www.maharojgar.gov.in Online Registration
महारोजगार पोर्टल महाराष्ट्र सरकार के रोजगार और स्व रोजगार के निदेशालय से संचालित ई गवर्नेंस पोर्टल है । महारोजगार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए रोज़गार उपलब्ध कराना और अपनी आय बढ़ाने के लिए स्व-रोजगार मार्गदर्शन प्रदान करना है | इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न नई नौकरी, भर्ती आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है | महारोजगार पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लाग-इन करने के बारें में आपको विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत
maharojgar महारोजगार पोर्टल
महारोजगार जॉब पोर्टल के माध्यम से भारतीय रेलवे, बैंक, एलआईसी, पुलिस इत्यादि विभागों में रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है । इस पोर्टल पर सरकारी भर्ती, परीक्षा तिथियां तथा अध्ययन सामग्री आदि सभी की नवीनतम अधिसूचनाएं प्राप्त कर सकते है |
ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी
पोर्टल के मुख्य कार्य
- नौकरी चाहने वालों का पंजीकरण और नियुक्ति
- नौकरी प्रदाताओं के पंजीकरण
- रोजगार की जानकारी
- व्यवसायिक जानकारी
- करियर मार्गदर्शन और परामर्श
- रोजगार संवर्धन कार्यक्रम
- कौशल विकास
- नौकरी मेला
- जनजातीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण
- सीएनवी अधिनियम, 1959 कार्यान्वयन
- सेवा समाज
- अलग-अलग व्यक्तियों के लिए विशेष रोजगार और स्व-रोजगार मार्गदर्शन करना
ये भी पढ़ें: Current Affairs की तैयारी कैसे करे
महारोजगार पोर्टल में लाग-इन करना
महारोजगार पोर्टल लाग-इन करने हेतु आपको आपको महोजगार “www.maharojgar.gov.in“ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | यदि आप नए यूजर है, तो लाग-इन विंडो के नीचे नए यूजर पर क्लिक करे और सभी जानकारी अंकित कर सबमिट करे तथा अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाये |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको महोजगार “maharojgar.gov.in” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको वर्तमान नौकरी विकल्प पर क्लिक करे
- नौकरी से संबंधित स्क्रीन पर कई लिंक खुलेंगे
- लिंक पर क्लिक करें और विवरण पढ़ें
- यदि आवेदन हेतु अप्लाई विकल्प पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र में सभी जानकारी अंकित कर सबमिट करे
ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये
यहाँ पर हमनें आपको महारोजगार पोर्टल लाग-इन और रजिस्ट्रेशन के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान
ये भी पढ़े: कैसे करे (How To Do it in Hindi)
ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार