मोबाइल में IMEI Number क्या होता है ?

मोबाइल में IMEI Number 

हमारे द्वारा प्रयोग किये जानें वाले मोबाइल में IMEI Number अवश्य होता है | वह चाहे सस्ते हो या सबसे महंगे इन सभी में , इसी नंबर की सहायता से मोबाइल की पहचान की जाती है, यह नंबर प्रत्येक मोबाइल में अलग-अलग रहता है, कोई भी कंपनी बिना IMEI Number के मोबाइल को लांच नहीं कर सकती है, यह प्रत्येक फोन में होना अनिवार्य है | मोबाइल में IMEI Number क्या होता है ? इसके विषय आपको इस पेज पर जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

IMEI Number क्या है ?

IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity है, इसका अर्थ है अंतर्राष्ट्रीय  मोबाइल उपकरण पहचान है, यह एक प्रकार से मोबाइल की पहचान होती है, इस नंबर की सहायता से मोबाइल के विषय में पूरी जानकारी हो जाती है | यह 15 अंको का एक नंबर है, जो प्रत्येक मोबाइल में अलग-अलग होता है | यह एक यूनिक नंबर है | इससे मोबाइल के सभी उपकरणों की सही पहचान हो जाती है |

ये भी पढ़े: मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

IMEI Number के लाभ

  • 1.आईएमइआई नंबर की सहायता से आपका फोन चोरी होने पर पता लगाया जा सकता है
  • 2.इस आईएमइआई नंबर की सहायता से फोन की लोकेशन पता की जा सकती है
  • 3.आईएमइआई नंबर की सहायता से फोन को ट्रैक किया जा सकता है
  • 4.इस नंबर की सहायता से यूजर कौन सा सिम यूज कर रहा है और उसका नंबर क्या है, इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

IMEI Number कैसे चेक करते है ?

अपने मोबाइल के आईएमइआई नंबर को जानने के कई तरीके है, जिनकी सहायता से आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है, परन्तु सबसे आसान तरीका है, कि आप अपने मोबाइल से *#06* डायल करे, यह डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर 15 अंकों का नंबर आ जायेगा, यही आपका  IMEI Number है, यह नंबर यूनिक होता है |

IMEI Number की जानकारी आप फोन की बैटरी को हटा कर भी प्राप्त कर सकते है, बैटरी निकालने के बाद आपको यहाँ पर 15 अंक प्राप्त होंगे वही IMEI Number है, जिसको आप नोट कर के कही पर सुरक्षित रख सकते है, यह नंबर फोन के खो जाने पर ट्रैक  करने में सहायता प्रदान करेंगे |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

IMEI Number का फॉर्मेट

वर्ष 2004 से इसका फॉर्मेट इस प्रकार से है AA-BBBBBB-CCCCCC-D इस फॉर्मेट के पहले दो भाग को लेबल्ड A और B होते है, इसे Allocation Code(TAC) कहा जाता है, यह मैनुफ़ैक्चर और फोन के मॉडल से सम्बंधित होता है | उदहारण के रूप में iPhone5 का TAC है 01-332700 और Samsung Galaxy S2 का है 35-853704 |  IMEI Number में दूसरा भाग लेबल्ड C है, यह एक सीरियल नंबर है, जो यूनिक होता है | सभी मोबाइल के लिए यह अलग-अलग होता है | आखिरी का अंक एक चेक सम होता है इसका प्रयोग पूरी स्ट्रिंग को वेरिफाई के लिए किया जाता है |

ये भी पढ़े: मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ

यहाँ पर हमनें आपको मोबाइल में IMEI Number के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये ?

ये भी पढ़े: मोबाइल में कॉल डाइवर्ट (Call Divert) कैसे करे ?