पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनते है ?

भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस विभाग की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इस विभाग का संचालन राज्य सरकार  द्वारा होता है, इस विभाग में अनेक महत्वपूर्ण पद होते है, जिनमे से एक पद पुलिस इंस्पेक्टर का होता है | इस पद पर महिला और पुरुष दोनों लोग आवेदन कर सकते है | यह एक नॉन गजटेड पोस्ट है, यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) बनना चाहते है, तो इस पेज पर इसके विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पुलिस इंस्पेक्टर

पुलिस इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होता है, यह अपराधियों को अपराध करने से रोकता है तथा दोषी लोगो को गिरफ्तार करके न्यायालय में उपस्थित करता है, यह किसी आपराधिक घटना के घटने पर उसकी जाँच करता है, यदि जाँच में कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसको न्यायालय में पेश करता है, जहाँ पर दोष सिद्ध होने पर अदालत के द्वारा उसको सजा सुनाई जाती है | इस तरह से हम कह सकते है, अपराध को नियंत्रण करने का मुख्य कार्य पुलिस इंस्पेक्टर का होता है |

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट कैसे बने यहाँ से जाने 

पुलिस इंस्पेक्टर के लिए योग्यता

  • अभ्यर्थी को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • अभ्यर्थी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए

ये भी पढ़े : इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पुलिस विभाग

पुलिस विभाग दो भागों में विभाजित है |

  • राज-पत्रित (रैंक्स ऑफ़ गज़ेटेड ऑफिसर्स)
  • अराजपत्रित (रैंक्स ऑफ़ नॉन गज़ेटेड ऑफिसर्स)

अराजपत्रित अधिकारी (Non-Gazetted Officer)

  • निरीक्षक (Inspector)
  • उपनिरीक्षक (Sub-Inspector)
  • सहायक उपनिरीक्षक (Assistant Sub Inspector)
  • मुख्य आरक्षी (Head Constable)
  • वरिष्ठ  आरक्षी (Senior Constable)

ये भी पढ़े: आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल कैसे होता है ?

पुलिस इंस्पेक्टर के लिए मानक

लम्बाई

पुरुष अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए लम्बाई 172 सेमी. निर्धारित की गयी है, और आरक्षित श्रेणियों के लिए लम्बाई 169 सेमी तय की गयी है |

सीना

पुरुष अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए सीना बिना फुलाए 83 सेमी और फुला कर 87 सेमी निर्धारित की गयी है और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर निर्धारित की गई है |

महिला अभ्यर्थी के लिए मानक

महिला अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए लम्बाई 160 सेमी तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लम्बाई 157 सेमी निर्धारित की गयी है |

शारीरिक दक्षता परीक्षा

यह परीक्षा 15 अंकों की होगी, जिसमे पुरुष अभ्यर्थी को 25 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी तथा महिला अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 किमी की दौड़ लगानी होगी |

ये भी पढ़े: PCS कैसे बने

लिखित परीक्षा

इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.60 अंक निर्धारित किये गए है |  गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाएगी, इस परीक्षा के लिए 90 मिनट निर्धारित किये गए है |

ये भी पढ़े: Math को कैसे बनाये आसान

साक्षात्कार

लिखित परीक्षा होने वाले अभ्यर्थिओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यदि वह इसमें सफल हो जाते है, तो उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है, और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है |

ये भी पढ़े : इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

दस्तावेज सत्यापन

जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होंगे, उनको डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाता है  |

यहाँ पर हमनें आपको पुलिस इंस्पेक्टर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने