वायदा कमोडिटी बाजार कारोबार में कैसे पाए सफलता

कमोडिटी बाजार कारोबार में सफलता कैसे पाए  

कमोडिटी बाजार में प्राप्त होने वाले लाभ की संभावनाओं को देखते हुए आप इस ओर आकर्षित अवश्य होंगे, परन्तु कमोडिटी में ट्रेडिंग आरंभ करने से पूर्व यह जानना अत्यंत महतवपूर्ण है, कि यह क्षेत्र काफी जोखिम भरा होता है । ऐसे में यह आवश्यक है, कि आप इस कारोबार में प्रवेश करने से पूर्व इससे सम्बंधित अच्छी जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े | कमोडिटी बाजार में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते है ? इसके बारें में यहाँ आपको विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: वायदा कमोडिटी बाजार क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: शेयर मार्केट क्या है ये कैसे काम करता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कमोडिटी बाजार में कारोबार

वायदा बाजार अर्थात कमोडिटी मार्केट में घर से बैठकर ही कारोबार करने और लाभ प्राप्त करनें का यह एक अच्छा तरीका है । कई अर्थों में एक नया ट्रेंड है, जो वर्तमान में काफी विकसित हो चुका है । कमोडिटी ट्रेडिंग आरंभ करनें से पूर्व आपको सबसे पहले अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना होगा, इसके माध्यम से आप कमोडिटी एक्सचेंज में किसी भी प्रकार के सौदे की ख़रीद-बिक्री कर सकते हैं, परन्तु अपना अकाउंट खुलवाते समय जिस ब्रोकर के यहां ट्रेडिंग अकाउंट खोल रहे हैं, वह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज अर्थात एमसीएक्स एवं नेशनल डेरेवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईक्स) का सदस्य होना चाहिए, इसके साथ-साथ मार्केट में उसकी पहचान अच्छी होनी चाहिए | इससे सम्बंधित अधिक जानकारी आप इन दोनों एक्सचेंज की वेबसाइट से आसानी से प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: बिजनेस की शुरुआत कैसे करे

अकाउंट में आवश्यक दस्तावेज

ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करनें हेतु यदि आप सम्बंधित कार्यालय अथवा ऑनलाइन माध्यम से करते है, तो आपके पास एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, और बैंक खाता होना अनिवार्य है | जब आप किसी ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं, तो वह ब्रोकर आपको एक अकाउंट की आईडी उपलब्ध कराता है, जिसके माध्यम से आप स्वयं ट्रेडिंग कर सकते हैं । इस अकाउंट के माध्यम से आपको सम्बन्धित ब्रोकर को एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होता है, इसलिए आप यदि स्वयं सौदे नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने ब्रोकर से फोन के माध्यम से किसी भी सौदे की खरीद-बिक्री कर सकते हैं ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाए

कारोबार में सफलता (Success Tips)

कमोडिटी ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त करनें के टिप्स इस प्रकार है-

  • कमोडिटी ट्रेडिंग करते समय आपको ‘स्टॉपलॉस’ का ध्यान रखना होगा, क्योंकि इससे आपका जोखिम बहुत कम हो जाता है । ‘स्टॉपलॉस’ लगाने से उस निश्चित भाव पर पहुंचते ही सौदा अपने आप ही कट जाता है, जिससे आपको हानि  की संभावना कम हो जाती है
  • कमोडिटी ट्रेडिंग करनें में कम मार्जिन मनी देकर भी आपके पास सौदे का विकल्प उपलब्ध होता है, अधिक सौदे करने से लाभ अधिक होगा, परन्तु यह आपके लिए घातक सिद्ध होगा | यदि आप कई लॉट्स में सौदे न करके अपनी आय के अनुसार ही ट्रेडिंग करेगे तो आप सेफ मोड में रहेंगे और हानि की संभावना न के बराबर होगी
  • शेयर बाज़ार ट्रेडिंग और कमोडिटी ट्रेडिंग में कुछ बुनियादी अंतर होता है | शेयर बाजार में आप शेयरों को एक बार खरीदनें के पश्चात कई वर्ष बाद भी बेच सकते हैं, जबकि कमोडिटी मार्केट में दो-तीन महीनों में ही कारोबार होता है, इसलिए सौदे का क्रय अथवा विक्रय करनें में एक निश्चित अवधि का पालन करना चाहिए
  • ट्रेडिंग के आरंभ में आपको मिनी लॉट में कारोबार करने से लाभ अधिक प्राप्त होनें की संभावना रहती है, इसलिए जब आप वायदा कारोबार से पूरी तरह से सुपरिचित हो जाएं, तभी बड़े- बड़े सौदे अर्थात बिग लॉट्स में कारोबार करें । इससे आपको हानि होने की संभावना नहीं के बराबर रहेगी
  • आपको हमेशा मार्किट के ट्रेंड के अनुसार ही चलना चाहिए, क्योंकि किसी खास कमोडिटी में निरंतर गिरावट होना जारी है, तो आप भी उसी प्रकार के सौदे डालें । इससे आप सेफ मोड में रहेंगे और आपकी पूंजी सुरक्षित रहेगी
  • लिक्विड अर्थात तरल सौदे में कारोबार करने में लाभ अधिक प्राप्त होता है, जैसे- बुलियन, कच्चा तेल एवं बेस मेटल्स में कारोबार करने से किसी प्रकार का जोखिम कम होता है, और मार्किट से बाहर निकलने का विकल्प बना रहता है
  • शेयर बाजार में कमोडिटी मार्केट की भांति डिवीडेंड और बोनस प्राप्त नहीं होता है, क्योंकि इसमें सौदा बिकने के बाद ही हानि अथवा लाभ होता है, इसलिए इस हिसाब से अपनी योजना बनाएं कि आपको लाभ अधिक हो और हानि की संभावना नहीं के बराबर रहे
  • बाजार में सप्लाई-डिमांड का विशेष ध्यान रखें, खासकर एग्री कमोडिटी में कारोबार करते समय मंडियों में किसी फसल की आवक कैसी है, और आगे उत्पादन कैसा रहेगा, इस बात की जानकारी अवश्य रखें

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

यदि आप इस प्रकार सावधानियां ध्यान रखते हुए सटीक निर्णय लेंगे तो अवश्य ही आपको लाभ  अधिक होगा और हानि की संभावना बिल्कुल न के बराबर रहेगी |

यहाँ पर हमनें आपको कमोडिटी बाजार में सफलता प्राप्त करनें के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: फूड टेक्नोलॉजी में कॅरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं

ये भी पढ़े: डीमैट अकाउंट क्या होता है