फेसबुक (Facebook) अकाउंट कैसे बंद करे ?

फेसबुक (Facebook) अकाउंट कैसे डिलीट करे ?

फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है, जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितो के साथ संपर्क रख सकते हैं। फेसबुक के मेंबर बन कर आप आसानी के साथ सामाजिक लाइफ को फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर कर सकते है,और फ्रेंड्स तथा फैमिली के साथ ऑनलाइन कनेक्ट रह सकते है । फेसबुक में मेम्बेर्स की संख्या निरंतर वृद्दि जारी है, परन्तु किसी कारणवश यदि आप अपना अकाउंट बंद करना चाहते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करे ?

फेसबुक अकाउंट बंद करनें हेतु विकल्प  

आप अपना फेसबुक खाता दो विकल्पों के माध्यम से बंद कर सकते है | पहला विकल्प डीएक्टिवेट और दूसरा डिलीट (Delete) यदि  आप अपने खाते को डीएक्टिवेट करते है, कुछ दिनों के लिए आपका फेसबुक आईडी बंद हो जायेगा | जब तक आप फेसबुक में लॉग इन नहीं करेंगे तब तक आपका फेसबुक अकाउंट बंद रहेगा जैसे ही आप कुछ दिनों बाद कभी भी फेसबुक में लॉग इन करते है तो आपका फेसबुक खता दुबारा चालू हो जायेगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देते है, तो हमेशा के लिए आपका फेसबुक अकाउंट बंद हो जायेगा, उसके बाद आप इसे पुनः वापस नहीं ला सकते | फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बाद आपको 14 दिनों का समय मिलता है जिसमे आप अपने फेसबुक खाते को वापस ला सकते है |

फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करे

यदि आप अपनी फेसबुक आईडी कुछ समय के लिए बंद करना चाहते है, तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है, इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है –

 1.फेसबुक खाते के सेटिंग्स(Settings) मे जाए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.जैसे ही सेटिंग्स पे क्लिक करते है उसके बाद आपको सिक्यूरिटी पर क्लिक करे फिर एडिट (Edit) पर  क्लिक करे  इसके बाद डीएक्टिवेट योर अकाउंट (Deactivate your account) पे क्लिक करे |

3.जैसे ही आप डीएक्टिवेट योर अकाउंट पर क्लिक करते है, उसके बाद आपसे आपका फेसबुक खाता का पासवर्ड डालना है और Continue पर क्लिक करे |

4.जैसे ही आप पासवर्ड डालके के कंटिन्यू पर क्लिक करते है उसके बाद फेसबुक वाले आपसे कारण जानना चाहए ही आप फेसबुक क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते है ? तो आपको कोई भी कारण चुन सकते है अथवा आप सबसे पहले वाला चुने (This is temporary)  और उसके बाद दिन चुने कितने दिनों के लिए बंद करना चाहते है इसके बाद आपको डीएक्टिवेट (Deactivate) पर  क्लिक करे |

 

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?

फेसबुक अकाउंट डिलीट करनें की प्रक्रिया

1.अपने फेसबुक आईडी को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक खाते में जाये और हेल्प(Help)  पर क्लिक करे |

 

2.फेसबुक अकाउंट को हमेशा बंद करने के लिए आपको सर्च करना है Delete Account सर्च करना है,  आपके सबसे पहले आप्शन आएगा How do i delete my account पर  क्लिक करे उसके बाद आपको let us know  पर क्लिक करना है या आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधा डिलीट लिंक पर  जा सकते है https://www.facebook.com/help/delete_account.

3.जैसे ही आप Let us know पर क्लिक करते है, उसके बाद फेसबुक डिलीट पेज खुल जायेगा तो आपको Delete My Account  पर क्लिक करे |

4.जैसे ही आप डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक करेगे,  उसके बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड डाले और फिर जो स्क्रीन में लिखा हुआ दिख रहा है उसे टाइप करे बॉक्स के अन्दर फिर ओके(ok) पर क्लिक करे |

नोट- अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है,  उसके बाद आपके दोस्त आपको फेसबुक मे नहीं देख पाएंगे ,फेसबुक से आपका सारा डाटा डिलीट होने में 90 दिनों तक का समय लग सकता है |

यहाँ पर हमनें आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करनें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर अकाउंट कैसे बनाये