(योगी) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Aojana)

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Yojna) क्या है ?

उत्तर प्रदेश राज्य में प्रदेश सरकार ने अपने तीसरे बजट में गरीबों का विशेष ध्यान रखा है, इस बजट में पहली बार चिकित्सा के क्षेत्र में दो विश्व विद्यालयों की व्यवस्था की गयी है, आयुष्मान योजना से छूटे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ किया गया है| राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से 10.10 लाख लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसके लिए बजट में 111 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रदान की गयी है | इस पेज पर (योगी) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के विषय में बताया गया है |

ये भी पढ़े: DDU GKY Scheme

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना (MP Yuva Swabhiman Yojna)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Yojna)

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को उत्तर प्रदेश में लांच करते समय घोषणा की थी, कि योजना के द्वारा 5 लाख रुपये तक का उपचार प्रदान किया जायेगा, इससे 1.18 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त होगा अथार्त लगभग 6 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा | मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस योजना के सर्वे में जो परिवार छूट जायेंगे उनकों प्रदेश सरकार लाभ प्रदान करेगी| ऐसे 60 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है, इन पर आने वाला खर्च राज्य  सरकार उठाएगी| इस घोषणा को क्रियान्वित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ का शुभारम्भ किया है, इस योजना में वह सभी नियम लागू रहेंगे जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में थे परन्तु ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ में भुगतान राशि का आवंटन राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा |

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश कर्ज माफी योजना

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: (योगी) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Swarojgar Yojana)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Adityanath) ने क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अब प्रदेशवासियों को घर के सदस्य के इलाज के लिए घर, जमीन और जेवर गिरवी नहीं रखना पड़ेगा”| उन्होंने कहा कि “अब इलाज के लिये गरीब को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, आप सब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपने परिवार को पंजीकृत करे और जो शेष बच जाते वह लोग मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपने परिवार को पंजीकृत करे, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में होने वाले खर्च को राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा” |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की लिस्ट कैसे देखे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ऑनलाइन फॉर्म (Online Form)

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में भाग लेने के लिए आपको https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना है, यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर को डालना है, इसके बाद आपको कैप्चा कोड को डालना है, अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी को भेजा जायेगा| आपको निर्धारित स्थान पर ओटीपी को डालना है| अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आप अपने नाम को सर्च कर सकते है, यदि आपको अपना नाम प्राप्त हो जाता है, तो आप इस योजना के लिए एलिजिबल है, यदि आप का नाम नहीं प्राप्त होता है, तो आपको समीप के आयुष्मान योजना संचालित हॉस्पिटल में जाना है, यहां पर आपको आयुष्मान मित्र से मिलना है | वह आपके पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी आसानी से दे देंगे यदि आप का नाम लिस्ट में नहीं है, तो भी आपको नाम लिस्ट में शामिल करने के लिए आवेदन कर दिया जायेगा | इस प्रकार आप मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल हो सकते है |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना (Shram Yogi Maandhan Pension Yojna)

यहाँ पर हमनें आपको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री कामधेनु योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन लोन स्कीम

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 6000 रुपये सीधे खाते में कैसे मिलेगे

ये भी पढ़े: pmkisan.nic.in प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 6000 रुपये सीधे खाते में कैसे मिलेगे