LIC Scholarship (छात्रवृत्ति) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

LIC Scholarship (छात्रवृत्ति) 

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम छात्रवृति प्रदान कर रहा है | इस योजना का नाम ‘एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति‘ है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अपने करियर का निर्माण कर सकते है | एलआईसी छात्रवृत्ति के द्वारा गुणवान विद्यार्थियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाना है, जो भविष्य में देश के निर्माण में सहयोग प्रदान कर सके | LIC Scholarship (छात्रवृत्ति) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है

ये भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

‘एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति’

यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से प्रदान की जा रही है | इसका मुख्य उद्देश्य भारत में आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के अध्ययन में सहयोग प्रदान करना है | इससे समाज में एक समानता का वातावरण स्थापित किया जा सके | इस योजना में उन्हीं परिवार को संम्मिलित किया जायेगा, जिनके माता-पिता फीस देने में असमर्थ है |

ये भी पढ़े: आंगनबाड़ी योजना क्या है 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

उद्देश्य

भारतीय जीवन बीमा निगम का उद्देश्य भारत के गुणवान विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना है, इसलिए निगम छात्रों को उच्च शिक्षा में होने वाले खर्च को छात्रवृति के माध्यम से स्वयं वहन करेगा | इससे छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्ति की दर में बढ़ोत्तरी की जा सकती है | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्र जल्द रोजगार प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

योजना का क्षेत्र

‘एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति’ योजना में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट संस्थान में अध्ययन कर रहे छात्रों को सम्मिलित किया गया है | इसके अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं/ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संस्थान को वरीयता प्रदान की गयी है | राष्ट्रीय स्तर पर व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान को एनसीटीवी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: क्या है स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया

छात्रवृति के लिए अर्हता

इस योजना में उन छात्रों को शामिल किया जायेगा जो  चिकित्सा, इंजीनियरिंग, किसी भी क्षेत्र में स्नातक, या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते है | इसके लिए छात्र को इंटरमीडियट में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है | यदि छात्र हाईस्कूल के बाद किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश प्राप्त करना चाहता है, तो इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र को हाईस्कूल में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

इसके अतिरिक्त दोनों परिस्थिति में छात्र के माता-पिता की आय एक लाख से अधिक न हो | (आय सीमा में समय- समय पर विभाग के द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है ) |

ये भी पढ़े: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ?

छात्रवृति की अवधि

जो छात्र इसकी पात्रता को पूर्ण करता है, उन्हें पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी |

छात्रवृत्ति में राशि का विभाजन

इस योजना के अंतर्गत छात्र/ छात्रा को 1000 रूपये प्रति माह ओर अधिकतम 10000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान किये जायेगे | छात्रवृत्ति को पात्र छात्र/छात्रा के बैंक एकाउंट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा | इसके लिए छात्र/छात्रा को अपने बैंक एकाउंट का विवरण देना होगा |

छात्रवृत्ति हेतु शर्तें

  • इस छात्रवृति को उन्हीं छात्र को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने ने पूर्व की अंतिम परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो | छात्र के अभिवावक की आय 100000 रूपए वार्षिक से अधिक न हो | मेरिट का निर्माण आरोही क्रम में किया जायेगा
  • छात्र का चयन पारिवारिक पृष्ठभूमि और 12 वीं / 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी
  • यदि छात्र प्रवेश प्राप्त करने के बाद बी.ए./ बी.कॉम में 50% तथा अन्य पाठ्यक्रम में 55% अंक प्राप्त करने में असफल हो जाता है, या पाठ्यक्रम निर्धारित समय से अधिक समय में पूर्ण करता है, तो छात्र की छात्रवृति बंद कर दी जाएगी
  • एक परिवार में एक से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा
  • संस्थान में विद्यार्थी की उपस्थिति नियमित होनी चाहिए
  • यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति की किसी भी शर्त और नियम का उल्लंघन करता है, तो छात्रवृत्ति निलंबित या निरस्त की जा सकती है

ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन

इस योजना के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | छात्र द्वारा प्रदान की गयी ईमेल आईडी पर आवेदन की प्राप्ति रशीद प्रदान की जाएगी | आवेदन में सही मोबाइल नंबर प्रदान करना चाहिए, यदि छात्र का चयन होता है, तो विभाग द्वारा छात्र से संपर्क किया जायेगा |

यहाँ पर हमने LIC छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी है। इससे संबंधित किसी भी प्रश्न या अतिरिक्त जानकारी के लिए हमसे टिप्पणी बॉक्स के माध्यम से पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों के इंतजार में हैं।

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है

ये भी पढ़े: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) क्या है