एचटीएमएल की जानकारी (Information About HTML)
इंटरनेट के क्षेत्र में एचटीएमएल शब्द कई बार सुनने को मिलता है| इसका प्रयोग वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है| कई वेबपेज मिलकर ही एक वेबसाइट बनाती है, जिसके द्वारा आज हम इनफार्मेशन देखते है| इसे इंटरनेट का आधार माना जा सकता है | वास्तव में HTML (एचटीएमएल) एक भाषा है, जिसमें कई प्रकार के कोड का यूज किया जाता है| इन कोडो के द्वारा ही प्रत्येक पेज को जोड़ा जाता है, और वेबसाइट का रंग और लुक को एडजस्ट किया जाता है| इस पेज पर HTML (एचटीएमएल) क्या है, एचटीएमएल का फुल फॉर्म, कोड, उपयोग के विषय में जानकारी दी जा रही है |
ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
एचटीएमएल क्या है (HTML Kya Hai)
HTML (एचटीएमएल) एक लैंग्वज है, जिसमें कई प्रकार के कोड का प्रयोग किया जाता है, इन कोड के द्वारा वेब पेज के बटन, लिंक, कलर और विंडो का निर्धारण किया जाता है, इन कोड के द्वारा ही वेब पेज को बनाया जाता है | इन वेबपेज पर कंटेंट के रूप में इनफार्मेशन को इनपुट किया जाता है और जब हम इंटरनेट की सहायता से इस प्रकार की वेबसाइट पर विजिट करते है, तो वहां पर हमे हमारी जरुरत की इनफार्मेशन मिल जाती है, जिसे हम कलेक्ट करते है |
ये भी पढ़े: कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने
एचटीएमएल का फुल फॉर्म (HTML Full Form)
HTML (एचटीएमएल) फुल फॉर्म Hypertext Markup Language (हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज हाइपरटेक्स्ट) है |
ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए क्या करे
एचटीएमएल कोड (HTML Code)
एचटीएमएल लैंग्वेज में कार्य को सम्पादित करने के लिए कई कोड का प्रयोग किया जाता है, इन कोड के अंदर निर्देश दिए जाते है | उन्हीं के फलस्वरूप हमे वेब पेज पर सूचना प्रदर्शित होती है | यहाँ पर HTML (एचटीएमएल) कोड का एक उदाहारण दिया जा रहा है |
ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
Example of HTML Code
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>नाम आपकी वेबसाइट का</title>
</head>
<body>
<header>यहाँ विवरण लिखें</header>
<p>यह एक अनुच्छेद है</p>
<a href=”यहाँ वेबपेज का पथ/URL लिखें”>यहाँ क्लिक करें</a>
</body>
</html>
ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus
उपयोग (Uses)
एचटीएमएल लैंग्वेज का यूज वेबसाइट बनाने में किया जाता है | वेबसाइट की फीचर को आकर्षक और सुन्दर दिखाने के लिए इसके अधिक से अधिक कोड का यूज किया जाता है | वेबसाइट बनने के बाद इंटरनेट की सहायता से इस वेबसाइट को देखा जा सकता है | इस वेबसाइट से आवश्यक जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है |
ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने
यहाँ पर हमनें आपको HTML (एचटीएमएल) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: फ्लोचार्ट (flowchart) क्या है
ये भी पढ़े: हैकर कैसे बने – जाने एथिकल हैकिंग के कोर्स