Marksheet Loan कैसे मिलता है

मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे 

आप यदि बेरोजगार हैं और व्यवसाय करनें का विचार कर रहें हैं, तो इसके लिए आपको बैंक से ऋण लेनें की आवश्यकता होती हैं, बैंक से ऋण प्राप्त करनें के उपरांत आप अपनें मन पसंद व्यवसाय को आरम्भ कर सकतें हैं, परन्तु जानकारी के आभाव में हम बैंक से पर्सनल लोन या अन्य लोन के लिए आवेदन कर देते हैं, जिसमें हमकों अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता हैं, आप बैंक से ऋण अपनी मार्कशीट पर भी प्राप्त कर सकते हैं, Marksheet Loan कैसे मिलता है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: पशुपालन लोन कैसे ले

मार्कशीट पर ऋण उपलब्ध करानें वाली प्रमुख संस्था

भारत में मार्कशीट पर लोन उपलब्ध करानें वाली संस्था इस प्रकार हैं-

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन
  • आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन
  • कैनरा बैंक मार्कशीट लोन
  • यूनियन बैंक मार्कशीट लोन
  • यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन
  • देना बैंक मार्कशीट लोन
  • यूको बैंक मार्कशीट लोन
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन
  • एसबीआई मार्कशीट लोन
  • पीएनबी मार्कशीट लोन

ऋण प्राप्त करनें हेतु आवश्यक दस्तावेज

इसके अतिरिक्त कोई एडिशनल डाक्यूमेंट्स किसी बैंक के संस्थान द्वारा मांगे जाते हैं, तो उसकी जानकारी आपको उस बैंक या संस्था द्वारा मिल जाएगी ।

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें

मार्कशीट लोन ऑनलाइन प्राप्त करनें हेतु

मार्कशीट लोन ऑनलाइन भी मिलता है, इसकी जानकरी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है, आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन कर  इससे  सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, बैंक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे और उनकी नियम और शर्तो का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें, इसके पश्चात ही आवेदन करें क्योंकि कुछ शर्ते छिपी हुई होती हैं और उनकी जानकारी हमें बाद में होती हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

नोट – बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन के लिए आवेदन करनें से पहले उनके सारे नियम,शर्तें और ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ।

किसी भी बैंक या प्राइवेट संस्था द्वारा मार्कशीट लोन प्राप्त करनें हेतु इस प्रक्रिया का अनुपालन करे |

  • आप अपनें क्षेत्र की बैंक या फाइनेंस कम्पनी की एक लिस्ट बनाये
  • प्रत्येक बैंक या फाइनेंस कम्पनी की ब्याज दर का पता करें और उस लिस्ट में उसी के सामनें लिख लें
  • प्रत्येक बैंक या फाइनेंस कम्पनी की ऋण चुकानें की अवधि का पता करें और लिस्ट में लिख लें
  • इसके बाद प्रत्येक बैंक में लगनें वाले दस्तावेज़ का विवरण भी लिख लें
  • प्रत्येक बैंक या फाइनेंस कम्पनी द्वारा गारंटर या जमानत कर्ता की संख्या को लिखें
  • प्रत्येक बैंक या फाइनेंस कम्पनी द्वारा प्रोसेसिंग फीस का विवरण लिस्ट में लिखें
  • बैंक या फाइनेंस कम्पनी आपको कितनें दिन में ऋण प्रदान करेगी इसका विवरण लिस्ट में लिखें
  • अब सभी बैंक या फाइनेंस कम्पनी से यह पता करें कि ऋण की राशि कितनी किस्तों में प्रदान की जाएगी
  • बैंक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और उनकी नियम और शर्तो का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें

ये भी पढ़े: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

इस प्रकार आप के पास एक लिस्ट तैयार हो जाएगी, जिसकें माध्यम से आप अच्छी बैंक या फाइनेंस कम्पनी का पता कर सकतें हैं, अब आप उस बैंक में आवश्यक दस्तावेज़ लेकर जायें और लोन के लिए आवेदन कर दे |

नोट- बैंक या फाइनेंस कम्पनी के नियम व शर्तो को अच्छी तरह से समझ कर ही हस्ताक्षर करें, अगर न समझ में आयें तो बैंक कर्मचारी से इसकें विषय में सही से जानकारी प्राप्त कर ले, यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो उस शाखा के बैंक मैनेंजर या उच्च अधिकारी से संपर्क कर ले अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं |

ये भी पढ़े: किसान विकास पत्र (KVP) योजना क्या है

ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से 

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे