ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) टिप्स

ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) क्या है

हम सभी प्रतिदिन अपनें परिजनों के साथ अथवा कभी सार्वजनिक यात्रा के दौरान अपने आसपास बैठे लोगों से किसी टॉपिक पर चल रही वार्ता में शामिल हो जाते हैं, इस परिचर्चा को ग्रुप डिस्कशन कहते है । वर्तमान समय में किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश, सरकारी नौकरी तथा किसी प्रसिद्द कम्पनी में नौकरी प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन का सामना करना पड़ता है | ग्रुप डिस्कशन क्या है, इसमें सफलता कैसे प्राप्त करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे है |

ये भी पढ़े: इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion)

ग्रुप डिस्कशन किसी टॉपिक पर प्रभावी बातचीत का थोड़ा परिवर्तित रूप है । इसके माध्यम से व्यक्ति के अन्दर छिपी योग्यता, नेतृत्व क्षमता और उनके व्यवहारिक गुणों का आकलन किया जाता है । यह वार्ता विषय से सम्बंधित ज्ञान और उस ज्ञान को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने की परीक्षा होती है । अधिकांशतः जब नौकरी में ग्रुप डिस्कशन की बात आती है, तो हमे घबराहट होती है । ग्रुप डिस्कशन में बेहतर प्रदर्शन के बिना साक्षात्कार में चयन नहीं हो पाता । इसलिए ग्रुप डिस्कशन के लिए स्वयं को तैयार करना अत्यंत आवश्यक है | ग्रुप डिस्कशन में आपके अन्दर कुछ खास गुणों की पहचान की जाती है ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ये भी पढ़े: जॉब के लिए रिज्यूम (Resume) कैसे बनाये

ग्रुप डिस्कशन के लिए महत्वपूर्ण टिप्स (Tips For Group Discussion)

  • ग्रुप डिस्कशन में आपको एक निर्धारित समय दिया जाता है, इसलिए आप यह इंतजार न करे कि कोई दूसरा टोपिक की शुरुआत करे, इसके पश्चात मै बोलना आरम्भ करूँगा | ऐसी स्थिति में आप अपने अवसर का इंतजार करते ही रह जायेंगे, इसलिए प्रयास करें कि जीडी की शुरुआत में ही आप बोले और पॉइंट टू बोलने की कोशिश करें |
  • यदि आपको टोपिक से सम्बंधित अच्छी जानकारी है, तो आप यह ना सोचे, कि हमे इंग्लिश में बोलना है,आप अपनी बात हिंदी में आरंभ करे, क्योंकि आपकी भाषा से अधिक आपके विचार जीडी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं |
  • ग्रुप डिस्कशन में किसी को भी अपनें से कम योग्य न समझे | जीडी में सफलता हेतु समय के साथ-साथ आत्मविश्वास बनाये रखे तथा अपनें विचारों को स्पष्ट रूप रखे |
  • जीडी में कभी भी सामने वाले की बात को ना काटें, क्योंकि यह आपके शिष्टाचार के विरुद्ध माना जायेगा |
  • ग्रुप डिस्कशन में बोलते समय किसी के द्वारा कही हुई बात दोहरानें से बचे, क्योंकि इससे आपकी नेगटिव इमेज बनेगी |
  • अपना प्रभाव बेहतर बनानें के लिए हड़बड़ी में ना बोले, आपकी हड़बड़ाहट आपको जीडी में दिए गये टोपिक से भटक सकते हैं |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

  • ग्रुप डिस्कशन के समय निर्णायक कर्ताओ का ध्यान आप विषय के नए पहलुओ की दिशा में आकर्षित कर सकते हैं, इसलिए विषय से सम्बंधित नए बिदुओं की खोज करे |
  • ग्रुप डिस्कशन के लिए जाते समय यह सोच रख कर जाये कि यदि आप सफल होते हैं, तो अच्छा है और असफल भी होते हैं, तो कोई बात नही, क्योंकि आपका अनुभव निरंतर बढ़ता जा रहा है |
  • ग्रुप डिस्कशन में अधिकांशतः करंट अफेयर्स के टॉपिक ही दिए जाते हैं, इसलिए प्रतिदिन समाचार पत्र और न्यूज़ अवश्य देखे |
  • जीडी में सफलता के लिए सक्रिय अर्थात एक्टिव होना आवश्यक हैं, इसलिए प्रयास करें कि डिस्कशन की शुरुआत और समापन आप के द्वारा ही किया जाये |

ये भी पढ़े: ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी

यहाँ पर हमनें आपको ग्रुप डिस्कशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: नौकरी के लिए IQ के साथ CQ है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये CQ