कन्या सुमंगला योजना क्या है (Kanya Sumangala Yojana)
केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओं को पुरुषों के सामान ही मजबूत करने का प्रयास कर रही है, जिससे इस पुरुष प्रधान देश में महिलाओं की भागीदारी को सामान किया जा सके और देश को प्रगति के मार्ग में आगे बढ़ाया जा सके| उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के उत्थान के लिए एक नयी योजना का शुभारम्भ किया है, जिसे ‘कन्या सुमंगला योजना’ नाम दिया गया है| कन्या सुमंगला योजना क्या है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के विषय में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है ?
ये भी पढ़े: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है
आवश्यक डॉक्यूमेंट (Important Documents)
- कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए लड़की के पास आधार कार्ड होना अतिआवश्यक है |
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए |
- बेटी जिस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही हो, उस विद्यालय में अध्ययनरत का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
- आवेदन पत्र पर माता -पिता का बेटी के साथ का फोटो लगाना अनिवार्य है|
- आवेदन पत्र के साथ माता -पिता तथा बेटी के आधार कार्ड की फोटोकापी लगाना है|
ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना, shadianudan.upsdc.gov.in
ये भी पढ़े: sspy-up.gov.in, उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
न सम्मान निधि योजना, 6000 रुपये सीधे खाते में कैसे मिलेगे
योजना का लाभ (Benefit Of Scheme)
क्र०सं० | श्रेणी का प्रकार | धनराशि (रुपये ) |
1. | बालिका का जन्म होनें पर | 2000 |
2. | बालिका के 1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के उपरांत | 1000 |
3. | कक्षा 1 में प्रवेश करनें के उपरांत | 2000 |
4. | कक्षा 6 में प्रवेश करनें के उपरांत | 2000 |
5. | कक्षा 9 में प्रवेश करनें के उपरांत | 3000 |
6. | 12वीं पास होनें के बाद स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक डिप्लोमा कोर्स करनें पर | 5000 |
योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी हेतु श्रेणी
श्रेणी 1- नवजात बालिकाओ के लिए
- इस श्रेणी के अंतर्गत 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद जन्मी बालिका के लिए आवेदन लिए जाएंगे |
- इसके अंतर्गत आवेदन बालिका की जन्म तिथि के 6 माह के अन्दर करना अनिवार्य है।
- आवेदक को बालिका का जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य है|
- संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाणपत्र एवं शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
श्रेणी 2 – टिकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओ के लिए
- टिकाकरण कार्ड अपलोड करना ।
- शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 3 – कक्षा 1 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए
- प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विद्यालय मे एडमीशन लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे प्रवेश की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
- बालिका के कक्षा 1 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
- शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 4 – कक्षा 6 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए
- प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे एडमीशन लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे प्रवेश की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
- बालिका के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
- शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 5 – कक्षा 9 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए
- प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या बोर्ड मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
- बालिका के कक्षा 9 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड।
- शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
श्रेणी 6 – स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए
- प्रार्थना पत्र स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या चालू सत्र मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।
- 12वी कक्षा का प्रमाणपत्र
- किसी महाविधालय विश्वविधालय अन्य शैक्षणिक संस्थान मे स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने का प्रवेश शुल्क की रशीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छायाप्रति।
- शपथ पत्र अपलोड करना होगा।
ये भी पढ़े: mprojgar.gov.in, मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना
कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
- कन्या सुमंगला योजना में केवल उत्तर प्रदेश की लड़कियों को ही योजना का लाभ दिया जायेगा
- बेटी के माता- पिता सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए
- लड़की को विद्यालय में अध्ययनरत होना अनिवार्य है
ये भी पढ़े: (योगी) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Swarojgar Yojana)
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply Process)
- कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप “https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php” पर जाएँ|
- अब आपको ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Citizen Services Portal’ ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज में आवेदक को कुछ जानकारी देनी होगी और अंत में ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा
- अब नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा | नीचे स्क्रॉल कर के मैं सहमत हूँ ऑप्शन पर क्लिक करके “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें
- सही ओटीपी डालने के बाद आवेदक पंजीकरण हो जायेगा और आपको एक यूजर आईडी मिलेगी | पासवर्ड वही रहेगा जो अपने चुना होगा
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की लिस्ट कैसे देखे
यहाँ पर हमनें आपको कन्या सुमंगल योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: यूनिवर्सल बेसिक इनकम (Universal Basic Income) योजना
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना (Shram Yogi Maandhan Pension Yojna)
ये भी पढ़े: pmkisan.nic.in प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 6000 रुपये सीधे खाते में कैसे मिलेगे