Zip File और Rar File में पासवर्ड कैसे लगाये

Zip File और Rar File

सभी लोग अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखना चाहते है, इसके लिए वह अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन में पासवर्ड का प्रयोग करते है | जिससे कोई भी हमारी इच्छा के बिना डॉक्यूमेंट को नहीं देख सकता | हमे कई बार किसी दूसरे व्यक्ति को अपने डॉक्यूमेंट या अन्य फाइल को ज़िप फाइल या रार फाइल बना कर भेजना होता है, उस समय हमको फाइल में पासवर्ड लगाने की जानकारी नहीं होती है, जिससे हमारा डाटा लीक होने की सम्भावना रहती है, Zip File और Rar File में पासवर्ड कैसे लगाते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

ज़िप फाइल (Zip File) और रार फाइल (Rar File) में पासवर्ड लगाना

फाइल में आप इस प्रकार से पासवर्ड लगा सकते है |

1.विनरार सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना

सबसे पहले आपको विनरार सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा,  डाउनलोड करने के बाद आपको अपने कम्प्यूटर में इसे इनस्टॉल करना होगा | डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते है | आप इसे विनरार सॉफ्टवेयर डाउनलोड यहां से भी डाउनलोड कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?

2.फाइल्स को सेलेक्ट करना

आपको जिस भी फाइल को ज़िप और रार फाइल में बदलना हो उसको आप सेलेक्ट करे, इसके बाद आपको इन फाइल के ऊपर ही राइट क्लिक दबाना है, अब आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, जिसमे आपको add to archive का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: पीडीएफ (PDF) को Word फाइल में कैसे बनाये

3.Archive Format चुनना

add to archive पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी | आपको यहाँ पर फाइल का नाम देना है, उसी के नीचे आपको Archive Format का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर आप Zip File या Rar File में से किसी एक को चुन सकते है, आप जो भी ऑप्शन चुनेंगे, आपकी फाइल उसी फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी | इसके बाद आपको ok पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: गूगल (Google) में फोटो अपलोड कैसे करे ?

पासवर्ड डालना

नाम और फॉर्मेट सेलेक्ट करने के बाद आपको वहीं पर Set Password पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने Enter password का ऑप्शन आएगा आपको वहां पर अपनी इच्छा के अनुसार पासवर्ड डालना है, इसी के नीचे आपको Re -enter password for verification में आपको वहीँ पासवर्ड फिर से डालना है | अब आपको ok पर क्लिक करना है, इस तरह से आप Zip File और Rar File में पासवर्ड  लगा सकते है |

ये भी पढ़े: Linux operating system कैसे इनस्टॉल करे ?

यहाँ पर हमनें आपको Zip File और Rar File में पासवर्ड के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर से वायरस (Virus) कैसे डिलीट करे ?

ये भी पढ़े: ईमेल (Email) कैसे भेजते है ? जानें पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़े: फेसबुक (Facebook) अकाउंट कैसे बंद करे ?