कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या होता है और इसकी उपयोगिता क्या है ?

कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या होता है ?

वर्तमान समय में लगभग सभी लोग अपनी आय का कुछ हिस्सा बैंक में सेव करते है,  और जब उनको धन की आवश्यकता होती है, तो वह बैंक से धन प्राप्त करते है | बैंक से धन प्राप्त करने के अनेक विकल्प है, उन्हीं में से एक चेक है, आप चेक के माध्यम से अपने खाते से पैसे निकाल और जमा कर सकते है, यदि किसी कारणवश चेक ख़राब हो जाती है, तो हमे चेक को कैंसिल करना पड़ता है, जिससे उसका दुरप्रयोग न हो सके, यदि आपको कैंसिल चेक के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर इसके विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

कैंसिल चेक किसे कहते है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह एक तरह का साधारण चेक होता है, यदि आपने बैंक से चेक बुक करवाई है, तो उस चेक बुक में आप किसी भी चेक को कैंसल चेक बना सकते है, इसके लिए आपको किसी एक चेक पर दो तिरछी लाइन खींचनी होगी, आप उन दो लाइनों के बीच में कैपिटल लेटर से CANCELLED लिख सकते है, या चेक के किसी दूसरे भाग में बड़ा-बड़ा CANCELLED लिख सकते है, जिससे कोई भी अन्य व्यक्ति इसका गलत प्रयोग न कर सके | आप इस तरह से किसी भी बैंक के चेक को कैंसिल चेक बना सकते है |

कैंसिल चेक की आवश्यकता

कैंसिल चेक का प्रयोग इस प्रकार से किया जा सकता है |

बैंक खाता खोलने के लिए

यदि आप किसी दूसरी शाखा में अपना नया बैंक खाता खोलना चाहते है, तो वह शाखा आपसे पूर्फ के लिए कैंसिल चेक की मांग कर सकती है, या आप इसे पूर्फ के रूप में प्रयोग कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें

ऋण प्राप्त करनें हेतु

यदि आप किसी बैंक या संस्था से लोन लेना चाहते है, और उसकी भरपाई क़िस्त के रूप करना चाहते है, तो ऐसी स्थित में आप के बैंक खाते से क़िस्त की राशि काट ली जाती है, लोन लेते समय आप से  कैंसिल चेक की मांग की जाती है, जिससे यह पता चल सके की वह आपका ही खाता है, जिससे क़िस्त की राशि काटी जाएगी |

मार्केट इन्वेस्टमेंट

यदि आप मार्केट इन्वेस्टमेंट करना चाहते है जैसे म्यूचल फंड, स्टॉक मार्केट इत्यादि में इसके लिए आपको केवाईसी करवाना होता है, और अपने बैंक के खाते के वेरिफिकेशन के लिए आपको एक कैंसिल चेक बुक सबमिट करनी होगी |

पेमेंट लेने के लिए

यदि आप किसी भी कंपनी से पेमेंट प्राप्त करना चाहते है, कम्पनी आप से साक्ष्य के रूप में आप से एक कैंसिल चेक बुक की मांग कर सकती है |

इन्श्योरेंस पॉलिसी

यदि आप अपना या परिवार के किसी सदस्य का इन्श्योरेंस करवाते है और आप चाहते है, कि वह धनराशि आपके खाते से काट ली जाये, तो इसके लिए आपको एक कैंसिल चेक बुक देनी होगी |

ये भी पढ़े:  *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

यहाँ पर हमनें आपको कैंसिल चेक के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?