केवाईसी (KYC) का क्या मतलब होता है ?

केवाईसी क्या है (What Is KYC)

आपने केवाईसी (KYC) शब्द अवश्य सुना होगा इस शब्द का प्रयोग अधिकतर बैंक, मोबाइल और सरकारी संस्थानों में किया जाता है | बैंक और मोबाइल कंपनियां केवाईसी (KYC) के आभाव में आपकी सेवाएं बांधित कर दे देती है, जब आप केवाईसी (KYC) सही से भर कर जमा कर देते है, तो आपकी सेवाएं पुनः शुरू कर दी जाती है | यदि आपको केवाईसी (KYC) के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर केवाईसी (KYC) का फुल फॉर्म और केवाईसी का क्या मतलब होता है के बारे जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट पर बैंक काटता है चार्ज – जानिए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

केवाईसी का फुल फॉर्म (KYC Full Form)

केवाईसी (KYC) का फुल फॉर्म Know Your Customer है, हिंदी भाषा में इसका ‘अर्थ ग्राहक को जानों’ है | यह एक प्रकार का फॉर्म होता है, इसको भरना आवश्यक है इसके साथ ग्राहक के कुछ डॉक्यूमेंट संलग्न किये जाते है, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि | भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को यह निर्देश दिया है कि जब तक ग्राहक द्वारा केवाईसी (KYC) सबमिट न किया जाए तब तक ग्राहक की सभी सेवाएं सिमित कर दी जाए |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

केवाईसी का अर्थ (Meaning Of KYC)

केवाईसी एक प्रोसेस है, इसके अंतर्गत सभी कंपनियां, बैंक, सरकारी योजना, वित्तीय संस्थान अपने- अपने ग्राहकों की पहचान के लिए उनके डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जमा करते है | इस डॉक्यूमेंट में ग्राहक का नाम, पता, पहचान पत्र से सम्बंधित जानकारी होती है, जिससे भविष्य में किसी भी दुर्घटना होने पर उस व्यक्ति की पहचान की जा सके |

ये भी पढ़े: प्लाट या जमीन खरीदने के लिए लोन (Loan) कैसे ले

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट क्या है, कितना पैसा रख सकते हैं

केवाईसी के लिये आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents)

केवाईसी फॉर्म के साथ आपको पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और पहचान प्रमाण पत्र के रूप में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड या बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करनी होती है |

ये भी पढ़े: आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कैसे करें

KYC का महत्व (Importance Of KYC)

KYC एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जब किसी ग्राहक को किसी कम्पनी या बैंक के द्वारा वित्तीय सेवा दी जाती है, तो उसकी पहचान करने में केवाईसी फॉर्म की मुख्य भूमिका होती है | केवाईसी बैंकिंग प्रक्रियाओं का अनिवार्य और महत्वपूर्ण हिस्सा है | इससे धोखाधड़ी और लेनदेन के जोखिम को कम किया जा सकता है |

ये भी पढ़े: आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

यहाँ पर हमनें आपको केवाईसी (KYC) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: वोटर आईडी कार्ड (पहचान पत्र) में Online सुधार (Correction) कैसे करे

ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे