गोल्ड लोन (Gold Loan) कैसे लिया जाता है

गोल्ड लोन कैसे प्राप्त करे 

वर्तमान समय में अधिकांश लोगों द्वारा गोल्ड के रूप में निवेश किया जा रहा  है, जब कभी हमें अचानक धन की आवश्यकता होती है, उस समय हम गोल्ड लोन लेकर अपनी धन से सम्बंधित आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है | गोल्ड के माध्यम से हमें ऋण आसानी से प्राप्त हो जाता है | समय- समय पर गोल्ड में निवेश के लिए सरकार या निजी संस्थानों द्वारा योजना चलायी जाती है | भारत में आभूषण पहनने की संस्कृति है, इसलिए लोग इसमें अधिक धन का निवेश करते है | गोल्ड लोन में हमे अपना सोना बैंक या निजी संस्थान के पास रखना पड़ता है, जिसके आधार पर सोने की मूल्य का 70 से 75 प्रतिशत धन प्राप्त किया जा सकता है | गोल्ड लोन (Gold Loan) कैसे लिया जाता है इसके नियम, शर्ते, ब्याज दर स्कीम से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर दे रहे है |

ये भी पढ़े: होम लोन कैसे ले – ब्याज दर, जरूरी कागजात 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Marksheet Loan कैसे मिलता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

गोल्ड लोन क्या है ?

gold loan

जब हमे धन की आवश्यकता होती है, तो हम अपना सोना बैंक अथवा प्राइवेट संस्थान के पास गिरवी रख कर धन प्राप्त कर सकते है, धन पर निर्धारित ब्याज का भुगतान करने पर हम अपने गोल्ड को प्राप्त कर सकते है, इसे गोल्ड लोन कहते है | गोल्ड लोन अन्य लोन की अपेक्षा जल्दी और कम ब्याज पर प्राप्त हो जाता है |

गोल्ड लोन प्राप्त करने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

निवास प्रमाण पत्र के रूप में  

पहचान प्रमाण पत्र के रूप में  

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

हस्ताक्षर के लिए

ब्याज दर स्कीम

गोल्ड लोन लेने से पूर्व आपको इसके ब्याज के विषय में सही से जानकारी कर लेनी चाहिए | गोल्ड लोन पर व्‍यक्तिगत ऋण की तुलना में ब्‍याज दर कम होती है, वर्तमान समय में इसकी ब्याज दर 12 से 13 प्रतिशत के मध्य है |

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

गोल्ड लोन देने वाली प्रमुख कंपनी

बैंक ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस
HDFC गोल्ड लोन 9.6% प्रतिवर्ष 0 से 0.5 फीसदी तक
मुथुट गोल्ड लोन 12% प्रतिवर्ष 0.25 से लेकर 1 फीसदी तक
मणप्पुरम गोल्ड लोन 14% प्रतिवर्ष
ICICI बैंक गोल्ड लोन 10.5% से 16.5% तक लोन ली गई राशि का 1% अमाउंट

ये भी पढ़े: कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या होता है 

नियम व शर्ते

गोल्ड लोन के नियम व शर्ते समय के अनुसार परवर्तित होती रहती है, यदि आप के पास एक लाख रुपए मूल्य का सोना है, तो उस पर 70000 से 75000 हजार रूपये तक का आसानी से लोन प्राप्त हो जायेगा | प्रत्येक बैंक में ब्याज दर अलग- अलग हो सकती है, सरकार के निर्देश के अनुसार इसमें परिवर्तन होता रहता है |

ये भी पढ़े: IFSC Code क्या है

गोल्ड लोन (Gold Loan) कैसे प्राप्त करे 

यदि आप को धन की आवश्यकता है, तो आप अपने नजदीक के सार्वजानिक या प्राइवेट बैंक से इसके नियम के बारे में सही से जानकारी प्राप्त कर सकते है | आप इंटरनेट की सहायता से बैंक के ब्याजदर के विषय में सूचना प्राप्त कर सकते है, सही सूचना प्राप्त होने के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार बैंक या संस्था का चयन कर ले, इसके बाद बैंक कर्मचारी से पूरी जानकारी प्रपात कर ऋण हेतु आवदेन कर सकते है | आवेदन के समय आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट की छायाप्रति अनिवार्य है, इसके साथ-साथ आपके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, इसके पश्चात आपके सोने की जाँच की जाएगी तत्पश्चात आप को धनराशि प्रदान कर दी जाएगी |

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

यहाँ पर हमनें आपको गोल्ड लोन के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

ये भी पढ़े: RuPay Debit Card और Visa Card क्या है

ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन