अमीर बनने के तरीके व टोटके

अमीर कैसे बनें (Amir Kaise Bane )

जब भी किसी कहीं किसी अरबपति, लखपति व्यक्ति की बात होती है, तो हमारे मन में अचानक यह भाव उत्पन्न हो जाता है, कि  काश मैं भी इतना अमीर होता, काश मेरे पास भी इतना पैसा होता है। दरअसल, अपने पैसे का इस्तेमाल कहां और किस तरह से करना चाहिए यही सोच एक अमीर आदमी को एक साधारण आदमी से अलग करती है। पैसे का सही उपयोग ही आप को अमीर बनाता है। आज के समय अमीर कौन नहीं बनना चाहता, सभी चाहते हैं कि वह करोड़पति बनें और अपनी सभी जरूरतों को पूरा करें और एक आलीशान जिंदगी जियें, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता| एक सफल व्यक्ति बनने के लिए योग्यता के साथ-साथ कुछ ऐसी आदतें भी होनी चाहिए । आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी सफल बनने की राह पर चल सकते हैं| आइए जानते हैं, कि अमीर बननें के तरीको के बारें में |

ये भी पढ़े: करोड़पति कैसे बनें

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

ADVERTISEMENT विज्ञापन

अमीर बनने के तरीके (Ways To Get Rich)

अमीर बनना आसान नहीं है, अमीर बननें के बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है| अपने कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होना पड़ता है| अधिक्नाश लोग दिमागी मेहनत और संघर्ष नहीं कर पाते या संघर्ष करना नहीं चाहते और अमीर नहीं बन पाते, इसलिए यह तो निश्चित है, कि अमीर बनना है, तो संघर्ष और दिमागी मेहनत तो करनी पड़ेगी|

1.समय पर लक्ष्य बनाकर कार्य करनें की आदत डाले (Work On Time)

आज तक जितने व्यक्ति भी अमीर है, आप उनके इतिहास को देखेंगे तो यही पाएंगे कि वह बिना काम को टाले लगातार उन्नति करते चले आए और अंततः अमीर हुए, इसलिए आपको अपने कार्य को पूरे लगन कर साथ करना चाहिए और काम को लक्ष्य बनाकर करना चाहिए| हमारे पास प्रत्येक कार्य को करने का निश्चित समय होता है, और उस निश्चित समय में ही हमें अपने काम को पूरा कर लेना चाहिए| दूसरी भाषा में हम यह कह सकते है, कि हमें अपने को समय के साथ करना है, टालना नहीं है, लगातार अपने काम को करना है, मतलब अमीर बनने के रास्ते पर चलना है|

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.अमीर बननें के लिए दृढ़ संकल्प (Determination)

दुनिया के 90% लोग अमीर बनने का सपना देखते है, परन्तु उसके प्रति सचेत नही रहते| और आजकल के युवा चाहते हैं, कि 30-40 हजार रु प्रति माह की नौकरी लग जाए तो लाइफ सेटल हो जाएगी, और कुछ नहीं करना है, फिर तो आनन्दमय जीवन व्यतीत करना है| ऐसे लोग इससे ऊपर की नहीं सोच पाते| ऐसे लोगों की सोच लिमिट में हो जाती है| परन्तु आपको स्वयं पर द्रढ विश्वास होना चाहिए कि आप भी अमीर बन सकते हो, और लोग बिल्कुल गरीबी से निकलकर अमीर बने हैं| उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत हैं| आपको हर क्षेत्र में ऐसे लोग मिल जाएंगे|

3.आय का साधन एक से अधिक बनाये (More Than Income Sources)

अमीर बनने के लिए आपको सिर्फ एक इनकम स्रोत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए | यदि आप अमीर बनना चाहते है, तो आपको अपनी इनकम अर्थात आय के स्रोत बढ़ाने चाहिए| आप जितनी ही अमीर लोगों को देखेंगे, कि उनकी इनकम के अनेक माध्यम हैं| पहले उन्होंने एक इनकम का एक माध्यम बनाया और फिर उससे कमाकर दूसरा, तीसरा, चौथा और वह एक के बाद एक माध्यम बढ़ाते गये जिसके कारण उनकी इनकम बढ़ने लगी, और वह जल्द ही अमीर हो गये| इसी प्रकार आपको सबसे पहले एक कमाई का माध्यम बनाना होगा और फिर उससे कमाकर दूसरा, तीसरा और इसी तरह सैकडों जरिये बनाओ और फिर जल्द ही आप भी बन सकते है|

ये भी पढ़े: ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी

4.अपनी मंजिल स्वयं चुनें (Choose Your Destination Yourself)

जैसा कि आप जानते है, कि प्रत्येक व्यक्ति की सोचनें की क्षमता एक जैसी नहीं होती| यदि आप अपनी मंजिल किसी और यानी अपने माता-पिता, दोस्त, रिश्तेदार आदि से पूछते हो, तो वे सिर्फ उसी प्रकार ही बता पाएंगे जैसे उनकी सोच होगी, और यह भी नहीं हो सकता कि आपकी सोच और उनकी सोच एक जैसी ही हो| अर्थात आप स्वयं सोंचे और अपनी मंजिल स्वयं तलाशे, क्योंकि आपको अपनी जिंदगी में क्या करना है, उसी के अनुरूप आपकी कार्ययोजना होनी चाहिए| इस बात का आशय है, जो करो, खुद के निर्णय से करो, अपनी मंजिल स्वयं चुनें|

5.समय के अनुसार स्वयं को बदले (Change Yourself Over Time)

परिवर्तन प्रकति का नियम है, जिसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना पड़ता है| जैसे- जैसे आप सफलता के मार्ग पर अग्रसर होते जायेंगे , आपके विचारों में स्वयं ही परिवतन होनें लगेगा, आप समय के अनुसार अपनें को बदलता जाएँ| मतलब एक मालिक की तरह व्यवहार करो, मजदूरों को नियंत्रण करना सीखो| यदि कभी आपको लगे कि आप गलत डायरेक्शन पर जा रहे हैं, तो वहां रुको, अपनी भूल को सुधारो और फिर सही डायरेक्शन में बढ़ना आरंभ करे| किसी करणवश यदि आपका कोई प्लान असफल होता है, तो इसमें आपकी कोई त्रुटि अवश्य रही होगी,  उसे खोजे और फिर उसमें सुधार कर पुनः उस प्लान पर वर्क करें| यही सफलता अर्थात अमीर बनने का नियम है|

ये भी पढ़े: बिजनेस की शुरुआत कैसे करे

6.आप अपने मालिक स्वयं बनें (Be Your Own Boss)

धनी अर्थात अमीर लोग अधिक हार्ड वर्क नहीं करते, वह स्मार्ट वर्क करते है| वह शारीरिक परिश्रम की अपेक्षा दिमागी परिश्रम करते है, और आपको भी यही करना है, अपने दिमाग से पैसे कमाने हैं, मतलब बिजनेस आप करेंगे, परन्तु उसमें कार्य कोई और करेगा और इसका लाभ आपको मिलेगा| कहने का आशय यह है, कि आप पैसे से पैसा कमाओ, शरीर से मेहनत करने की जरूरत नहीं है, दिमागी मेहनत करो, जैसे- कहां पर पैसा इन्वेस्ट किया जाये, कौन सा बिजनेस वर्तमान में ट्रेंडिंग में है, ऐसी बातों पर फोकस करे|

अमीर बनने के टोटके (Tricks To Get Rich)

अमीर बनने के लिए काफी परिश्रम करनी पड़ती है, परन्तु कुछ टोटके भी होते है, जिससे अमीर बना जा सकता है| हम आपको कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में बता रहे है, जो इस प्रकार है-

1.पूजा के माध्यम से बने अमीर (Made Rich Through Worship)

हमारे देश के लगभग सभी घरो में पूजा अवश्य होती है| यदि आप पूजा करने के नियम में यह एक चीज जोड़ लेते हैं, तो आपके पैसों से संबंधित परेशानियां दूर होने लगती हैं| आप जब भी पूजा करें तो आरती करते समय अपने दीपक में दो लौंग डाल दे, फिर उसी दीपक से आरती करें| अगर आप दीपक से आरती न करके कपूर से करते है, तो कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें| यह उपाय आपके धन के साथ-साथ हर प्रकार की बाधाओं को दूर करता है|

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus 

2.दीपक से धन वर्षा (Deepak Dhan Rain)

आप शनिवार की शाम घर के किसी कोने में को यदि सात से आठ लौंग को डालकर दीपक जलाते हैं, तो आपके घर में लक्ष्मी आने लगती है| यह उपाय आपके घर से हर प्रकार के नकारात्मक उर्जा को भी दूर करता है| यह आपको लगातार 7 शनिवार करना है|

3.कपूर से बने अमीर (Camphor Made Rich)

धन की समस्या दूर करने के लिए आपको कपूर और लौंग का यह उपाय अपनाना चाहिए| आप कपूर और एक फूल वाली लौंग जो किसी भी प्रकार से खंडित ना हो दोनों को एक साथ जला दे, फिर जो राख बच जाती है उसे तीन चार दिन में थोड़ी थोड़ी खा लें| ऐसा करने से जहां आपके ऊपर धन की वर्षा होने लगेगी, वहीं दूसरी और आपका मन चाहा काम बनने लगेगा| यदि ऐसा कोई व्यक्ति जो आपके मन के विपरीत कार्य कर रहा है तो वह भी बंद हो जाएगा|

ये भी पढ़े: आप निराश हो ! खुद को Motivate कैसे करे ?

4.नींबू का उपाय (Tricks Of Lemon)

अपने जीवन में धन से संबंधित सफलता चाहते हैं, कि आपके पास हमेशा धन बना रहे तो आपको नींबू का यह उपाय करना चाहिए| आप एक नींबू लें उसके ऊपर चार लौंग जो किसी भी प्रकार से खंडित ना हो नीबू में गाड़ दे, फिर 21 बार ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें| उस नींबू को हमेशा अपने पास रखें| ऐसा करने से आपके पैसों से संबंधित सभी कार्य बनने लगते हैं|

5.शुक्रवार का उपाय (Tricks Of Friday)

यदि आप चाहते है, कि आप के घर में कभी धन का आभाव ना रहे, तो आपको शुक्रवार के दिन घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाये और रुई के स्थान पर मोली का प्रयोग करे|

यहाँ पर हमनें अमीर बनने के तरीके व टोटके के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: मै क्यों असफल हो रहा हूँ

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने