नया CSC कैसे खोले
भारत सरकार और राज्य सरकार सार्वजानिक सेवाओं को सरल तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की स्थापना कर रही है, यहां पर तीस से अधिक सेवाओं को प्रदान किया जाता है, इससे सामान्य जन-मानस को अपने क्षेत्र में ही लगभग सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है, इससे उनके धन और समय दोनों की बचत होती है | यदि आप अपने क्षेत्र में अपना व्यापार करना चाहते है, तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोल कर इसकी शुरुआत कर सकते है | इस पेज पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने तथा नया CSC खोलने के विषय में बताया जा रहा है |
ये भी पढ़े: बिजनेस की शुरुआत कैसे करे
ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट क्या है, कितना पैसा रख सकते हैं
आवश्यक सामग्री (Ingredients Required)
नया सीएससी खोलने के लिए आपके पास इंफ्रास्ट्रक्चर होना अतिआवश्यक है, इसमें आपके पास 100 से 150 वर्ग फुट का स्थान, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन, पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर आदि होना आवश्यक है |
ये भी पढ़े: IRCTC Agent Kaise Bane, रजिस्ट्रेशन कैसे कराए
ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट पर बैंक काटता है चार्ज – जानिए
आयु (Age)
आवेदन कर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है |
CSC के लाभ
- सीएससी सरकारी कार्यालयों से दूर स्थापित किया जाता है, जिससे उस क्षेत्र के सभी लोग उन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके जिसके लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था |
- सीएससी से लगभग 30 सरकारी योजनाओं का लाभ तो प्रदान किया जाता है,
- वर्तमान समय में रोजगार के सभी फॉर्म ऑनलाइन कर दिए गए, आप यहाँ से वह सभी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है |
ये भी पढ़े: Property Dealer (प्रॉपर्टी डीलर) कैसे बने, रजिस्ट्रेशन
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) आवेदन के स्टेप (Apply Process)
- पर्सनल जानकारी
- निवास की जानकारी
- कीओस्क फॉर्म को भरना
- बैंक की जानकारी भरना
- डॉक्यूमेंट अपलोड करना
- इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी
- Review
- यूजर नेम और पासवर्ड को इमेल पर प्राप्त करना
- यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाना होगा
- यहां पर आपको मेनू में अप्लाई का आप्शन दिया रहेंगा आपको यहाँ पर क्लिक करना है
क्लिक के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा, यहां पर आपको New CSC Application लिखा हुआ दिखाई देगा, इसके नीचे आपको इस प्रकार की जानकारी देनी होगी
- Aadhaar Number *
- Name *
- Authentication Type *
- Iris या Fingerprint या OTP में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा
- Enter Captcha Text *
- I confirm that I have read all the terms and conditions and agree to be bound by them.
- अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है
- सबमिट करने के उपरांत एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपके आधार से सम्बन्धित जानकारी प्रदर्शित होगी | इस पेज पर आपको अपनी लोकेशन का Census 2011 का कोड, Latitude और Longitude का Code भरना होगा
- अब यहाँ पर मांगी गयी सभी सूचना को भरना होगा
ये भी पढ़े: वायदा कमोडिटी बाजार कारोबार में कैसे पाए सफलता
पर्सनल जानकारी (Personal Information)
इस स्टेप में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे- नाम, पिता जी का नाम इत्यादि
निवास की जानकारी (Residential Information)
इस स्टेप में आपको अपने निवास की जानकारी देनी होगी, यहाँ पर आपको घर का पता, जिला, राज्य और पिनकोड की जानकारी देनी होगी
Kiosk फॉर्म को भरना
यहाँ पर आपको अपने सीएससी का नाम और पता की जानकारी देनी होगी
ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे
बैंक की जानकारी भरना (Bank Information)
यहाँ पर आपको अपने बैंक एकाउंट की जानकारी देनी होगी जैसे- खाताधारक का नाम और खाता संख्या, पैन कार्ड इत्यादि |
डॉक्यूमेंट अपलोड करना (Upload Documents)
अब आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, सीएससी की फोटो इत्यादि |
इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी (Infrastructure Information)
इस पेज पर आपको अपने यहाँ उपस्थित सभी उपकरण के विषय में जानकारी देनी होगी जैसे- कंप्यूटर, इनवर्टर, मेज, स्थान इत्यादि |
Review
अब आपको यहाँ पर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी को दोबारा फिर चेक करना है | यदि आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही दी गयी है, तो आप इसे फ़ाइनल सबमिट कर दे |
CSC यूजर आईडी और पासवर्ड (Password)
आवेदन करने के 30 से 45 दिन के उपरांत आपकी ईमेल आईडी पर यूजर नेम और पासवर्ड भेज दिया जाता है | आप इसकी सहायता से लॉगिन कर सकते है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है |
यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना (Login)
अब आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करना है, इसकी सहायता से आप अपने क्षेत्र के सभी लोगों को सीएससी की सुविधा दे सकते है |
फोटो अपलोड (Upload Photo)
आवेदन करने से पूर्व आपको अपने Center की अंदर और बाहर की फोटो खींचकर Jpg फ़ॉर्मेट में save करना होगा | आवेदन के समय आपको इन फोटो को निर्धारित साइज में अपलोड करना होगा |
कॉमन सर्विस सेंटर के प्रमुख कार्य (CSC Work)
- E- District के सेवाओ को प्रदान करना
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- बिल पेमेंट
- रिचार्ज
- LIC बीमा क़िस्त जमा करना
- जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
CSC केंद्र लेने के लिए शुल्क (Fees)
पंजीकरण शुल्क (सीएससी पहचान, नामांकन और आवेदन प्रसंस्करण) | 5000 रुपये |
पोर्टल शुल्क, सेवा एकीकरण, प्रशिक्षण | 2000 रुपये |
वार्षिक रखरखाव शुल्क (टोल फ्री, मेल सपोर्ट और फील्ड लेवल सपोर्ट) | 2000 रुपये |
ये भी पढ़े: शेयर मार्केट क्या है ये कैसे काम करता है
यहाँ पर हमनें आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|
ये भी पढ़े: बीपीओ (BPO) और केपीओ (KPO) क्या है
ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?