ऐसे इनस्टॉल करे पेनड्राइव से विंडो
यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करना चाहते है, तो आपके पास एक सीडी या डीवीडी या पेनड्राइव होनी चाहिए | जिसकी सहायता से आप आसानी से विंडो को इनस्टॉल कर सकते है | अब आप पेनड्राइव की सहायता से भी विंडो को इनस्टॉल कर सकते है, परन्तु इसके लिए सबसे पहले आपको पेनड्राइव को बूटेबल बनना होगा | पेनड्राइव की सहायता से विंडो कैसे इनस्टॉल करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकारी दे रहें है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे
पेनड्राइव से विंडो इनस्टॉल करने की आवश्यकता
विंडो को इनस्टॉल करने के लिए सीडी, डीवीडी या पेन ड्राइव होना आवश्यक है, कभी-कभी हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में सीडी ड्राइव खराब हो जाती है, इस समय हम विंडो इनस्टॉल नहीं कर सकते है, यदि आप को पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना आता है, तो आप आसानी से विंडो को इनस्टॉल कर सकते है |
पेनड्राइव बूटेबल बनाने के लिए आवश्यक चीजे
- 1.पेनड्राइव बूटेबल बनाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए |
- 2.आपके पास एक पेनड्राइव होनी चाहिए, जिसकी क्षमता 8 जीबी से कम न हो |
- 3.आपको जो भी विंडो इनस्टॉल करना है, उसका सेटअप होना चाहिए | बूटेबल बनाने के बाद आपको वह सेटअप पेनड्राइव में कॉपी करना होगा |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये
पेनड्राइव को बूटेबल बनानें के स्टेप्स
1.कमांड प्रांप्ट ओपन करे और टाइप करे डिस्कपार्ट
आपको सबसे पहले पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाना होगा | इसके बाद आपको विंडो का बटन दबाना है, इसके बाद आपको सर्च पर CMD टाइप करना है, उसके बाद आपको इंटर प्रेस करना है | अब आपके सामने CMD ओपन हो जायेगा | इसके बाद आपको CMD में diskpart टाइप करना है और इंटर प्रेस करना है | इसके बाद आप से एडमिनिस्ट्रेटर परमिशन मांगी जाएगी | आपको वहां पर yes पर क्लिक करना है |
2.लिस्ट डिस्क टाइप करे और इंटर प्रेस करे
अब आपको List Disk टाइप करना है और इंटर प्रेस करना है, इसके बाद आपके कंप्यूटर में जितने पार्टीशन होंगे वह सब दिखाई देंगे | डिस्क का साइज क्या है, वह सब आपको दिखाई पड़ेगा |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने
3.डिस्क को सेलेक्ट करना और डिस्क क्लीन करना
अब आपको डिस्क को सेलेक्ट करना है | सेलेक्ट करने के लिए आपको Select Disk 1 टाइप करना है | इसके बाद आपको clean टाइप करना है और इंटर प्रेस करना है | इस तरह से डिस्क क्लीन हो जायेगा |
नोट- आपको 8 जीबी से कम के डिस्क को नहीं सेलेक्ट करना है |
4.पार्टीशन क्रिएट करे और फिर पार्टीशन को सेलेक्ट करे
डिस्क क्लीन होने के बाद आपको पेनड्राइव बूटेबल बनाना होगा | इसके लिए आपको पार्टीशन क्रिएट करना होगा | पार्टीशन क्रिएट के लिए आपको Create partition Primary टाइप करना है | इसके बाद आपको इंटर प्रेस करना है | इसके बाद आपको select partition 1 टाइप करना है | आपको स्पेलिंग बहुत ही ध्यान से टाइप करना है |
5.ड्राइव को एक्टिव करे और फिर इसे एनटीऍफ़एस में फॉर्मेट करे
अब आपको पार्टीशन को सेलेक्ट करना इसके बाद उसे एक्टिवेट करना है | इसके लिए आपको active टाइप करना है, उसके बाद इंटर प्रेस करना है | इसके बाद आप उसी पेन ड्राइव को NTFS FILE SYSTEM में फॉर्मेट करना है | इसके लिए आपको format fs = ntfs quick कमांड टाइप करना है, इसके बाद आपको इंटर पर क्लिक करना है | इंटर करते ही प्रोसेस शुरू हो जायेगा | आपको थोड़ा वेट करना है, इसके बाद जब प्रोसेस पूरा हो जायेगा | तब आपको सक्सेसफुल का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा | इसके बाद आप कमांड को बंद कर दे | पेन ड्राइव बूटेबल होने के बाद आपको विंडो के सेटअप को पेन ड्राइव में कॉपी करना होगा |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है
6.पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाये और बूट सेटअप शुरू करे
आप जिस भी कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल करना चाहते है, आप उसमे पेन ड्राइव को लगाए | इसके बाद सिस्टम को ऑन कर दे, सिस्टम जैसे ही ऑन होने लगे आपको f2 प्रेस करना है | इसके बाद आपको बूट सेटअप पर जाना है, उसके बाद usb को सेलेक्ट करे फिर सेटिंग सेट करके एग्जिट कर दे |
7.सिस्टम रीस्टार्ट करना
आप जैसे ही बूट से एग्जिट करेंगे, आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट हो जायेगा | रिस्टार्ट होते ही आपको f2 प्रेस करना है | इसके बाद आपको usb सेलेक्ट करना है | इस प्रकार से आप विंडो सेटअप में पहुंच जायेंगे और विंडो इनस्टॉल कर पाएंगे |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर से वायरस (Virus) कैसे डिलीट करे
यहाँ पर हमनें आपको पेनड्राइव से विंडो इनस्टॉल करने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये
ये भी पढ़े: Algorithm क्या है, इसके लाभ और हानि
ये भी पढ़े: Intel Vs AMD Processors में क्या अंतर है ?