ATM Card Kaise Block Kare , हेल्पलाइन नंबर

ATM Card Kaise Block Kare 

आज के समय में लगभग सभी के पास बैंक खाता है, जिसके द्वारा वह अपनी आवश्यकता के अनुसार धन का आदान-प्रदान करता है, धन का आदान-प्रदान नगद या डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है, एटीएम कार्ड का प्रयोग धन को नगद प्राप्त करने के लिए किया जाता है | इसकी सहायता से आप 24 घंटे में कभी भी धन प्राप्त कर सकते है | कभी-कभी विषम परिस्थतियों अथवा कार्ड खो जानें की स्थिति में हमे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की आवश्यकता होती  है,  ATM Card Kaise Block Kare, इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है , इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पगर पर विस्तार से दे रहे है |

ये भी पढ़े: बैंक मैनेजर कैसे बने

ATM Card Kaise Block Kare

जब कभी आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है, उस परिस्थति में आपको अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना पड़ता है, जिससे इसका मिसयूज अर्थात उसका उपयोग ना किया जा सके | एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कई विधियां  है, जो इस प्रकार है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: आरबीआई (RBI) गवर्नर की नियुक्ति योग्यता, सैलरी, कार्य

टोल फ्री नंबर द्वारा ATM कार्ड ब्लॉक करना

ATM कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी होगी | कस्टमर केयर अधिकारी आपसे एटीएम और खाता नंबर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेगा उसके बाद कार्ड को ब्लॉक कर दिया जायेगा | कार्ड को ब्लॉक करने के उपरांत आपको एक रिफ्रेंस नंबर प्रदान किया जायेगा | इसकी सहायता से आप बैंक की शाखा में जाकर नया एटीएम प्राप्त कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: पीएफ का बैलेंस कैसे चेक करे

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट (बचत खाता) क्या होता है

हेल्पलाइन नंबर

क्र०सं० बैंक का नाम टोल फ्री नंबर
1 एक्सिस बैंक 1800 419 5959 or 1800 419 6969
2 आंध्रा बैंक  1800 425 1515
3 इलाहाबाद बैंक  1800 226 061
4 बैंक ऑफ बड़ौदा  1800 102 4455
5 भारतीय महिला बैंक  011 47472100
6 धनलक्ष्मी बैंक  1800 425 1747
7 आईडीबीआई बैंक  1800 200 1947
8 कोटक महिंद्रा बैंक  1800 102 6022
9 सिंडिकेट बैंक  1800 425 5784
10 पंजाब राष्ट्रीय बैंक पीएनबी)  1800 122 222
11 आईसीआईसीआई बैंक  1800 102 4242
12 एचडीएफसी बैंक  1800 227 227
13 बैंक ऑफ़ इण्डिया  1800 22 0229
14 कैनरा बैंक  1800 425 0018
15 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  1800 200 1911
16 कर्नाटक बैंक  1800 425 1444
17 इंडियन बैंक  1800 4250 0000
18 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  1800 425 3800
19 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  1800 22 22 44 or 1800 208 2244
20 यूको बैंक  1800 103 0123
21 विजया बैंक  1800 425 5885 or 1800 425 9992 or 1800 425 4066
22 यस बैंक  1800 2000
23 करूर व्यास बैंक  1860 200 1916
24 फेडरल बैंक  1800 420 1199
25 इंडियन ओवरसीज बैंक  1800 425 4445
26 दक्षिण भारतीय बैंक  1800 843 1800
27 सारस्वत बैंक  1800 22 9999
28 कारपोरेशन बैंक  1800 445 3555
29 पंजाब सिंद बैंक  1800 419 8300
30 स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच)  1800 425 1825
31 स्टेट बैंक ऑफ पटियाला  1800 180 2010
32 स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर  1800 425 7733
33 स्टेट बैंक ऑफ मैसूर  1800 425 2244
34 स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर  1800 180 6005
35 सीटी बैंक  1800 44 2265
36 भगवान कृष्ण बैंक  1800 11 2300
37 ओरियंटल बैंक  1800 180 1235
38 एबीएन एमरो बैंक  1800 11 2224

ये भी पढ़े: बैंक में क्लर्क कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एसएमएस द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना

प्रत्येक बैंक द्वारा एक नम्बर प्रदान किया जाता है, जिस पर एसएमएस भेज कर आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है | इसके लिए आपको वही मोबाइल नंबर का प्रयोग करना है, जो बैंक में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है | एसएमएस भेजने के कुछ समय के बाद आपका एटीएम ब्लॉक कर दिया जायेगा |

ये भी पढ़े: बैंक पीओ कैसे बने

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना

यदि आप अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते है, तो आप बहुत ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है | जब आप अपने एकाउंट को लॉगिन करेंगे वहां पर आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का विकल्प प्राप्त हो जायेगा उसकी सहायता से आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

यहाँ, हमने आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बारे में मार्गदर्शन साझा किया है। यदि इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न हो या आप अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हों, तो कृपया टिप्पणी बॉक्स के माध्यम से पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट पर बैंक काटता है चार्ज – जानिए