उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना, shadianudan.upsdc.gov.in

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना (Up Vivah Anudan Yojna)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य की गरीब बेटियों की शादी के लिए विवाह अनुदान योजना शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से शादी में होने वाले खर्च का कुछ प्रतिशत राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाता है | इस योजना के द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त होते है, उन्हें लगभग 40000 रूपये तक की धन राशि उनके बैंक खाते में आवंटित की जाती है| यह धन राशि बेटी की शादी में होने वाले खर्च में बहुत ही सहायता प्रदान करती है, जिससे लड़की के पिता का बोझ कुछ हल्का हो जाता है और वह सही ढंग से अपनी बेटी की शादी कर सकता है | यदि आपको इस योजना के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पेज पर उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना और इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (UP Scholarship Online Form)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: LIC Scholarship (छात्रवृत्ति) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Important Documents)

ये भी पढ़े: राशन कार्ड (Ration Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ये भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा,  यहाँ आपको इस प्रकार का होम पेज दिखाई देगा

viwah anudan

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यहाँ पर आपको इस प्रकार की सूचना प्राप्त होगी, आप जिस भी श्रेणी से सम्बन्धित हो आपको उस लिंक पर क्लिक करना है

  • नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें)
  • सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
  • अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
  • अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन
  • आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)
  • आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें)
  • संपर्क सूत्र
  • सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र
  • अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
  • अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

 ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन फॉर्म (Application Form)

जब आप आवेदन के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको इस प्रकार का फॉर्म दिखाई देगा जो इस प्रकार है-

विवाह अनुदान

  • इस आवेदन फॉर्म में कुल 35 बिंदु दिए गए आपको इन सभी पर सही- सही जानकारी भरनी है, जो इस प्रकार है |
  • विवाह हेतु अनुदान-के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र (फोटो 1 KB से 20 KB तक और पीडीएफ 1 KB से 40KB तक होना अनिवार्य है )

आवेदक का विवरण (Applicant details)

  • पु़त्री की शादी की तिथि:*
  • जनपद:*
  • शहरी/ग्रामीण क्षेत्र:*
  • तहसील:*
  • आवेदक का फोटो अपलोड करें:* (केवल जेपीईजी / जेपीजी)
  • पु़त्री का फोटो अपलोड करें:* (केवल जेपीईजी / जेपीजी)
  •  आवेदक का नाम:*
  • पु़त्री का नाम:*
  • आवेदक का आधार नंबर :*
  • वर्ग:*
  •   धर्म*
  • आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*
  • आवेदक के पिता/पति का नाम:*
  • आवेदक का लिंग:*
  • पु़त्री के पिता का नाम:*
  • यदि आवेदक विधवा या विकलांग:*
  • पु़त्री के साथ आवेदक के संबंध:*
  • मोबाइल नम्बर:
  • ई-मेल:

शादी का विवरण (Marriage details)

  • वर का नाम:
  • वर का पूरा पता:
  • पु़त्री की जन्मतिथि:*
  • पु़त्री की आयु (वर्षो में):*
  • पु़त्री की उम्र सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*
  • शादी के सत्यापन प्रमाण पत्र:* 27. वर की आयु (वर्षो में):*
  • शादी के प्रमाण पत्र/कार्ड की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*

वार्षिक आय का विवरण (Annual Income Statement)

  • आवेदक पेंशनर:*

बैंक का विवरण (Bank Details)

  • बैंक का नाम:*
  • बैंक शाखा:
  • आई0एफ0एस0 कोड:*
  • खाता संख्या:*
  • बैंक पासबुक की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*
  • ऊपर लिखा गया कोड टाइप करें :*

अब आपको दाहिनी ओर लिखा ‘जमा करे’ पर क्लिक करना है, आवेदन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इसके बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है |

इस प्रकार आप विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

आवेदन करने के उपरांत आप इसका स्टेट्स भी इस लिंक http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/Search_Pensioner_oap_new.aspx पर जाकर चेक कर सकते है |

विवाह अनुदान योजना

ये भी पढ़े: वीसा (Visa) कैसे मिलता है डॉक्यूमेंट, फीस, ऑनलाइन आवेदन

ये भी पढ़े: भारत पेट्रोलियम डीलरशिप के लिए नियम, शर्ते, ऑनलाइन आवेदन

यहाँ पर हमनें आपको उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए, ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े: (ऑनलाइन) www.nvsp.in मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें