www.mahaswayam.in Online Employment Registration in Hindi

Mahaswayam Online Employment Registration

वर्तमान समय में हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या सबसे अधिक है, जिसे कम करनें के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक वेब पोर्टल का निर्माण किया है, जिसे महास्वयं एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल का नाम दिया गया है | महाराष्ट्र में युवा वर्ग नौकरी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन इस वेब पोर्टल के माध्यम से कर सकते है | इस पोर्टल पर विभिन्न संस्थानों द्वारा जारी की गई नौकरी की सूचनाओ को आसानी से युवाओं तक पहुँचाया जायेगा | महास्वयं एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल से सम्बंधित अधिक जानकारी आपको इस पेज पर दे रहे है |

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ये भी पढ़े: इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

महास्वयं एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल

इस महास्वयं पोर्टल में महा से तात्पर्य महाराष्ट्र और स्वयं से तात्पर्य किसी व्यक्ति से है | महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्मित इस वेब पोर्टल की सहायता से कोई भी व्यक्ति यहाँ लॉग इन करके सम्बंधित नकारी प्राप्त कर सकता है | इस वेब पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahaswayam.in है | महाराष्ट्र सरकार इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों, युवाओं, नौकरी की खोज, प्रशिक्षको और उद्यमियों को एक साथ एक मंच पर लाना चाहती है | महास्वयं पोर्टल को कौशल विकास और उद्यमिता विभाग द्वारा मिलकर तैयार किया गया है | महाराष्ट्र सरकार अपने इस अपने नये प्रयास के माध्यम से 4.5 करोड़ कार्य कुशल युवा व्यक्तियों को वर्ष 2022 तक प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है |

इस पोर्टल के माध्यम से महाराष्ट्र के छात्र अपना पंजीकरण कराकर किसी भी प्रकार की नौकरी से संबंधित जानकारी, कौशल विकास ट्रेनिंग की जानकारी, और रोजगार मेले की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है, इसके साथ-साथ नौकरी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

पोर्टल के भाग (Parts Of Portal)

इस वेब पोर्टल को मुख्य रूप से तीन भागो में विभाजित किया गया है, जो इस प्रकार है-

मुख्य भाग संबधित विभाग
स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) महाराष्ट्र कौशल विकास विभाग
एम्प्लॉयमेंट / जॉब कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता निर्देशालय
एंटरप्रेनेयरशिप (उद्यमिता) अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक विकास महामंडल

ये भी पढ़े: असली और नकली जॉब की पहचान कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process)

  • इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट mahaswayam.in/ पर लॉग इन करना होगा
  • इस लिंक के ओपन होते ही आपको तीन ऑपशन स्किल डेवलपमेंट, एम्प्लॉयमेंट और एंट्रप्रीनेयरशिप दिखेंगे
mahasyam
  • नौकरी में रजिस्ट्रेशन हेतु आपको एम्प्लॉयमेंट ऑपशन का चयन करे
  • आप डायरेक्ट in पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर पहुच सकते है
  • आप अपनी शिक्षा, कौशल विकास और जिले के आधार पर अपने लिए नौकरी का चयन कर सकते है, परंतु नौकरी में रजिस्ट्रेशन के पूर्व उसे अपना स्वयं का रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है
job form
  • इसके लिए व्यक्ति को जॉब सीकर लॉग इन सेक्शन के अंदर रजिस्ट्रेशन टेब पर क्लिक कर न्यू जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी अंकित करे
mahaswyam1
  • इसके बाद व्यक्ति रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे
  • इस प्रोसेस के बाद आपको अपना स्वयं का महास्वयं आईडी और पास वर्ड प्राप्त हो जाता है, जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है

ये भी पढ़े: क्या है स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया

मुख्य भाग संबधित विभाग ऑफिशियल आईडी
स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) महाराष्ट्र कौशल विकास विभाग यहाँ से आवेदन करे
एम्प्लॉयमेंट / जॉब कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता निर्देशालय यहाँ से आवेदन करे
एंटरप्रेनेयरशिप (उद्यमिता) अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक विकास महामंडल यहाँ से आवेदन करे

ये भी पढ़े: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ?

यहाँ, हमने महास्वयं रोजगार पंजीकरण वेब पोर्टल की चर्चा की है। यदि इस सूचना के संबंध में आपके पास कोई प्रश्न है या संबंधित विषयों पर अधिक जानकारी चाहते हैं, तो कृपया टिप्पणी बॉक्स का उपयोग करके पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का उत्सुकता से इंतजार करेंगे।

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे