COVID 19 क्या है

COVID 19 से सम्बन्धित जानकारी (About COVID 19)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम जारी कर दिया गया है | जिसके लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) ने जेनेवा में दो दिनों की बैठक की गई। इस बैठक में वायरस के निवारण हेतु दवाओं, जांच और वैक्सीन के विकास में तेजी लाने के मुद्दे पर चर्चा की। डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक (Director General) टेड्रोस अदनोम ने इस बैठक में सम्मलित हुए 400 से भी ज्यादा शोधकर्ताओं से कहा कि, ‘चीन में 99 फीसद मामले सामने आने से ना सिर्फ इस देश बल्कि बाकी दुनिया के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।’ यदि आप भी COVID 19 क्या होता है, इसका फुल फॉर्म क्या है, डब्ल्यूएचओ (WHO) कोविड-19 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहां पर इसके बारे में जानकरी उपलब्ध कराई जा रही है|

आयुष्मान भारत योजना क्या है

COVID-19 का फुल फॉर्म क्या है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम ‘कोविड-19 (COVID-19) ’ घोषित किया। जिसके नाम की डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक द्वारा जेनेवा में संवाददाताओं से बात चीत करते हुए व्याख्या करते हुए बताया कि ‘को’ का मतलब ‘कोरोना’, ‘वि’ का मतलब ‘वायरस’ से किया गया है, और ‘‘डी’’ का अर्थ ‘‘डिसीज’’ यानि कि बीमारी है तथा 19 का अर्थ वर्ष 2019 में इसका प्रभाव हुआ, इसलिए इसे COVID-19 नाम दिया गया। अगर इसके फुल फॉर्म की बात की जाए तो अंग्रेजी में “COVID-19” को CO – Corona , और VI – Virus और D – Disease से है, और 19 – 2019 में इसका प्रभाव | जिसका पूर्ण अर्थ इस प्रकार है –

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • CO – Corona (कोरोना)
  • VI – Virus (वायरस)
  • D – Disease (डिसीज) यानि की बीमारी |
  • 2019 – 2019 में शुरुआत हुई |

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में क्या अंतर होता है?

डब्ल्यूएचओ कोविड-19 की जानकारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में फैले हुए कोविड-19 से दुनिया भर को गंभीर खतरा बताया है, और यह पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बन गई है। अगर इसका प्रभाव देखा जाये तो सबसे ज्यादा चीन में देखने को मिला है इस रहस्यमय कोरोना वायरस के प्रभाव से चीन में हजारों लोग जान तक गवां चुके है, और कई हजार लोग इस वायरस से संक्रमित भी पाए जा रहे हैं। अब अगर चीन समेत दुनिया की बात की जाए तो यह वायरस 20 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह भी पढ़ें: लॉक डाउन क्या है?

COVID 19 के शुरआती लक्षण

अगर COVID 19 यानि कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती लक्षणों की बात की जाए तो इसके लक्षण बेहद साधारण होते हैं | इसके प्रभाव से शुरुआती दौर में व्यक्ति को बुखार आने के साथ बहुत ज्यादा थकावट महसूस होती है, और इसके प्रभावी रोगी को सूखी खांसी होती है | इसके अतरिक्त कई लोगों में डायरिया जैसे भी लक्षण देखने को मिले हैं |

Cancer (कैंसर) क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

COVID 19 की पहचान

कोरोना वायरस (COVID 19) की पहचान के लिए इंसान के गले में ज्यादा समस्या आने लगती हैं | तथा इस वायरस के जैनेटिक मैटीरियल को पॉलीमर चेन रिएक्शन यानि की पीसीआर (PCR) के माध्यम से इसकी पहचान की जा सकती है | इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित कई मरीजों का जब सीएटी स्कैनर से जांच की गई तो उनके फेफड़ों में कुछ स्पॉट पाए गए जो मेडिकल की भाषा में  ‘ग्राउंड ग्लास’ के नाम से जाने जाते है | इस प्रकार से इसकी आसानी से पहचान की जा सकती है |

यहाँ पर हमनें COVID 19 यानि कि कोरोना वायरस के विषय में जानकारी दी|अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करते रहे|

टाईफाइड क्या है ?