आम आदमी बीमा योजना (AABY) क्या है?

(Aam Aadmi Bima Yojana) के विषय में जानकारी

आम आदमी बीमा योजना को भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है, प्रशासनिक स्तर से इसे लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशनऑफ़ इण्डिया (LIC) के द्वारा संचालित किया जा रहा है | इस योजना का आरम्भ असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए किया गया है | इस योजना में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ-साथ कई और लाभ प्रदान किये गए | इस पेज पर आम आदमी बीमा योजना (AABY) क्या है, योजना का ब्यौरा, पात्रता, आयु प्रमाण, प्रीमियम के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आम आदमी बीमा योजना क्या है  (What Is Aam Aadmi Bima Yojana)?

भारत सरकार ने सामान्य जन- जीवन के निचले स्तर पर रहने वाले लोगों के लिए बीमा की सुविधा प्रदान की है | इस बीमा योजना का नाम आम आदमी बीमा योजना (AABY) है | इसका मुख्य उद्देश्य राज्‍य के ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया को लाइफ इंश्योरेंस कवरेज का लाभ देना है, इसके अतिरिक्त आंशिक और स्‍थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार के एक कमाऊ सदस्‍य को कवरेज प्रदान किया जाता है |

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी स्कालरशिप योजना (PM Modi Scholarship Scheme)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

योजना का ब्यौरा (Details)

आम आदमी बीमा योजना (AABY) के के अंतर्गत बीमा सुरक्षा की अवधि में यदि सदस्‍य की प्राकृतिक रुप से मृत्‍यु हो जाती है | इस योजना में नामांकित किये गए व्यक्ति को बीमाकृत राशि 30,000 रुपये दी जाएगी | यदि बीमा धारक की मृत्‍यु एक्‍सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के नियमानुसार नामांकित व्यक्ति को 75,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी | अगर बीमा धारक आंशिक रूप से विकलांग है, तो पॉलिसी धारक या उसके नामांकित व्यक्ति को  37,500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी | इस योजना में ही स्‍कॉलरशिप लाभ के अंर्तगत  9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्‍चों को 100 रुपये प्रति बच्‍चे के हिसाब से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी | इसका भुगतान अर्धवार्षिक किया जायेगा |

ये भी पढ़ें: योगी लैपटॉप योजना (Yogi Laptop Scheme) क्या है?

पात्रता (Eligibility)

इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है | व्यक्ति परिवार का मुखिया या ग्रामीण भूमिहीन परिवार का एक कमाऊ सदस्‍य होना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

दस्तावेज (Document)

यह प्रमाण पत्र मान्य है-

  • आयु प्रमाण (शैक्षिक)
  • राशन कार्ड
  • मतदाता सूची
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड

ये भी पढ़ें: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) क्या है?

प्रीमियम (Premium)

  • लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशनऑफ़ इण्डिया (LIC) के अनुसार प्रति सदस्य 200 रुपये का प्रीमियम प्रति वर्ष लिया जायेगा इसमें से 50 प्रतिशत प्रीमियम सामाजिक सुरक्षा कोष से सब्सिडी के रूप में दी जाएगी |
  • यदि व्यक्ति ग्रामीण भूमिहीन है, तो शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम का वहन राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा किया जाएगा | यदि व्यक्ति व्यावसायिक समूह से जुड़ा है, तो शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम नोडल एजेंसी और/सदस्य द्वारा वहन किया जाएगा |

ये भी पढ़ें: भारत सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी

आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)

इस योजना में आवेदन हेतु आपको नोडल एजेंसी में जाकर फॉर्म को प्राप्त करना होगा | इसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज(डॉक्यूमेंट) की फोटोकॉपी सहित निकटतम एलआईसी (LIC) के आफिस में जमा करना होगा | जमा करने पर आपको एक रिसीविंग दी जाएगी जिसके आधार पर आप योजना का लाभ ले पाएंगे |

अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर एसएमएस के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है-

SMS LICHELP <POL.NO.> TO 9222492224 OR SMS LICHELP <POL.NO.> TO 56767877

ये भी पढ़ें: वन नेशन वन कार्ड (One Nation One Card) क्या है ?

यहाँ हमने आपको आम आदमी बीमा योजना (AABY) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके संबंध में कोई प्रश्न या अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में सवाल करें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार करेंगे।

ये भी पढ़ें: कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana)

ये भी पढ़ें: pmkisan.nic.in Online Registration, Yojana Form, आवेदन

ये भी पढ़ें: कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है ?