीड बहुत तेज कर सकते हैं। क्योंकि यहां प्रतियोगिता के रूप में आप अपने टाइपिंग कौशल को और अधिक निखार सकते हैं।
8. TypingGamesZone
यदि आप एक मनोरंजक तरीके से अपने कौशल और स्पीड में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो यह एक शानदार वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको कई तरह के टाइपिंग गेम्स मिलते हैं आप अपनी पसंद का गेम चुनकर वह खेल सकते हैं और अपनी स्पीड और एक्यूरेसी को बढ़ा सकते हैं। ये गेम्स आपकी टाइपिंग की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं साथ ही यह टाइपिंग के कौशल को निखारने का एक रोचक तरीका भी है। लेकिन यह गेम्स उन्हीं के लिए होते हैं जिन्हें टाइपिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान होता है। यदि आपको टाइपिंग नहीं आती है तो पहले आपको टाइपिंग की समझ लेना जरूरी है जो कि आप ऊपर दी गई वेबसाइट्स की सहायता से सीख सकते हैं।