Sarkari Result Hindi 2020 Kya Hai

इस वेबसाइट में सरकारी नौकरी से सम्बंधित  सारी जानकारी दी जाती है | आज के समय में अधिकतर लोग अपना  भविष्य सुरक्षित करने  के लिए सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं जिसके लिए वो लगातर परिश्रम लगे रहते हैं | सभी युवा  सरकारी नौकरी के विषय में हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं  | जैसे- Latest Sarkari Jobs, Private jobs, Exams Notification, Sarkari Admit Card, sarkari result in hindi, Sarkari Answer Key आदि | यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो यहाँ पर, सरकारी रिजल्ट क्या है, Sarkari Result पर रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी की जानकारी कैसे चेक करे, के विषय में बताया जा रहा है |

सरकारी रिजल्ट क्या है?

SarkariResult  एक तरह की वेबसाइट और न्यूज़ पोर्टल होता है जहां पर आपको  नौकरी और एग्जाम सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाती है | इस सरकारी पोर्टल में आपको सरकारी नौकरी ,लेटेस्ट जॉब्स ,ऑनलाइन फॉर्म ,लेटेस्ट रिजल्ट ,एडमिट कार्ड, कट ऑफ लिस्ट की लेटेस्ट जानकारी दी  जाती है |  इसके साथ ही आपको इस पोर्टल में रेलवे भर्ती, शिक्षक भर्ती, मेडिकल भर्ती, पुलिस भर्ती आदि  भर्तियों की जानकारी इस सरकारी रिजल्ट पर उपलब्ध कराई जाती है | आप इस तरह की सभी जानकारी इस वेबसाइट में प्राप्त कर सकते है  और इन सभी भर्तियों के लिए समय पर आवेदन भी कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सरकारी रिजल्ट की शुरुआत  

सरकारी रिजल्ट भारत की सबसे बड़ी एजुकेशन वेबसाइट मानी जाती है जिसकी शुरुआत सन 2012 में की गई थी लेकिन 2012 में शुरू होने के बाद इस वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत अधिक नहीं किया गया था  क्योंकि,  उस समय  यह वेबसाइट exams और Jobs की जानकारी बहुत ही कम प्रदान करती थी | लेकिन इसके बाद धीरे धीरे इसमें सारी जानकारी उपलब्ध होने लगी है |  वहीं आज के समय में सभी अभ्यर्थियों को Job News के  सहित सरकारी exams और उनके सरकारी रिजल्ट सम्बंधित सभी  जानकारी प्राप्त कराती है |

पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारी

जाने Latest  job के बारे में  

यदि आपको अपने करियर को लेकर  कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इस पोर्टल में सभी Jobs की लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकते है | यदि आप किसी भी विभाग से सम्बंधित जानकारी या फिर सरकारी, बैंक, रेलवे, एसएससी, आईबीपीएस, डिफेंस आदि विभागों  की जानकारी, जॉब, Private jobs सभी की information उपलब्ध करनी है तो यह पोर्टल आपको सारी देगा | आपको इस पोर्टल में categorically उपलब्ध कराई गई है  जिससे users को  उन्ही के मुताबिक़, आसानी से जॉब की जानकारी ले सकते है  |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.IBPS भर्ती

IBPS क्लर्क भर्ती  के लिए आवेदन जारी किये जाते जिसमें बहुत से अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में कम जानकारी रहती हैं |  आपको इस वेबसाइट पर  IBPS भर्ती सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त जाएगी |   IBPS भर्ती के लिए संगठन बैंक

इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक , पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक & आईडीबीआई बैंक है।

2.रेलवे भर्ती 

जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने के लिए रेलवे भर्ती के  लिए  आवेदन  फॉर्म भरते हैं और इसकी परीक्षा में शामिल होते हैं तो उनका चयन इन 12 अलग-अलग ट्रेडों एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रकल/इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर, एमएमडब्ल्यू, एमएमटीएम, मशीनिस्ट  किया  जाता है  | सरकारी रिजल्ट में इन पदों से सम्बन्धित नौकरी  उपलब्ध है | इस वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन की, एडमिट कार्ड की, आंसर की, रिजल्ट सम्बन्धी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.शिक्षक भर्ती 

सरकारी नौकरी के अंतर्गत हमारी शिक्षक की भर्ती भी आती हैं जिसकी, परीक्षा का आयोजन प्रत्येक साल किया जाता हैं जिसमें लाखों की तादाद में अभ्यर्थी शामिल होते हैं लेकिन, इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक रहता है | इसके साथ ही  बी. एड. , बी. पीएड., बी. टी. सी. और टी.ई.टी का कोर्स  करके अभ्यर्थी  शिक्षक की सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है |  जिसके लिए सरकारी रिजल्ट पर सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

4.सेना भर्ती 

भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया से सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन, NDA व अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन  किया  जाता है | इसलिए जो अभ्यर्थी इसमें होना चाहते हैं | वो इस वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

5.मेडिकल भर्ती 

यदि आप मेडिकल की नौकरी में रूचि रखते हैं तो आप इसकी तैयारी करने के लिए आपको इसके विषय में सभी जानकारी की आवश्यकता जरूर पड़ेगी | इसलिए  सरकारी रिजल्ट के इस पोर्टल पर आपको मेडिकल से सम्बंधित सभी नौकरियों और एग्जाम के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

एडमिट कार्ड 

अभी तक आपका एडमिट कार्ड आपके घर पर ही भेज दिया जाता था लेकिन अब ऐसी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है क्योंकि, अब सरकारी नौकरी की सभी परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन ही कराया जाता है | इसलिए  हम इसे Computer Based test  भी कह सकते है |

अब इस तरह में अपने-अपने Admit cards को online ही download करना होता है लेकिन, अभी बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जिन्हे Online Admit card download करने के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध होती हैं इसलिए आपको इस पोर्टल  पर  Admit Card Download  करने का  एक अलग ही section  दिखाई देगा जिससे सभी अभ्यर्थी  सारी  Latest Government Exams और Jobs के admit card  आसानी से डाउनलोड का सकते है|

Results

दुनिया में बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो अपना रिजल्ट अपने  आप से नहीं चेक कर पाते हैं जिसके लिए वो काफी परेशान भी हो जाते है लेकिन आपको अपने रिजल्ट को लेकर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है  क्योंकि, आप अपने सभी exams के results को इसी पोर्टल पर आसानी से देख सकते  हैं |

इसके आलावा आपको sarkariResult  पर competitive exams का रिजल्ट,  Result Page की Links के साथ भेजा जाता है | इस प्रक्रिया को करते हुए हम अपने समय  को बचा सकते हैं और कम समय में अपना रिजल्ट भी देख सकते है |

Answer key  

सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के बाद अपनी आंसर सीट के बारे में सोचने लगते है कि, यही कहीं से उन्हें questions के answers मिल जाये ताकि वो अपने attempted answers को आसानी से verify  कर सकें | अभ्यर्थियों का मनोबल इसलिए कमजोर होता है क्योंकि अधिकतर sources में answers गलत  मिल जाते है | इसलिए उन्हें सॉल्व करने का रास्ता मिल जाए | यहाँ पर आपको सही आंसर की उपलब्ध कराई जाती है |

सिलेबस  

किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करने से अभ्यर्थी को उसके पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होनी अतिआवश्यक है क्योंकि, किसी भी सिलेबस की तैयारी उसके पाठ्यक्रम  के  ही मुताबिक़ की जाती है जिससे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो सके | आप किसी भी सिलेबस के  पाठ्यक्रम की जानकारी वेबसाइट पर जाकर  प्राप्त  कर सकते है  |

प्रवेश के बारे में जानकारी 

यदि आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना है और आपको उस कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस website पर जाकर  admission के एक अलग  section खोलिये जिसमें,  आपको आसानी से admission के colleges के विषय में  सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी | इसके साथ ही आप अपना आगे का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते है |

नौकरी कैसे चेक करे 

सरकारी नौकरी के लिए यह ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर सभी अभ्यर्थियों को परीक्षाओं के विषय में सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है | इस website में आपको सभी latest sarkari jobs के विषय में सारी  जानकारी आसानी उपलब्ध हो जाएगी |

सरकारी रिजल्ट वेबसाइट का इस्तेमाल ऐसे कर सकते है 

आप इस पोर्टल का इस्तेमाल  एक normal website की तरह आसानी से कर सकते है | यदि आपको इस वेबसाइट पर जाकर  परीक्षा  से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी है  तो  आप अपने browser के address bar में जाकर वेब पोर्टल पर विजिट करके ले सकते है |

इसके अलावा आप  Google पर भी सर्च करके इस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं जहाँ पर आपको सरकारी नौकरी से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कराई जाती है |

रिजल्ट के Apps का प्रयोग 

आप Website के साथ-साथ  सरकारी रिजल्ट के Apps  का भी इस्तेमाल कर सकते है |  Apps इस प्रकार है –

Android App सरकारी रिजल्ट : डाउनलोड कर सकते है

IOS App सरकारी रिजल्ट : Download

Windows App सरकारी रिजल्ट : Download

आप इन सभी apps का इस्तेमाल Internet Connection के होने से  कभी भी और कहीं भी कर सकते है | यहाँ पर आपको  सारी जानकारी मिल जाएगी |

यदि आप इन ऐपों को  डाउनलोड करते है तो यह आपके लिए बहुत ही सुविधा जनक बात हो जाएगी क्योंकि,  आप  इन Apps का notification enable  करके कोई  भी latest government jobs हो या किसी government exams की notification आसानी से  प्राप्त कर सकते हैं | यह आपके लिए सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कराने के लिए बहुत ही आसान तरीका होता है |

 सरकारी रिजल्ट हिंदी में

आपको इस पेज पर “Sarkari Result की पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई गई है |   यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपको इस वेबसाइट को विजिट करे| और इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट की जानकारी आसानी से मिल जाएगी |

यहाँ पर हमने आपको सरकारी रिजल्ट क्या है | Sarkari Result पर रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी कैसे चेक करे, के विषय में जानकारी दी है |