सूर्य मित्र योजना क्या है

सूर्य मित्र योजना की जानकारी (About Surya Mitra Scheme)

केंद्र सरकार नें वर्ष 2014 से उर्जा अर्थात एनर्जी बचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है, जिसके लिए उन्होंने सोलर सेक्टर को काफी बढ़ावा दिया| सरकार ने समय के साथ-साथ सोलर पावर का टारगेट पांच गुना बढ़ा दिया | जिसे आप अपने शहर या गांव या कस्बे में देख सकते हैं| सरकार के इस प्रयास से एनर्जी बचानें के साथ ही लोगो को रोजगार और व्यवसाय करनें का अनोखा अवसर प्राप्त हुआ| इस क्षेत्र में वर्ष 2016 -17 में 1लाख 64 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया, और आगे आने वाले समय में सोलर सेक्टर में और भी नौकरियों की बहुत ही संभावनाए है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा पूरी सहायता की जा रही है| यदि आप भी इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते है, तो सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत आप अपना बेहतर करियर बना सकते है| आईये जानते है, कि सूर्य मित्र योजना क्या है, और ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

ये भी पढ़े: आम आदमी बीमा योजना (AABY) क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एक देश एक राशन कार्ड योजना क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सूर्य मित्र योजना क्या है (Surya Mitra Yojna)

केंद्र सरकार द्वारा सौर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाओं को लांच किया है। जैसे सोलर चरखा योजना एवं कृषको के लिए खेतों में सोलर पैनल लगाकर बिजली का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए आदि। इसी क्रम में सरकार द्वारा सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में स्किल्ड लेबर, प्रोफेशनल, डिजाइन, मेन्टेनेन्स आदि के प्रशिक्षण (ट्रेनिंग)  द्वारा सोलर एनर्जी के दायरे को विकसित करना है।

इस क्षेत्र में रोजगार और व्यापार की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण सरकार नें पिछले वर्ष देश भर में 50 हजार युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग देकर उन्‍हें ‘सूर्य मित्र’ बनाने का टारगेट रखा था, इसमें से लगभग 18 हजार सूर्य मित्र बन चुके हैं। अब सरकार ने साल 2018-19 और 2019-20 के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी स्कालरशिप योजना (PM Modi Scholarship Scheme)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सूर्य मित्र योजना का उद्देश्य (Purpose of Surya Mitra Scheme)

सूर्य मित्र योजना सौर उर्जा अर्थात सोलर पॉवर सेक्टर में अंडर ग्रेजुएट युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित करना है। जिससे वह अपना स्वयं का रोज़गार स्थापित कर सकें अथवा किसी सोलर पॉवर से संबधित कंपनी में देश – विदेश में रोज़गार प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में सोलर पॉवर सेक्टर के दायरे का विकास करना है। सोलर ऊर्जा से सम्बंधित जानकारी के प्रसार एवं सोलर सेक्टर के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करती रहती है।

ये भी पढ़े: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) क्या है?

ये भी पढ़े: न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) क्या है ?

सूर्य मित्र योजना का संचालन (Operation of Surya Mitra Scheme)

सूर्य मित्र योजना का संचालन राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान द्वारा स्टेट नोडल एजेंसी के साथ मिलकर देश के विभिन्न क्षेत्र में सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का स्पोंसेर्शिप मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण तथा रहनें और खानें की सुविधा मुफ्त दी जाएगी|

ये भी पढ़े: यूनिवर्सल बेसिक इनकम (Universal Basic Income) योजना

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना (Shram Yogi Maandhan Pension Yojna)

सूर्य मित्र योजना के लिए पात्रता (Eligibility For Surya Mitra Traning)

  • सूर्य मित्र स्किल योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करनें हेतु युवाओं की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक 10 वीं पास होने के साथ आईटीआई किया हुआ होना चाहिए।
  • इलेक्ट्रीशियन/फिटर /वायरमैन/ मैकेनिक/ शिट मेटल में से किसी एक में आईटीआई किये हुए युवाओं को वरीयता दी जाएगी।
  • इलेक्ट्रीशियन काअनुभव एवं सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की योग्यता पर खरे उतरने वाले आवेदकों में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक, युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में उच्च डिग्रीधारी युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं।

प्रशिक्षण अर्थात ट्रेनिंग की अवधि (Traning Period)

सुर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत 600 घंटें अर्थात 90 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी| ट्रेनिंग के दौरान युवाओं रहने और खाने से सम्बंधित किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा|

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

सूर्य मित्र योजना के लाभ (Benefit Of Surya Mitra Yojna)

  • सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवा अपना स्वयं का रोज़गार स्थापित कर सकते हैं।
  • सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के सर्टिफिकेट प्राप्त युवा सोलर पैनल मैन्युफैक्चर / डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी में देश हीं नहीं विदेश में भी रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।
  • इससे देश में सौर उर्जा के क्षेत्र को बढानें में मदद मिलेगी।
  • देश में नए रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे, तथा बेरोजगारी की संख्या में कमी होगी|

सूर्य मित्र योजना में आवेदन (Apply For Surya Mitra Yojna)

देश में  सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रिय सौर ऊर्जा संस्थान द्वारा सौ से भी अधिक सेंटर स्थापित किये गये है, आप अपने राज्य के सेंटर में आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ पर हमनें सूर्य मित्र योजना के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: एलपीजी कनेक्शन (LPG CONNECTION) कैसे ले ?

ये भी पढ़े: SSPY-UP.GOV.IN, उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

ये भी पढ़े: (योगी) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (SWAROJGAR YOJANA)