लॉक डाउन (Lock Down) से सम्बंधित जानकारी
विश्व भर में कई देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे है | कोरोना वायरस के चलते भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन का दौर आरम्भ हो चुका है | इस वायरस से निपटने और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने राज्य सरकारों के जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है, जिनमें कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं | लॉकडाउन करने से जिन जिलों में ज्यादा मामलें है, उनपर कुछ हद पर काबू पाया जा सकता है | केंद्र सरकार के आदेश का पालन करते हुए, भारत के लगभग 22 राज्यों ने लॉक डाउन का एलान कर दिया है | यदि आप भी लॉक डाउन (Lock Down) क्या है, Lock Down Meaning in Hindi, नियम की जानकारी के विषय में जानना चाहते है तो यहां पर इसके बारे में जानकारी दी जा रही है |
Janta Curfew (जनता कर्फ्यू) क्या है
Lock Down Meaning in Hindi
लॉक डाउन का हिंदी में अर्थ तालाबंदी होता है, जिस प्रकार किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद कर दिया जाता है और वहां पर तालाबंदी कर दी जाती है | इस तरह लॉक डाउन (Lock Down) का अर्थ अनावश्यक कार्य हेतु सड़कों पर या बाहर भीड़ वाले क्षेत्रों पर न निकलें। इस प्रकार की स्थिति में किसी भी परेशानी में लोग सहायता नम्बर (Helpline Number) या फिर अन्य उच्च अधिकारी को फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
लॉक डाउन (Lock Down) के नियम की जानकारी
लॉकडाउन एक आपदिक व्यवस्था होती है जो किसी आपदा या एपिडेमिक स्थिति में सरकार द्वारा लागू किया जाता है । लॉक डाउन (Lock Down) के समय, उस क्षेत्र के लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाईं जाती है । उन्हे सिर्फ दवा और अनाज जैसी जरूरी चीजों के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है । परन्तु कुछ आवश्यक छूट भी प्रदान की जाती है जैसे आप बैंक से पैसे निकालने जा सकते हैं, सब्जी, दूध या मेडिकल से सम्बन्धी सामान भी खरीदने जा सकते है | दुनिया का सबसे पहला लॉक डाउन अमेरिका ने 9/ 11 के हमले के उपरांत किया था । यह देश में एक एमरजेंसी व्यवस्था होती है ।
लॉक डाउन (Lock Down) के सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- लॉकडाउन (Lock Down) का मतलब तालाबंदी होता है |
- यह एक आपदा व्यवस्था होती है जो देश में किसी आपदा या महामारी के समय लागू की जाती है | लॉकडाउन के समय दवा और अनाज, बैंक से पैसे निकलने जैसी जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलने की इजाजत होती है |
- यह व्यवस्था जनता की सहूलियत और सुरक्षा हेतु लागू की जाती है
- सभी प्राइवेट और कॉन्ट्रेक्ट वाले ऑफिस बंद रहते हैं
- यह एक ऐसा आपातकालीन प्रोटोकॉल होता है जिसके अंतर्गत शहर या प्रदेश में रहने वाले लोगों को क्षेत्र छोड़कर जाने या घर से निकलने पर पूरी तरह से रोक लगाई जाती है |
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू और धारा 144 में क्या अंतर है?
लॉकडाउन (Lock Down) चर्चा में क्यों
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए, इस आपातकालीन स्थिति में देश के कई राज्यों में लॉक डाउन कर दिया गया है | भारत में कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए सबसे पहला लॉकडाउन के साथ कई राज्यों ने धारा 144 भी लागू कर दिया है | कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में भयावह स्थिति ले चुका है |
यहाँ पर हमने ‘लॉक डाउन (Lock Down)’ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करे |