विद्यालक्ष्मी पोर्टल की जानकारी (About Vidyalakshmi Portal)
वर्तमान समय में शिक्षा पर होनें वाला व्यय निरंतर बढ़ता जा रहा है। कई बच्चों के माता-पिता के पास पर्याप्त पैसा होता है, जिससे वह अपने बच्चों को अच्छे संस्थानों में पढ़ाते हैं, लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो पढ़ाई में तो बहुत होशियार होते हैं, परन्तु अनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती है, जिसके कारण उनके लिए आगे की पढ़ाई करना काफी कठिन हो जाता है| इसके लिए उन्हें कभी-कभी स्कॉलरशिप और शिक्षा ऋण लेना पड़ता है। हालाँकि विभिन्न सरकारी संस्थाओं और बैंकों द्वारा शिक्षा ऋण तथा स्कॉलरशिप दी जाती है, परन्तु उन सभी को इसकी जानकारी नहीं होनें के कारण वह इसका लाभ नहीं ले पाते। बच्चों की इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार विद्या लक्ष्मी पोर्टल लांच किया है| विद्या लक्ष्मी पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है|
ये भी पढ़े: Marksheet Loan कैसे मिलता है
ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन
विद्यालक्ष्मी पोर्टल क्या है (Vidyalakshmi Portal Kya Hai)
विद्यालक्ष्मी पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, भारतीय बैंक संघ और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर शुरू किया गया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से छात्र विभिन्न बैंकों और संस्थानों द्वारा दिये जाने वाले शिक्षा ऋण और सरकारी छात्रवृत्ति के बारे में एक साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पोर्टल के माध्यम से छात्र कई बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े: EMI क्या होता है?
विद्यालक्ष्मी पोर्टल का उद्देश्य (Vidyalakshmi Portal Objective)
विद्या लक्ष्मी पोर्टल का उद्देश्य उद्देश्य छात्रवृत्ति योजनाओं या शिक्षा ऋण को देखने के लिए एक एकल मंच प्रदान करना, आवेदन करना और एकल खिड़की में ट्रैकिंग करना है। सरकार का यह लक्ष्य है, कि धन के आभाव में किसी भी छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो, उन्हें आसानी से धन उपलब्ध कराया जा सके|
ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले
विद्यालक्ष्मी पोर्टल की खासियत (Feature of Vidyalakshmi Yojana Portal)
- शिक्षा लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा योजना के तहत लोन आवेदन की स्थिति को देखने के लिए डैशबोर्ड की सुविधा
- छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित सवाल एवं शिकायत हेतु ईमेल की सुविधा
- बैंकों के लिए लोन प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति को अपलोड करने की सुविधा
- बैंकों की शिक्षा लोन एवं अन्य स्कीम की एक ही जगह जानकारी
- सरकार द्वारा देश भर के छात्र-छात्राओं की सूचना एवं योजनाओं में आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को इससे जोड़ना
- सभी बैंकों में एक प्लेटफ़ॉर्म से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा
ये भी पढ़े: पोस्ट ऑफिस बचत योजना
विद्यालक्ष्मी योजना के लाभ (Benefit Of Vidyalakshmi Portal)
- विद्या लक्ष्मी योजना की मदद से छात्र अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकेंगे|
- योजना के अंतर्गत छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 तरह के ऋण अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार प्राप्त कर सकेंगे|
- बैंक द्वारा पोर्टल पर लोन से संबंधित जानकारी के साथ स्कॉलरशिप की जानकारी भी अपलोड की जाएगी|
- लोन लेने के लिए एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म की वजह से छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा|
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है
आवश्यक दस्तावेजों (Important Documents)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ (आधार, वोटर आईडी या बिजली बिल)
- माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र।
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी।
- जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च का विवरण दिखाना होगा।
ये भी पढ़े: न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) क्या है ?
महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)
- अपने परिवार की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर ही लोन लेने का निर्णय लेलोन समय पर न चुकाया तो आपके साथ आपके माता-पिता भी बैंक के डिफाल्टर की सूची में आ जाएंगे।
- यदि आप कमजोर वर्ग से हैं, तो सरकारी बैंक से ही लोन लें। इसमें ब्याज सब्सिडी की सरकारी योजना का लाभ आपको मिल सकता है।
- लोन की राशि हर सेमेस्टर की शुरुआत में सीधे शैक्षणिक संस्थान के पास पहुंचती है। आपको ध्यान रखना होगा, कि इसमें कॉलेज/यूनिवर्सिटी के सभी खर्च कवर हो जाएं।
ये भी पढ़े: (योगी) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Swarojgar Yojana)
कितने छात्रों को मिला इसका लाभ
विद्या लक्ष्मी पोर्टल की घोषणा अगस्त 2015 में होने के बाद से बड़ी संख्या में छात्रों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है| इसके अलावा छात्र सीधे बैंकों पर आवेदन जारी हैं, और बैंक पोर्टल पर अपना डेटा अपलोड कर रहे हैं| एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के सीईओ के अनुसार, अब तक 4.69 लाख छात्र विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम का लाभ प्राप्त कर चुके हैं|
विद्यालक्ष्मी योजना में लोन के लिए आवेदन (How To Apply)
- विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाना होगा इस लिंक पर क्लिक करें https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
- इस लिंक पर आपको रजिस्टर करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/signup
- विद्या लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा|
- इसके बाद आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर सकेंगे|
- एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें|
- विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के हिसाब से लोन के लिए आवेदन करना होगा|
- लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर उसकी जानकारी मिल जाएगी
ये भी पढ़े: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
यहाँ हमने विद्या लक्ष्मी पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की है। किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में पूछें, हम आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: डाउन पेमेंट का मतलब क्या है
ये भी पढ़े: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !
ये भी पढ़े: केवाईसी (KYC) का क्या मतलब होता है ?