IRCTC Agent Kaise Bane, रजिस्ट्रेशन कैसे कराए

IRCTC Agent Bane 

यदि आप एक रेलवे कर्मचारी नहीं है, परन्तु फिर भी रेलवे में कार्य करने के इच्छुक है, तो आप एक IRCTC एजेंट के रूप में कार्य कर सकते है, यहाँ पर आपको टिकट बुक करने और वितरण करने का कार्य करना होगा, एजेंट बनने पर आप अनलिमिटेड रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं, आप तत्काल टिकट जनरल बुकिंग टाइम के 30 मिनट बाद तक भी कर सकते हैं, इस बुकिंग प्रोसेस में आप रेलवे द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर कमीशन पर कार्य कर सकते है, यह आपके लिए एक रोजगार का साधन सिद्ध हो सकता है, यदि आप इससे सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पेज पर IRCTC एजेंट बनने, रजिस्ट्रेशन करने, फीस, डॉक्यूमेंट प्रक्रिया इत्यादि के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़े: Property Dealer (प्रॉपर्टी डीलर) कैसे बने, रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़े: बिजनेस की शुरुआत कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी कैसे पाएं

IRCTC Agent Kaise Bane ?

IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको erail.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा | इसके बाद यदि आप निर्धारित फीस और प्रक्रिया का अनुपालन करते है, तो आप IRCTC एजेंट के रूप में कार्य करके अपना व्यापार शुरू कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाए

ये भी पढ़े: रेलवे ग्रुप डी क्या है

रजिस्ट्रेशन कैसे कराए ?

आपको एजेंट बनने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट erail.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन में आपको एक आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी सूचना को भरना होगा यदि आपके द्वारा प्रदान की गयी सूचना रेलवे अधिकारी द्वारा सत्यापित कर दी जाती है, तो आप एक  IRCTC एजेंट के रूप में कार्य कर सकते है | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • सर्वप्रथम आपको इस लिंक पर जाना होगा http://erail.in/IRCTC-Agent-Registration-Enquiry.aspx
  • आप जैसे ही इस लिंक पर पहुंचेंगे यहाँ पर आपके समक्ष एक वेब पेज प्राप्त होगा यह आवेदन फॉर्म है, इसमें पूँछी गयी सभी जानकारी आपको देनी होगी जैसे –
  • Name
  • Shop / Business Name
  • Business Name
  • Mobile
  • Email
  • PAN Number
  • Shop / Business Address
  • City
  • Pincode
  • State

ये भी पढ़े: विज्ञापन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

यह जानकारी देने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार आप रजिट्रेशन कर पाएंगे |

फीस

IRCTC एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए आपको 30,000 रुपए का भुगतान करना होगा, इसमें से 20000 रुपए आपकी सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा की जाएगी जो बाद में आपको वापस कर दी जाएगी |

ये भी पढ़े: कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) कैसे बने

ये भी पढ़े: रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे

डॉक्यूमेंट प्रक्रिया

एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट को जमा करना अनिवार्य है, वह इस प्रकार है |

  • PAN Card की कॉपी (बैंक मैनेजर/गजटेड ऑफिसर द्वारा अटेस्टिड)
  • एड्रेस प्रूफ (बैंक मैनेजर/गजटेड ऑफिसर द्वारा अटेस्टिड)
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नवीनतम उपयोगिता बिल (टेलीफोन / बिजली / एलआईसी / पानी) 2 महीने से अधिक पुराने नहीं |
  • राशन कार्ड , वोटर आईडी, बैंक खाता विवरण (2 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • सेवा कर / वैट पंजीकरण प्रमाणपत्र, गैस कनेक्शन दस्तावेजों, संपत्ति कर/ नगरपालिका कर रसीद जैसे दस्तावेज लगेंगे
  • मोबाइल नंबर (वेरिफिकेशन के लिए जरूरी)
  • वैलिड ईमेल आईडी (वेरिफिकेशन के लिए जरूरी)
  • 2 फोटो पासपोर्ट साईज
  • डिजिटल हस्ताक्षर फ़ॉर्म (पूरी फोटो पर हस्ताक्षर) और रजिस्ट्रेशन फॉर्म (पूरी फोटो पर हस्ताक्षर) जमा कराना होगा |

ये भी पढ़े: ATM Card Kaise Block Kare , हेल्पलाइन नंबर

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ऐक्टिवेशन करना

रजिस्ट्रेशन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के उपरांत IRCTC की टीम आपसे संपर्क करेगी | वह आपकी KYC सब्मिशन की प्रक्रिया पूरी करेगी |  KYC के पश्चात E- टोकन क्रिएट होगा और फिर  E-mail, मोबाइल नंबर और शोप एड्रेस का वेरिफिकेशन होगा | यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा | इसके द्वारा आप IRCTC सर्विस को लॉगिन कर सकते है | अब आपको एक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी इसके साथ ही आपको एक वेलकम किट दी जाएगी | इस प्रकार से आप एक IRCTC एजेंट के रूप में कार्य कर सकते है |

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट पर बैंक काटता है चार्ज – जानिए

ये भी पढ़े: कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल

यहाँ, हमने IRCTC एजेंट्स के बारे में जानकारी प्रदान की है। इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न हो या आप अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हों, तो कृपया टिप्पणी बॉक्स के माध्यम से पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करे

ये भी पढ़े: लोको पायलट कैसे बने