सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट क्या है, कितना पैसा रख सकते हैं

सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट क्या है

सभी लोग जीवन-यापन के लिए कुछ न कुछ कार्य अवश्य करते है, जिससे वह अपना भरण-पोषण कर सके | इस प्रकार वह एक निश्चित आय को प्राप्त करते है, जिससे वह अपनी आवश्यकता की चीजे खरीद सके | इसके अतिरिक्त जितना धन शेष बचता वह उसे अपने बचत खाता में जमा करना पसंद करते है | यदि आप अपना धन बैंक में जमा कर रहे है, तो आपको अपने खाते में न्यूनतम राशि और अधिकतम राशि के विषय में जानकारी होनी आवश्यक है, अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट और सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं, के विषय में विस्तार से बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट पर बैंक काटता है चार्ज – जानिए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ATM Card Kaise Block Kare , हेल्पलाइन नंबर

सेविंग अकाउंट क्या है ?

बैंक द्वारा लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाती है, कि वह अपने अतिरिक्त धन को बैंक में खाता खुलवा कर जमा कर सकते है, जिस पर उन्हें कुछ प्रतिशत ब्याज भी प्रदान किया जाता है | इसके अतिरिक्त वह जब चाहे अपने धन की निकासी कर सकते है | इस प्रकार के खाते को सेविंग अकाउंट या बचत खाता के नाम से जाना जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करे

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट क्या है ?

बैंक द्वारा बनाये गए नियम के अनुसार आपको अपने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम और अधिकतम राशि जमा करना अनिवार्य है, इससे कम या अधिक होने पर आपके धन से कटौती की जाती है, उसे सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट कहा जाता है, यह लिमिट अलग- अलग खाते में  अलग- अलग होती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

न्यूनतम राशि

साधारणतयः सभी बैंक में न्यूनतम 500 रूपये से सेविंग खाता खोला जाता है, यदि आपके खाते में इससे कम राशि होती है, तो जुर्माने के रूप में आपके खाते से कटौती की जाएगी (जनधन खाते में यह लागू नहीं है) |

ये भी पढ़े: मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) क्या है

अधिकतम राशि

यदि आपके सेविंग एकाउंट या बचत खाता में 2 लाख 50 हजार से अधिक राशि जमा की जाती है, तो आपको टैक्स के रूप में कुछ राशि का भुगतान करना होगा | टैक्स देने के पश्चात आप अपने खाते में अधिक राशि रख सकते है |

  • बैंक में 2 से 2.5 लाख जमा करने पर Tax देना होगा:  शून्य, ( क्योंकि Rs.2.5 लाख तक की राशि तक जमा करने के लिए आपको कोई Tax नही देना होगा) |
  • Rs.5 लाख तक बैंक में जमा करने पर टोटल Tax देना होगा-
  • Rs. 2.5 लाख पर 10% का Tax लगेगा =Rs. 25,000
  • कुल कर= Rs.25,000
  • Tax पर 200% की पेनाल्टी = Rs.50,000
  • कुल सरकार को मिलने वाला कर  (b+c)   = Rs.75,000

नोट- समय- समय पर इन नियमों में परिवर्तन सरकार द्वारा किया जाता है |

ये भी पढ़े: डीमैट अकाउंट क्या होता है

सेविंग एकाउंट के प्रकार

  1. नो फ्रिल अकाउंट
  2. सैलरी अकाउंट
  3. 18 से कम उम्र के लिए भी अकाउंट
  4. युवा सेविंग बैंक अकाउंट
  5. बेसिक सेविंग अकाउंट
  6. सेविंग्स प्लस अकाउंट
  7. प्रिमियम बचत खाता
  8. सेविंग अकाउंट टैक्सेशन

ये भी पढ़े: पेपल (Paypal) क्या है ? पेपल अकाउंट या खाता कैसे बनाये 

यहाँ पर हमनें आपको सेविंग अकाउंट डिपाजिट लिमिट के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या होता है और इसकी उपयोगिता क्या है ?

ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?