सीवीसी (CVC) क्या है

सीवीसी (CVC) या केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त से सम्बंधित जानकारी

सीवीसी (CVC) का मतलब है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग से है जो भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए कार्य करती है जो देश की सर्वोच्चतम संस्थाओं में से एक है, यह अधिकार संपन्न संस्था है | जिसकी स्थापना 1964 में की गई थी | इसके अलावा 1962 में बनाई गई, संथानम समिति ने भ्रष्‍टाचार से निपटने हेतु एक स्‍वतंत्र एजेंसी को गठित करने की सिफारिश की थी | यदि आप भी सीवीसी (CVC) क्या है, CVC का फुल फॉर्म, क्या होता है, केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त किसे कहते है इसके बारे में जानना चाहते है, तो यहां पर इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है |

जनहित याचिका (PIL) क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

CVC का फुल फॉर्म 

सीवीसी (CVC) का फुल फॉर्म “Central Vigilance Commission” होता है, जिसका उच्चारण ‘सेंट्रल विजिलेंस कमीशन’ होता है | इसका हिंदी में अर्थ “केंद्रीय सतर्कता आयोग” होता है | केन्द्रीय सतर्कता आयोग सरकारी भ्रष्टाचार (Government Corruption) को संबोधित करने हेतु इसका निर्माण किया गया, यह शीर्ष भारतीय सरकारी निकायों में से एक है।

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग की पृष्‍ठभूमि

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग की अवधारणा को एक शीर्षस्‍थ सतर्कता संस्‍थान के रूप में किया गया था जिस पर किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियंत्रण से पूरी तरह से स्वतंत्र है तथा केन्‍द्रीय सरकार के अन्‍तर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों पर अपनी नजर रखता है एवं केन्‍द्रीय सरकारी संगठनों में विभिन्‍न प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने का भी कार्य होता है, निष्‍पादन करने, समीक्षा करने एवं उसमे सुधार करने में भी सलाह प्रदान करता है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इसके बाद फिर 25 अगस्‍त, 1988 को भारतीय राष्‍ट्रपति द्वारा एक अध्‍यादेश जारी करने के फलस्‍वरूप केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग को ‘’सांविधिक दर्जा’’ प्रदान करके एक बहुसदस्‍यीय आयोग बना दिया गया है।

भारत में महिलाओ के अधिकार 

सीवीसी (CVC) की संरचना

केन्द्रीय सतर्कता आयोग यानि कि सीवीसी (CVC) विधेयक संसद के दोनो सदनों में सन 2003 में पास किया गया, जिसे 11 सितम्बर 2003 को देश के राष्ट्रपति ने आधिकारिक रूप से स्वीकृति दे दी थी | जिसके बाद यह एक स्वायत्त संस्था बन गई | केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त में एक अध्यक्ष होता है,  इसके अलावा दो अन्य सतर्कता आयुक्त भी होते हैं, परन्तु इनकी संख्या 2 से अधिक नहीं होती है | इन सदस्यों की भी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं, परन्तु इस कमेटी की संस्तुति के चेयरमैन प्रधानमंत्री होते हैं और सदस्य गृहमंत्री और नेता विपक्ष मुख्य होते है|  सीवीसी आयुक्‍त का अधिकतम कार्यकाल चार वर्ष का होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के कर्मचारियों के नाम और कांटेक्ट

 

नाम

पद

इंटरकाम

कार्यालय दूरभाष

श्री शरद कुमार

केन्‍द्रीय सतर्कता आयुक्‍त

203

24651023

नानक चंद

प्रधान निजी सचिव

202

24651023

श्री संजीव कुमार

निजी सहायक

307

24651023

श्रीमती बिमलजीत कौर

वरि० प्रधान निजी सचिव

282

24651020

श्री विनीत आनंद

निजी सचिव

308

24651020

रिक्त

सतर्कता आयुक्‍त

244

24651390

श्रीमती नीतू

प्रधान निजी सचिव

249

24651390

श्रीमती अर्चना वर्मा

अपर सचिव

256

24651867

श्री पी. बालासुब्रमण्यन

निजी सचिव

292

24651867

श्रीमती सोनाली सिंह

 

अपर सचिव

206

श्रीमती गीता अरोड़ा

निजी सचिव

240

24651689

श्री अतुल सिंह

अपर सचिव

310

24651017

श्री ए. के. मिश्रा

निजी सचिव

215

24651017

श्री पी. डेनियल

अपर सचिव

279

24651083

श्री उदय वीर सिंह

निजी सचिव

267

24651083

श्री हेमंत कुमार

मुख्‍य तकनीकी परीक्षक

209

24651859

श्रीमती नरिन्‍दर कौर

निजी सचिव

250

24651859

श्री शैलेंद्र सिंह

मुख्‍य तकनीकी परीक्षक

210

24651813

श्रीमती अंजु रावत

निजी सहायक

298

24651813

श्री आदित्य जोशी

निदेशक

228

24651497

श्री जी के श्रीवास्तव

निदेशक

222

24651222

श्री रामावतार मीना

निदेशक

297

24602313

श्री अशोक कुमार

निदेशक

317

24651013

श्री एस. सी. सिन्हा

निदेशक

208

24651341

श्री एस. बी. मिश्रा

निदेशक

286

24651267

श्री राकेश देसाई

निदेशक

277

24651088

श्री नितिन कुमार

निदेशक

300

24651229

श्रीमती रोली एम वर्मा

निदेशक

274

24651581

श्री ए. के. कनौजिया

निदेशक

207

24651540

श्री मुकेश कुमार

निदेशक

219

24651762

रिक्त

निदेशक

220

24651583

रिक्त

निदेशक

212

24651899

श्री नितिश कुमार

निदेशक

245

24651767

श्री जे. विनोद कुमार

निदेशक

217

24651019

श्री बी. एस. लसपाल

निदेशक

278

24651285

श्री ए. के. सिंह

निदेशक

295

24651087

श्री कुंदन सिंह

निदेशक

265

24634202

श्री सत्‍य प्रताप सिंह

निदेशक

263

24651018

श्री आर. एन. नायक

निदेशक

224

24651392

श्री दीपक इसरानी

उपसचिव

211

24651328

श्री राजीव वर्मा

विशेष कार्य अधिकारी

242

24651081

श्री राजेश वर्मा

सलाहकार

276

24651082

श्री मनीष टंडन

सलाहकार

252

24651085

श्री धर्म पाल नायक

सलाहकार

291

24651270

श्री राजीव माथुर

सलाहकार

275

24651080

श्री एस. के. श्रीवास्‍तव

सलाहकार

251

24651089

श्रीमती राजमा चटर्जी

सलाहकार

246

24651012

श्री एच. के. बेनीवाल

परामर्शदाता

260

24651526

श्री एम. ए. खान

विशेष कार्य अधिकारी

299

24651223

श्री टी. पी. शर्मा

अवर सचिव

221

24651566

श्री पी. के. महन्‍ती

अवर सचिव

309

24651194

श्री संजय ग्वालिया

अवर सचिव

253

24651638

श्री सुब्रत दास

अवर सचिव

248

24651514

श्री एम. के. शर्मा

सहा० निदेशक (राजभाषा)

226

24600226

श्री श्याम लाल

डीडीओ

312

24600312

सहायक सलाहकार (आई.टी.)

आई.टी. अनुभाग

306

24600306

श्री पी. वी. रामकृष्ण

अनुसंधान अधिकारी/अनुभाग अधिकारी (स०9)

239

239

एएसओ

प्रशासन अनुभाग

 

225

एएसओ

सामान्य अनुभाग

 

304

श्री सुनील कुमार

अनुभाग अधिकारी स०6

236

24600236

श्रीमती सुनेजा जनार्दन

अनुभाग अधिकारी स०7

237

24600237

श्री धीरज पांडे

अनुभाग अधिकारी स० 4 एवं 5

235

24600235

श्री अमरेंद्र कुमार

अनुभाग अधिकारी (सूचना का अधिकार)

273

24600273

श्री पी. एस. जैकब

अनुभाग अधिकारी स०3

233

24600233

श्री राज कुमार

अनुभाग अधिकारी स०8

238

24600238

श्री अरविंद कुमार

अनुभाग अधिकारी (समन्‍वय-I)

229

24600229

श्री अनिर्बन बिस्वास

अनुभाग अधिकारी (शिका० अनुभाग) एवं समन्‍वय-II

268

24600268

श्री सुरेश पाल

अनुभाग अधिकारी स०1

231

24600231

श्रीमती दीपमाला मीना

सहा० सलाहकार (प्रशिक्षण अनुभाग)

271

24651642

श्री दिनेश कुमार

तकनीकी परीक्षक

255

24651349

श्री मुकेश सक्सेना

तकनीकी परीक्षक

257

24651678

श्री संघ प्रिया गौतम

तकनीकी परीक्षक

223

24651639

श्री ए. के. सिंह

तकनीकी परीक्षक

270

24600270

श्री तरूण मित्तल

तकनीकी परीक्षक

213

24651086

श्री मधु सूदन

अनुभाग अधिकारी स०2

232

24600232

श्री गजेंदर मलहोत्रा

सहा० तकनीकी परीक्षक

258

24600258

श्री देशराज सिंह

सहा० तकनीकी परीक्षक

319

24600319

श्री एस. के. जैन

सहा० तकनीकी परीक्षक

264

24600264

श्री बी. एम. धवन

सहा० तकनीकी परीक्षक

264

24600264

गोपनीय अनुभाग

 

284

24600284

शिकायत अनुभाग

 

216

24600216

स्‍वागत कक्ष

 

201

24600201

रिकॉर्ड रूम

 

269

24600269

लाइब्रेरी

 

280

24600280

कैशियर श्री संदीप कुमार

 

305

24600305

डायरी

 

290

24600290

प्रेषण

 

281

24600281

कॉन्फ्रेंस रूम (चौथी मंजिल)

 

272

24600272

जे.ई. (विद्युत), के.लो.नि.वि.

 

293

24600293

जे.ई. (सी) के.लो.नि.वि.

 

289

24600289

केयरटेकर श्री प्रेम चन्द्र शर्मा

 

230

24651011

बहुउद्देशीय हॉल, 5 वीं मंजिल, बी-ब्लॉक

 

315

24600315

कॉल सेंटर

 

302

24600302

आईएएसीए (बी ब्लॉक)

 

303

24600303

मुख्य द्वार(गार्ड पोस्ट)

 

313

24600313

ईपीएबीएक्स

  

24600200

ANINDO MAJUMDAR

सचिव

205

24651891

श्री सुधीर चंद्रा

वरि० तकनीकी निदेशक

247

24651016

श्री अजय सिंह

तकनीकी निदेशक

227

24651015

देश के राष्ट्पति के अधिकार 

सीवीसी (CVC) की भूमिका और कार्य

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 के तहत केंद्रीय सतर्कता आयोग किसी लोक सेवक कर्मचारी को भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर उसपर की जाने वाली जांच की निगरानी इसी संस्था द्वारा की जाती है। इसके अतरिक्त यह आयोग लोक सेवकों के विरुद्ध की जा रही जांच की भी समीक्षा का उत्तरदायित्व रखता है। इसके साथ ही इस आयोग द्वारा अनुशासनिक मामलों की जांच करना, अपील, पुनर्निरीक्षण आदि की जांच, अधिकारियों को निष्पक्ष राय प्रदान करना के कार्यों को भी देखता हैं, क्योंकि इस आयोग का प्रमुख कार्य प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना  है |

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) को सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशकों और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना में पुलिस अधीक्षक तथा इससे ऊपर के अधिकारियों की चयन समितियों की अध्यक्षता करने का भी अधिकार प्रदान किया गया है। इसके अलावा इसे किसी भी सरकारी निर्माणों अथवा किसी भी निर्माण कार्य से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर, उस कार्य को तुरंत संज्ञान में लेते हुए उस मामले की जांच  करने का भी अधिकार दिया गया है। यह एक ऐसा आयोग है, जो दिल्ली में संपत्तियों का मूल्यांकन करने में सीबीआई (CBI) को मदद प्रदान करता है।

ऑनलाइन मुकदमा कैसे दर्ज कराएं 

CVC या केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की सैलरी

केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) अधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के समान ही सैलरी और भत्ता प्रदान किया जाता हैं, यह इसलिए है क्योंकि, सरकार सतर्कता आयुक्त संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के समकक्ष ही होते हैं और समान सुविधाएँ भी दी जाती है |

Online FIR कैसे दर्ज करे

यहाँ पर आपको CVC या केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की जानकारी से अवगत कराया गया है | इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करे |

भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) क्या है