जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे ?

जीमेल पासवर्ड कैसे रिसेट करे ?

वर्तमान समय में ईमेल का यूज़ लगभग सभी लोग करते है |  इसका प्रयोग फेसबुक चलाने में किया जाता है, इसकी सहायता से आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग साईट पर आईडी बना सकते है | आई डी बनाने के लिए अधिकांश लोग जीमेल का प्रयोग करते है | जीमेल में अकाउंट बनाने के बाद आप के द्वारा कंप्यूटर और मोबाइल में पासवर्ड सेव कर लिया जाता है, जिससे आईडी खोलते समय हमे पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है, इस तरह से पासवर्ड का प्रयोग न करने पर हम उसको भूल जाते है और जब दूसरी किसी डिवाइस में हमे अपना जीमेल अकाउंट खोलना होता है, तो हमे पासवर्ड याद नहीं रहता है, इस समस्या के समाधान के लिए हमको पासवर्ड रिसेट करना पड़ता है, इस पेज पर जीमेल पासवर्ड रिसेट करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?

जीमेल पासवर्ड रिसेट करना

1.सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर को खोलना होगा, ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको gmail.com पर जाना है, यहाँ पर आपको यूजर नाम के ऑप्शन पर अपनी ईमेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

gmail

2.अब आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा, आपको पासवर्ड तो याद नहीं है, तो इसके लिए आपको उसी के नीचे फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करना है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक रिकवरी का ऑप्शन आएगा आप इसे रिकवरी मेल या मोबाइल नंबर की सहायता से कर पाएंगे, जीमेल में जब नया अकाउंट खोला जाता है, उस समय आपसे एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी मांगी जाती है, आपको वही ईमेल आईडी या फोन नंबर डालना होगा |

ईमेल आईडी के माध्यम से पासवर्ड रिसेट करना

1.फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे, एक ईमेल आईडी, दूसरा फोन नंबर आप यदि ईमेल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने वही आईडी शार्ट में दिखाई देगी, उसी के नीचे आपको  वहीं ईमेल आईडी दिखायी देगी जिसका प्रयोग अकाउंट खोलने में किया गया था, वहीं आपको नीचे send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, send करते ही उस मेल आईडी पर एक कोड भेजा जायेगा आपको वही मेल आईडी खोल के वह कोड देखना होगा और वही कोड आगे विकल्प में भरना होगा |

2.कोड डालने के बाद आगे आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का विकल्प होगा, यहां पर आपको नया पासवर्ड डालना होगा, उसी के नीचे फिर वही पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, इसके बाद confirm pasword पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार से आपका नया पासवर्ड सेट हो जायेगा  |

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

मोबाइल नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर

1.यदि आप मोबाइल नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करते है, तो आपके सामने शार्ट में मोबाइल नंबर दिखाई देगा, उसी के नीचे Send Text message के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इसको क्लिक करेंगे, आपके उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक कोड भेजा जायगा, आपको वही कोड आगे ऑप्शन में डालना होगा |

2.कोड डालने के बाद आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जायेगा, यहाँ पर आपको एक नया पासवर्ड डालना होगा, उसी के नीचे आपको फिर से वही पासवर्ड डालना होगा, इसके बाद change Password पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा |

इस प्रकार से आप दोनों तरीकों से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको कैंसिल चेक के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे ?