वर्तमान युग में एक ऐसी वस्तु है जो दुनिया के प्रत्यके व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। जी हां और वह वस्तु है हमारा मोबाइल फोन, मोबाइल फोन को इस युग में Smart Phoneके नाम से जाना जाता है और अब यंत्र के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है। क्योंकि हमारे रोजमर्रा के कार्य भी अब स्मार्टफोन के द्वारा होने लगे हैं।
हमें कहीं जाना है हम स्मार्टफोन के द्वारा कैब बुलाकर जा सकते हैं, घर बैठे टिकट बुक करवा सकते हैं, घर बैठे खाना मंगवा सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं, दुनिया के किसी कोने में बैठे व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। इनके अलावा सैकड़ों कार्य हम एक स्मार्टफोन के द्वारा कर सकते हैं।
अब इंटरनेट की स्पीड तेज होती जा रही है वैसे-वैसे मोबाइल की बैटरी का पावर भी बढ़ता जा रहा है। आजकल मार्केट में ऐसे-ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनकी बैटरी काफी अच्छी चलती है। लेकिन स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग और मोबाइल में इंस्टॉल एप्स की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी पे असर पड़ता है और बहुत जल्दी-जल्दी स्मार्टफोन की बैटरी डाउन होने लगती है, जिस वजह से फोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।
आमतौर पर लोगों के पास एंड्रायड स्मार्टफोन होते हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाई जाए इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को अधिक समय तक चला सकते हैं।
ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन हीट (Mobile Heating Problem) क्यों करता है
एंड्रॉयड फोन की बैटरी बढ़ाने के टिप्स और ट्रिक्स
1. मोबाइल की Brightness को ऑटोमैटिक पर नहीं रखें
बहुत से लोग मोबाइल की Brightness ऑटोमैटिक मोड पर रखते हैं इससे मोबाइल की ब्राइटनेस बार-बार कम और ज्यादा होती रहती है। बार-बार कम ज्यादा होने से सीधा असर बैटरी लाइफ पर पड़ता है। वहीं कुछ अपने फोन की ब्राइटनेस को हमेशा ही ज्यादा रखते हैं तो ऐसा भी नहीं करना है। अगर आप मोबाइल की ब्राइटनेस को हाई रखेंगे तो अवश्य ही आपके र्स्माटफोन की बैटरी जल्दी ही डाउन हो जाएगी। इसलिए हमेशा अपनी आवश्यकतानुसार ही स्मार्टफोन की बैटरी को निर्धारित करें। रात के समय में ब्राइटनेस कम से कम रखने की कोशिश करें इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ तो अच्छी होगी ही साथ में आपकी आँखों पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।
2. अपने फोन की बैटरी 20% से 80% के बीच तक रखें
बहुत से लोग अपने र्स्माटफोन को तब तक चार्ज नहीं करते हैं जब तक कि वह पूरी तरह से Switch Off नहीं हो जाता है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो यह बिल्कुल गलत तरीका है। अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ और मोबाइल की लाइफ बढ़ाने का एक बेहतर तरीका यह है कि आप अपने फोन की बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत के बीच रखने का प्रयास करें। जैसे कि यदि आपके फोन की बैटरी 20% से नीचे चली गई है तो आपको इसके और भी कम होने का इंतजार नहीं करना है और अपने फोन को चार्ज करना है। वहीं ऐसा भी कोई जरूरी नहीं है कि आपको अपने फोन को 100% चार्ज करना ही है। यदि आप 20 से 80 प्रतिशत तक के बीच अपने मोबाइल की बैटरी को मेंटेन करते हैं तो आपके फोन की बैटरी लाइफ बहुत अच्छी रहेगी।
3. फिजूल नोटिफिकेशन्स को बंद कर दें-
हम अपने मनोरंजन के लिए फोन में बहुत सारी एप्स डाउनलोड कर लेते हैं। यह एप्स दिन भर हमारे फोन पर लगातार नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं। इन्हीं नोटिफिकेशन्स के कारण फोन की बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो सकती है। क्योंकि ये एप्स हर घंटे आपको नोटिफिकेशन्स भेजती रहती है ताकि आप उन एप्स पर बने रहें। लेकिन यदि आपको सीमित समय के लिए ही इन एप्स का इस्तेमाल करना है तो आप इन एप्स के नोटिफिकेशन्स को सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं। फिजूल के नोटिफिकेशन बंद हो जाने से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर कर सकते हैं।
4. स्मार्टफोन के बैकग्राउंड डाटा को Turn Off करें-
बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि जब वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते तब भी उनके मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मोबाइल का डाटा ऑन रहता है। मोबाइल का डाटा ऑन रहने से एप्स बैकग्राउंड मे चलती रहती हैं और बैटरी की खपत करती रहती हैं। आप मोबाइल का उपयोग नहीं करते लेकिन आपको मोबाइल का डाटा ऑन रहता है ऐसी परिस्थिति में आपका डाटा और बैटरी दोनों ही खत्म हो रही होती हैं। इसलिए आप अपने फोन का डाटा तभी ऑन करें जबकि आपको जरूरत हो।
यदि आप डाटा ऑन रखना चाहते हैं तो आप कुछ एप्स का डाटा Turn Off कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल की Settings में जाकर Data Usage ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Background Data पर क्लिक करना है। यहां से आप अपने फोन में इंस्टॉल किसी भी एप के डाटा को टर्न ऑफ कर सकते हैं। यह बैटरी लाइफ को बेहतर करने का एक कारगर उपाय है।
5. Live Wallpapers नहीं लगाएं
बहुत से लोग अपने फोन की स्क्रीन पर Live Wallpapers लगा कर रखते हैं। क्योंकि ये वॉलपेपर्स देखने में काफी सुंदर और आकर्षक दिखाई पड़ते हैं लेकिन इन वॉलपेपर्स से आपके स्मार्टफोन की बैटरी की खपत बहुत तेजी से होती है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही इसे बंद कर दें और कोई सामान्य वॉलपेपर लगाएं क्योंकि लाइव वॉलपेपर्स आपके फोन की बैटरी की खपत को कई गुना बढ़ा देते हैं।
6. एप्स के Auto Update फीचर को बंद कर दें-
आपके फोन में बहुत सारी एप्स रहती हैं। समय-समय पर इन एप्स का नया वर्जन लॉन्च होता रहता है और एप निर्माता अपनी एप्स को Update करते रहते हैं। जैसे ही एप का कोई नया अपडेट आता है Play Store आपके मोबाइल की एप्स को ऑटोमैटिक अपडेट कर देता है। इस ऑटो अपडेट का आपको पता नहीं चलता लेकिन ऑटो अपडेट के कारण आपके डेटा और बैटरी दोनों की ही खपत होती है। इसके लिए आपको Auto Update का फीचर ऑफ कर देना है।
इसके लिए आपको एंड्रांयड Play Store पर जाना है, इसके बाद आपको Menu ऑप्शन पर क्लिक करना है। Menu ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Settings पर क्लिक करना है। यहां आपको Auto Updates का ऑप्शन दिख जाएगा और आप इसे यहां से ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी एप्स ऑटोमैटिक अपडेट नहीं होगी यदि आप किसी एप को अपडेट करना चाहते हैं तो आप प्लेस्टोर पर आकर चेक कर सकते हैं कि क्या उसकी कोई अपडेट आई है। यदि आई है तो आप उसे स्वयं अपडेट कर सकते हैं। जहां तक संभव हो उन्हीं एप्स को अपडेट करें जिन्हें आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
7. Bluetooth और Location को काम के समय उपयोग करें
बहुत से लोग अपने मोबाइल में Location के फीचर को हमेशा ऑन कर के रखते हैं। यह एक बहुत बड़ा कारण है जिससे की आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है। क्योंकि बहुत सारी एप्स आपकी लोकेशन का इस्तेमाल करती हैं। यदि आप लोकेशन को 24 घंटे ऑन रखेंगे तो ये एप्स भी बैकग्राउंड में चलती रहेंगी। इसलिए लोकेशन तभी ऑन करे जबकि आपको आवश्यकता हो। आवश्यकता पूरी हो जाने पर लोकेशन के फीचर को बंद कर दें।
इसके साथ ही हमेशा ब्लूटूथ को ऑन रखने की वजह से भी बैटरी की खपत बहुत तेजी से होती है। ब्लूटूथ रोजमर्रा के काम आने वाला जरूरी फीचर है, वायरलैस हेडफोन्स, स्पीकर आदि कनेक्ट करने और फाइल ट्रांसफर के लिए हम इसका उपयोग करते हैं। लेकिन काम हो जाने के बाद इसे बंद करना भूल जाते हैं। इसलिए बैटरी लाइफ को बेहतर करने के लिए काम हो जाने के बाद ब्लूटूथ को बंद कर दें।
8. रात भर चार्ज नहीं करें-
बहुत लोग अपने मोबाइल को सोने से पहले चार्ज में लगा देते हैं ताकि सुबह तक उनका फोन 100% चार्ज हो जाए। सुबह तक फोन 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है लेकिन इससे मोबाइल की बैटरी लाइफ पर सीधा असर पड़ता है। मान लीजिए की आपका फोन 2 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है लेकिन आपने ने उसे पूरी रात यानि लगभग 6-7 घंटे चार्ज में लगाकर रखा। ऐसा करने से आपके मोबाइल की बैटरी पर बहुत ज्यादा अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। हालांकि लेटेस्ट टैक्नॉलोजी के जमाने में फोन और चार्जर दोनों की स्मार्ट हो गए हैं। लेकिन फिर भी यदि आपके पास बहुत अच्छी क्वालिटी का फोन नहीं है तो फोन को पूरी रात चार्ज पर कभी ना लगाएं। कुछ मामलों में बैटरी फूलना या बैटरी फटना भी देखा गया है। यदि आपके पास अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन है तब भी आप पूरी रात मोबाइल चार्ज करने से बचें।
हमने हमारे इस लेख में आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने टिप्स एंड ट्रिक्स बताए हैं। आप इन टिप्स को अपनाकर यकीनन अपने फोन की बैटरी को बेहतर बना सकते हैं और बार-बार बैटरी डाउन हो जाने की समस्या से बच सकते हैं। यदि आपको हमारा ये लेख उपयोगी लगता है तो हमें कमेंट कर के बताएं। साथ ही यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं। आपके सुझाव हमारे लिए बेहद मूल्यवान है। हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा।