ग्राम पंचायत सचिव के कार्य, नियुक्ति

ग्राम पंचायत सचिव के कार्य 

गाँव की पंचायत सम्पूर्ण गाँव के विकास की जिम्मेदारी उठाती है, इससे उसे जिम्मेदारी और उत्तरदायी बना दिया जाता है।यत के लिए कई पदों को सृजन किया गया है, इसमें एक प्रमुख पद पंचायत सचिव का है, पंचायत सचिव को पंचायत कार्यालय का प्रभारी कहा जाता है, जो पंचायत कार्यालय संबंधित कार्यों का लेखा- जोखा रखता है | पंचायत सचिव सरकारी योजनाओं के लिए अनुदानित राशि को निर्धारित एकाउंट में ट्रांसफर करने से संबधित सभी जानकारी रखता है, जिसे आडिट होने पर प्रस्तुत किया जाता है | इस पेज पर ग्राम पंचायत सचिव के कार्य और वेतन एवं नियुक्ति के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने

ये भी पढ़े: ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस (Syllabus)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ग्राम पंचायत सचिव के कार्य

प्रत्येक गावं में ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है, ग्राम पंचायत गाँव के विकास के लिए सरकारी योजनाओं को लागू करने और ग्राम में आवश्यक मूल ढांचे के निर्माण के लिए प्रस्ताव का निर्माण करती है, जिसे राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है, यहाँ पर ग्राम पंचायत में होने वाले लिपिकीय कार्य और धन के लेखा- जोखा रखने का कार्य ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा किया जाता है |

ये भी पढ़े: खसरा खतौनी व नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ग्राम पंचायत सचिव नियुक्ति

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सचिव की नियुक्ति सरकारी नियमानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा की जाती है | विभाग रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी करता है, योग्य उमीदवार निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन करके परीक्षा में सफल होकर चयनित हो सकते है |

ये भी पढ़े: BDO Officer कैसे बने

ग्राम पंचायत सचिव की योग्यता

ग्राम पंचायत सचिव बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आयु (Age Limit)

ग्राम पंचायत सचिव के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है | आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

परीक्षा (Exam)

विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के लिए समय- समय पर विज्ञापन जारी किया जाता है, विज्ञापन के पश्चात निर्धारित तिथि को परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इसकी परीक्षा में दो पेपर होते है | प्रथम पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते है, इसके लिए 100 अंक निर्धारित रहते है तथा इसके लिए 2 घंटे का समयावधि रहती है | (यह राज्य सरकार के नियमानुसार होता है)

द्वितीय पेपर में भी 100 प्रश्न होते है, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित रहते है तथा इसके लिए 2 घंटे का समयावधि रहती है | (यह राज्य सरकार के नियमानुसार होता है )

नोट:-  तेलगांना राज्य में इस पद के लिए दो पेपर का आयोजन किया जाता है |

ये भी पढ़े : सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

हरियाणा राज्य सरकार में इसका परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-

विषय प्रश्नों की संख्या समय
सामान्य जागरूकता 100 2 घंटे
हिन्दी
अंग्रेजी
गणित
रीजनिंग

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus 

 सैलरी (वेतनमान)

ग्राम पंचायत सचिव का वेतन 2400 ग्रेड के साथ 5200-20200 वेतनमान दिया जाता है | इस प्रकार इन्हें नए वेतनमान के अनुसार 35 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त होगा |

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

यहाँ, हमने गाँव के सचिव के बारे में जानकारी साझा की है। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या अधिक जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए