होम गार्ड (Home Guard) कैसे बने

होम गार्ड (Home Guard) कैसे बने

होम गार्ड को सिपाई और गृह रक्षक भी कहा जाता है| भारतीय अर्ध सैनिक बलों का दल है । यह एक स्वैच्छिक बल है, यह भारतीय पुलिस के समक्ष सहायक के रूप में कार्य करता है | पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ भारत-चीन युद्ध के बाद 1962 में होमगार्ड संगठन को भारत में पुनर्गठित किया गया था |होमगार्ड आपको शहरों में ट्रैफिक को नियंत्रित करते है | यदि आप भी होम गार्ड बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल कैसे होता है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

होम गार्ड के लिए पात्रता (Eligibility)

शैक्षणिक पात्रता

होम गार्ड अथवा गृह रक्षक के लिए अभ्यर्थी की 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

आयु सीमा (Age)

पुरुष अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 20 से 47 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 20 से 42 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है ।

लम्बाई (Height)

होम गार्ड के लिए पुरुष सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की लम्बाई 162 सेमी० अन्य सभी वर्गों के लिए 157 सेमी० तथा महिला अभ्यर्थी की लम्बाई 148 सेमी० होनी चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

पुरुष छाती

होम गार्ड के लिए पुरुष सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की छाती 79 सेमी० अन्य सभी वर्गों के लिए 76 सेमी० होनी चाहिए |

होम गार्ड भर्ती का सिलेबस (Syllabus)

लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य हिंदी, जनरल नालेज तथा राज्य से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

होम गार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थी को लिखित और शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण होना आवश्यक है | जो  राज्य पुलिस द्वारा आयोजित किया जाता है | दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | इसके पश्चात चयनित अभ्यर्थी को ट्रेंनिंग के लिए भेज दिया जाता है ।

वेतन (Salary)

प्रत्येक राज्य में होम गार्ड का वेतन अलग-अलग है । होम गार्ड को प्रतिदिन के अनुसार 300 रूपये से 650 रूपये तक प्राप्त होते है । इसके अनुसार होम गार्ड का अनुमानित वेतन 18000 या इससे अधिक हो सकता है | पंजाब जैसे राज्य में होम गार्ड को 21000 रूपये प्रति माह होम गार्ड वेतन स्वरुप मिलते हैं, इसके अतिरिक्त होम गार्ड को मानदेय होमगार्ड भत्ता दिया जाता है ।

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है

होम गार्ड भर्ती हेतु आवेदन

होम गार्ड भर्ती हेतु आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • विभाग की अधिकारिक साईट पर जाये
  • नोटिस फार्म को ठीक से पढ़कर फार्म भरना आरंभ करे
  • फार्म भरनें में सभी जानकारियां स्पष्ट और सही होनी चाहिए
  • दसवीं की अंक तालिका और जाति प्रमाण पत्र की प्रति स्कैन होनी चाहिए
  • आपकी फोटो और हस्ताक्षर भी स्कैन होना चाहिए
  • आवेदन फार्म भरनें के पश्चात एक बार पुनः जाँच कर लेना चाहिए
  • सबसे अंत में सबमिट पर क्लिक कर करे

ये भी पढ़े: NCC सर्टिफिकेट से भारतीय सेना में एंट्री कैसे मिलेगी

यहाँ पर हमनें आपको होम गार्ड बननें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक 

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी