यूपी आबकारी विभाग लॉटरी

यूपी आबकारी विभाग लॉटरी से सम्बंधित जानकारी

यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य में शराब के ठेके खोलने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण (Renewal) करना चाहते है या फिर आप भी शराब का ठेका खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए अब प्रदेश में दारु ठेकों का आवंटन/नवीनीकरण ऑनलाइन लाटरी (UP Excise Lottery 2020) के माध्यम से किये जाने की प्रक्रिया लागू हो चुकी है । यह लाटरी सिस्टम उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग यानि कि UP Excise Department द्वारा करवाई जाती है | अगर हम पिछले साल की बात करे तो शासन ने नई आबकारी नीति के तहत ही आवेदन मांगे गए थे। इसके अलावा आपके पास रजिस्टर्ड हैसियत प्रमाण-पत्र होना अनवार्य होगा, जिसके बाद ही आप देशी, अंग्रे़जी, बीयर व मॉडल शॉप के लिए आवेदन कर पाएंगे। यदि आप भी यूपी आबकारी विभाग लॉटरी प्रक्रिया और शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के बारे में जानना चाहते है तो यहां पर इसकी जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारत पेट्रोलियम डीलरशिप के लिए नियम, शर्ते, ऑनलाइन आवेदन

यूपी आबकारी विभाग में इस वर्ष हुए बदलाव

इस वर्ष यूपी आबकारी विभाग में कुछ बदलाव भी किये गए है, जिनमे पिछले वर्ष की तुलना में बदलाव हुए है, किये गए बदलाव इस प्रकार है –

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • इस बार बेसिक लाइसेंस फीस देशी शराब के ऊपर 225 के स्थान पर अब 252 प्रत्येक पेटी के ऊपर होगी|
  • अब वाइन लिफ्टिंग 8 प्रतिशत कोटे के साथ होगी |
  • आपको वह स्थान पहले ही सुनिश्चित कर दिए जायेंगे कि, देशी और अंग्रेजी शराब कहाँ से उठानी है |
  • इस वर्ष लगभग 14459 देशी शराब 4844 बियर की दुकान 5650 अंग्रेजी शराब की दुकाने तथा इसके अलावा मॉडल शॉपों की संख्या केवल 407 रखी जाएगी |
  • 15000 के ऊपर की प्रोसेसिंग फीस पर जीएसटी लागू किये जाने का प्रावधान बनाया गया है |

लाइसेंस फीस में इतने फ़ीसदी तक होगी बढ़ोतरी

  • देशी शराब :10 फीसद
  • विदेशी शराब : 20 फीसद
  • बीयर : 15 फीसद

क्या है स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया

यूपी आबकारी विभाग के लिए जरूरी दस्तावेज

उत्तर प्रदेश में शराब ठेका/वाइन शॉप को खोलने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 

यदि आप यूपी आबकारी विभाग लॉटरी एवं दारु ठेका के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इस पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा, जिसकी जानकारी स्टेप वाइज बताई गई है –

ADVERTISEMENT विज्ञापन

स्टेप – 1

प्रथम स्टेप में आपको इस प्रक्रिया को ध्यान में रखना होगा |

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट – ……… 2020
  • अंतिम तारीख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – ………. 2020
  • लॉटरी रिजल्ट तारीख–………. 2020

जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

स्टेप – 2

दूसरे स्टेप में नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे –

  • अब आपको यूपी शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upexciseelottery.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अब वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष आबकारी विभाग का Homepage ओपन हो जायेगा|

  • अब इस पेज पर आपको सर्वप्रथम Applicant Registration यानी कि पंजीकरण पर क्लिक करना होगा|

  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड यानि कि पंजीकृत है तो आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा |
  • अब क्लिक करने के बाद आपके समक्ष रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा|
  • अब मांगी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरे |
  • अब इसमें प्रयोग करने वाले मोबाइल नंबर भरे |
  • इसके बाद जो कैप्चा कोड (Captcha Code) भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • अब डाले गए मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी/OTP प्राप्त होगा|
  • अब प्राप्त ओटीपी को आप इस पेज पर भर दे, और सब्मिट कर दे |

  • अब आपके मोबाइल के द्वारा वेरिफिकेशन हो जाएगा इसके बाद आपके समक्ष यूपी शराब ठेके का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा|

  • अब इस फॉर्म में ध्यानपूर्वक अपनी सभी जानकारी दिए गए निर्देशों के अनुसार भरे|
  • अब स्कैन के माध्यम से अपनी एक फोटो अपलोड कर दे, और सबमिट कर दे|
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपके पास कन्फर्मेशन आ जायेगा |
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त हो जायेगा|
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट कर दे |

स्टेप – 3

अब आपको तीसरी प्रक्रिया से गुजरना होगा, अब इसके दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा, इससे संबंधित जानकारी इस प्रकार है –

  • आपके एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद अब आपको लॉगिन (Login) करना होगा|
  • अब आपको प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका यूजर नाम (User Name) होगा, और आपके द्वारा दिया गया फोन नंबर, वह आपका पासवर्ड होगा |
  • आपके लॉगिन करने पर आपका पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आएगा यदि बदलना चाहते है तो यहां से आसानी से बदल सकते है|

  • अब अपनी बैंक अकाउंट से सम्बंधित जानकारी भरे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हैसियत प्रमाण पत्र को भी अपलोड करना जरूरी होगा|
  • इसके साथ ही आपको एक शपथ पत्र भी भरना होगा, जो वेबसाइट पर उपलब्ध होगा |

ई मंडी पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्टेप – 4

अब आपको चौथे स्टेप यानि कि अंतिम चरण की प्रक्रिया को पूरी करना होगा, इस प्रक्रिया के बाद आपको ठेका अलॉट हो जायेगा | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • इस प्रक्रिया में लॉगिन के बाद आपको वेबसाइट पर दुकानों के चयन हेतु सूची पर क्लिक करना होगा |

  • इस पर क्लिक के बाद आपके सामने दुकान के विवरण का पेज ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको अपना जिला और दुकान का प्रकार के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा |

  • इसके बाद आपको दुकान का नाम, तहसील, थाना, सर्किल, सेक्टर और एरिया जैसी मांगी गई जानकारी को भरना होगा |
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी यूपी आबकारी विभाग लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

पशुपालन लोन किस योजना के अंतर्गत ले

यूपी आबकारी विभाग हेल्पलाइन

यदि आप कही भी अवैध शराब बनाने या बिक्री से सम्बंधित शिकायत करना चाहते है, तो आप मोबाइल नम्बर 9554482300 पर व्हाटस अप के जरिये या फिर ई-मेल upexcise17@gmail.com के माध्यम से निःसंकोच भेज सकते हैं। जिसमे आपका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा |

इसके अलावा अन्य सहायता प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए, कांटेक्ट पर सम्पर्क करे |

  • UP Excise Department Help Email ID – upexcise100@gmail.com
  • Mobile Helpline (Calling Number) : 9454466043

इसके अलावा यदि आपको पोर्टल सम्बन्धी तकनीकी समस्या आने पर मोबाइल न०:- 9454466078, 7579478368, 7376857549, 9307479970, 9454465784, 9454466063 पर सूचित करें|

भुगतान संबंधी किसी समस्‍या के संबंध में संपर्क करें नं0-05222295279, 05222295484, Email ID- agmgad.lholuc@sbi.co.in

प्लाट या जमीन खरीदने के लिए लोन (Loan) कैसे ले

यहाँ पर आपको यूपी आबकारी विभाग लॉटरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है | यदि इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार है | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करे |

अमीर बनने के तरीके