दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना

दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना से सम्बन्धित जानकारी

हमारे देश की सरकार जनता को सुरक्षित रखने के लिए कई  कदम उठाती है | सरकार द्वात्रा उठाये जाने वाले कदम खासकर देश में असुरक्षित रहने वाली महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए उठाये जाते हैं, ताकि हमारे देश की महिलाओं पर किये जाने वाले जुर्म को रोका जा सके और उन्हें सुरक्षित किया जा सके | इसी तरह अब दिल्ली सरकार ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कड़े कदम उठायें हैं, जिसके लिए उन्होंने महिलाओं की सुरक्षित रखने का भी प्रबंध किया है | अब दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए राजधानी में मोहल्ला मार्शल तैनात करेगी। अब इससे महिलाओं को बहुत अधिक राहत मिलेगी, इसलिए यदि आप भी दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना, योग्यता, सैलरी और भर्ती ऑनलाइन आवेदन पत्र की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना क्या है?

अब इस योजना के तहत प्रत्येक मोहल्ला में मार्शल नियुक्त कर दिए जाएंगे, जिसमें सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के साथ-साथ होमगार्ड और राज्य सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा, जो दिल्ली के सभी मोहल्लों की सुरक्षा  देखेंगे और रात में वहां की निगरानी करने का काम करेंगे| दिल्ली सरकार का कहना है कि, “हमारे गारंटी कार्ड में महिला सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। आने वाले महीनों में मोहल्ला मार्शल तैयार करने और महिला पंचायत को मजबूत करने पर काम होगा।”

ADVERTISEMENT विज्ञापन

दिल्ली के मंत्री ने कहा कि, “हमने बुराड़ी इलाके में मोहल्ला मार्शल को लेकर एक पायलट प्रॉजेक्ट चलाया है जहां सिविल डिफेंस ऑफिसर नियमित चेकिंग करते हैं। परिणाम शानदार रहे और इसे सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लागू किया जाना चाहिए।

आंगनबाड़ी योजना क्या है 

योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं की नियुक्ति शारीरिक मापतौल एवं दक्षता के आधार पर की जाएगी | इसके साथ ही इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में पुरुषो की लम्बाई 165 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर लम्बाई होनी आवश्यक है | इसके अलावा इसमें आवेदन करने के बाद पुरषों को एक किलोमीटर की दौड़ करनी होती है और महिलाओं को केवल 800 किलोमीटर की दौड़ निकालनी होती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

दिल्ली मोहल्ला मार्शल के कार्यकर्ताओं की सैलरी

दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना में शामिल किये जाने वाले कर्मचारियों को हर महीने लगभग 12000 रूपये सैलरी प्रदान की जाती है | यह एक सम्मानजनक पद होता हैं, जिसमें कर्मचारियों को सम्मान के साथ – साथ सैलरी भी अच्छी प्रदान की जाती है |

भर्ती ऑनलाइन आवेदन पत्र

  1. मार्शल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले दिल्ली सरकार के अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होता है |
  2. इसके बाद आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें |
  3. इसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आएगा, जिसमें आप मांगी गई पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें|
  4. फिर अभ्यर्थी की आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी |
  5. इसके बाद अभ्यर्थी के फोन पर एक मैसेज द्वारा फॉर्म प्रक्रिया संपन्न होने की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

यहाँ पर हमने आपको दिल्ली मोहल्ला मार्शल योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है| अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करते रहे |

जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !