जॉब असली है या नकली कैसे पहचाने 

असली और नकली जॉब की पहचान कैसे करे  

वर्तमान समय में तकनीकी युग में किसी भी वस्तु या व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करना काफी सरल हो गया है, इस समय सरकारी नौकरी के लिए लगभग सभी आवेदन ऑनलाइन कर दिए गए है, यह सब इंटरनेंट के माध्यम से ही संभव हुआ, लेकिन आजकल कुछ ऐसे प्रकरण प्रकाश में आये है, जिनको देखते हुए, हमें अत्यंत सचेत रहनें की आवश्यकता है, उदाहरण स्वरुप कुछ गलत लोगो द्वारा रोजगार की गलत जानकारी या रोजगार दिलवानें का प्रलोभन देकर धन प्राप्त किया जाता हैं, जिसके कारण युवाओं को काफी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता हैं, युवाओं को अपनें साथ हुए धोखे की जानकारी बहुत बाद में होती है |

अधिकतर देखा गया है, कि बहुत से बेरोजगार युवक जल्दी या शॉर्टकट से नौकरी प्राप्त करने के लिए ऐसे प्रलोभन का शिकार हो जाते है, जब शिकार हुए युवको का बहुत सा धन खर्च हो जाता हैं और दोबारा उसको प्राप्त होनें की संभावना समाप्त हो जाती है, तब वह पछताते है, यदि आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आप जॉब असली है, या नकली की पहचान आसानी से कर पाएंगे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

रोजगार अधिसूचना में सही जानकारी न होना

रोजगार से सम्बंधित धोखा करनें वाले व्यक्ति अपनी पूरी योजना बनाकर आपको प्रलोभन देते है, वह अपनी योजना के अंतर्गत आप से आपकी योग्यता पर अधिक छूट प्रदान करते है और हमें देखनें पर नियमानुसार सही प्रतीत होती हैं, यदि यहाँ पर आपनें सतर्कता नहीं दिखाई तो आप इसके शिकार हो जायेंगे | अधिकांश ऐसे धोखेबाज लोग आवेदन शुल्क को प्राप्त करनें पर अधिक ध्यान देते हैं या नौकरी दिलवानें में होनें वाले खर्च को जल्दी से जल्दी प्राप्त करना चाहते हैं |

असली नौकरी प्रदान करनें वाली संस्था सदैव आपकी योग्यता के मापदंड में अधिक छूट प्रदान नहीं करती है और वह चयन प्रक्रिया का बहुत स्पष्ट उल्लेख करती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पत्राचार या ईमेल द्वारा पूछी गयी जानकारी स्पष्ट ना करना

ऐसे धोखेबाज व्यक्ति जब रोजगार की सूचना देते है, तो उनकी लिखी हुई में सूचना में व्याकरण सम्बंधित अनेंक त्रुटियाँ होती है, यदि आप उसको ध्यानपूर्वक देखेंगे तो बहुत ही जल्दी पकड़ लेंगे | रोजगार से सम्बंधित आप यदि उनसे अधिक जानकारी प्राप्त करनें के लिए उनको ईमेंल करते है, तो वह इसका सही से उत्तर नहीं देंगे और आपनें उनसे बार-बार प्रश्न पूछा तो वह ईमेंल के उत्तर में एक अटैचमेंट भेज देंगे, जिसको खोलते ही आपके कम्प्यूटर में वायरस आ जाएंगे और आपका कंप्यूटर ख़राब हो जायेगा | इसके बाद वह फोन द्वारा आपके प्रश्नो का उत्तर देनें का प्रयास करेंगे और आपको समझानें का अपना  पूरा प्रयास करेंगे, यदि आप उनकी बातो से संतुष्ट हो जायेंगे, तो वह अपनी योजना में सफल हो जायेंगे और वह आपको भारी आर्थिक हानि पंहुचा सकते है |

ये भी पढ़े: Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?

व्यक्तिगत ईमेल का प्रयोग

कोई भी रजिस्टर्ड संस्था किसी भी व्यक्ति के साथ पत्राचार अपनी ऑफिशियल ईमेंल के द्वारा करती है, संस्था कभी भी किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत ईमेंल का प्रयोग नहीं करती है, इसलिए जब भी आपको ईमेंल प्राप्त हो तो इस बात का विशेष ध्यान दे, यदि आप ईमेंल की जाँच करना चाहते है तो, उसके लिखे शब्दों को कॉपी करके गूगल सर्च इंजन पर पेस्ट कर दे, तब गूगल आपको यह बता देगा की इसका प्रयोग किस-किस स्थान पर किया गया है, अगर सूचना सही होगी तो वह केवल एक स्थान पर ही प्रदर्शित होगी, जिसकी जानकारी आपको पहले से प्राप्त होगी |

ये भी पढ़े: डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है

आपके एकाउंट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना

ऐसे लोग आपको वेतन भेजनें के लिए आपके एकाउंट की जानकारी जैसे- एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, जन्मतिथि आदि की जानकारी प्राप्त करनें का प्रयास करते है, इन सभी कि जानकारी देनें से पूर्व उससे सम्बंधित वेबसाइट के रजिस्टर्ड होनें की जानकारी  अवश्य प्राप्त कर ले |

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें

चेक के माध्यम से धन का हस्तांतरण

आपके भरोसे को प्राप्त करनें के लिए ऐसे लोग कुछ छोटी धन राशि की चेक प्रदान कर देते है और अधिक राशि को आपके खाते में भेजनें के लिए आप से बैंक सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर लेते है, यह उनका प्रलोभन होता है, जिसके अधिकतर लोग शिकार हो जाते है, इसलिए ऐसा होनें पर आप तुरंत ही सतर्क हो जाये और उनको बैंक सम्बंधित जानकारी न दे |

ये भी पढ़े: बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

यहाँ पर हमनें आपको जॉब असली है, या नकली की पहचान के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये