sspy-up.gov.in, उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना (UP Widow Pension Scheme)

उत्तर प्रदेश राज्य में निराश्रित (विधवा) महिला पेंशन योजना को शुरू किया गया है, इस योजना से राज्य की विधवा महिलाओं के जीवन-यापन में आर्थिक सहायता के द्वारा उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया गया है, इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओ को 300/- वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाएगी | इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनायी गयी है, इस पेज पर उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के विषय में बताया गया है |

ये भी पढ़े: (योगी) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Aojana)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की लिस्ट कैसे देखे

पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का मूल निवास स्थान उत्तर प्रदेश होना चाहिए |
  • इस योजना में केवल महिलाएं आवेदन कर सकती है |
  • विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ दिया जायेगा, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है |
  • पति की मृत्यु होने के बाद यदि महिला पुनः विवाह करती है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • इस योजना में महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है |
  • यदि महिला के बच्चे है, तो बच्चे नाबालिग होने चाहिए |

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना (MP Yuva Swabhiman Yojna)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents)

ये भी पढ़े: (योगी) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Swarojgar Yojana)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)

  • उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in पर जाना होगा
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको निराश्रित महिला पेंशन का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना है
widow pension
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आपको इस पेज पर Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा
widow
  • आप जैसे ही Apply Now पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको New Entry Form का एक लिंक प्राप्त होगा आपको इस पर क्लिक करना है
widow pesion
  • अब आपके सामने UP Vidhwa Pension Yojana Registration Online का आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा | यहाँ पर आपको इस प्रकार की सूचना भरनी होगी
widow pension
  • जनपद: * निवासी: *
  • तहसील: *
  • आवेदिका का नाम: *
  • पति का नाम: *
  • मकान नं0:
  • गली:
  • लोकैलिटी:
  • पिन कोड: *
  • पूरा पता:*
  • अपलोड रंगीन पासपोर्ट के आकार की फोटो:*
  • श्रेणी: * उपश्रेणी:
  • जन्म तिथि:
  • अपलोड जन्मतिथि / आयु प्रमाण पत्र:*
  • (शैक्षिक अभिलेख / चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त )
  • आधार कार्ड नं0:*
  • अपलोड आधार कार्ड नं0:/अपलोड एनरोलमेंट नं0:*
  • आधार एनरोलमेंट नं0:
  • सम्पर्क सूत्र (मोबाइल न०): *
  • (स्वॅम का या निकटतम परिजन का)
  • बैंक का विवरण
  • बैंक का नाम:* बैंक शाखा का नाम:*
  • खाता संख्या:*
  • अपलोड बैंक पासबुक: *
  • (बैंक खाता की छाया प्रति आई0 एफ0 एस0 कोड सहित )
  • आय का विवरण
  • परिवार की कुल वार्षिक आय: *
  • तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र क्रमांक:
  • ——– या ——–
  • तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र अपलोड करें: *
  • अन्य महत्वपूर्ण विवरण
  • पति की मृत्यु का दिनांक : *
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें: *
  • (स्थानीय निकाय / ग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्त)
  • मैं घोषणा करती हूँ कि मैं केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के तहत पेंशन संबंधी आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं कर रही हूँ। मेरे द्वारा दी गई उपरोक्त समस्त जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं तथा किसी भी स्तर पर असत्य पाये जाने पर समस्त भुगतानित धनराशि भू-राजस्व के बकाये की भांति वसूल कर लिये जाने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।
  • मेरे आधार का इस्तेमाल विभाग अन्य योजनाओ मे करने हेतु अधिकृत है|
  • Type the text shown in the image to box given below:
  • अब आपको यहाँ पर दिए गए कैप्चा कोड भरना और सबमिट पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना (Shram Yogi Maandhan Pension Yojna)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: pmkisan.nic.in प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 6000 रुपये सीधे खाते में कैसे मिलेगे

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री कामधेनु योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन लोन स्कीम

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश कर्ज माफी योजना

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है