आईएसओ फाइल (ISO File) से पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनाये ?

ISO File से पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनाये ?

कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में विंडो इनस्टॉल करना बहुत ही आसान कार्य है, परन्तु कई बार हमारे पास विंडो की आईएसओ फाइल ही होती है, जिससे आप डायरेक्ट विंडो नहीं इंस्टॉल कर सकते | आपको विंडो इंस्टॉल करने के लिए डीवीडी बर्न करनी होगी अथवा किसी पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा | आप कमांड का प्रयोग करके पेनड्राइव को बूटेबल बना सकते है, परन्तु वह थोड़ा कठिन है | आईएसओ फाइल की सहायता से  पेनड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तृत रूप से बता रहे है |

ये भी पढ़े: Screen Overlay Detected क्या होता हैं और इसे कैसे बंद करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईएसओ फाइल की सहायता से पेनड्राइव को बूटेबल बनाना

आप आईएसओ फाइल की सहायता से पेनड्राइव को बूटेबल इस प्रकार से बना सकते है |

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना

1.सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा | जब  सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाये तो आपको उसे ओपेन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा वहां पर टर्म एंड कंडीशन लिखी होगी | आपको आई एग्री पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.ऑपरेटिंग सिस्टम को चुने

आई एग्री पर क्लिक करने के बाद आप को ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनना है | आप अपनी इच्छा के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम चुन सकते है जैसे window 7 विंडो 8 या फिर विंडो 10 आप जिसे बूटेबल बनना चाहते है, आप उसे ही चुने | इसके बाद आपको आईएसओ फाइल को सेलेक्ट करना है, इसके लिए आप ब्राउज पर क्लिक करे और आईएसओ फाइल को सेलेक्ट करे | इसके बाद आपको पेनड्राइव को सेलेक्ट करना है | पेनड्राइव को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने क्रिएट का ऑप्शन आएगा आपको वहाँ पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ?

step 1 : ऑपरेटिंग सिस्टम  को चुने |

step 2 : ब्राउज पर क्लिक करके ios फाइल को सेलेक्ट करे जिसे आपने पहले डाउनलोड किया था |

step 3 : पेनड्राइव को चुने जिसे आप बूटेबल बनाना चाहते है |

ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?

यह सभी स्टेप करने के बाद आपको क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको yes पर क्लिक करना है , पेनड्राइव बूटेबल होना शुरू हो जाएगी | प्रोसेस शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है | आपको थोड़ी देर प्रतीक्षा करनी होगी, जैसे ही प्रोसेस पूरा हो जायेगा आपको कम्पलीट का एक मैसेज दिखाई देगा | आपको अब अपनी पेनड्राइव बाहर निकाल लेनी है | इसके बाद आपको वह पेनड्राइव दोबारा फिर लगानी है, अब आपके सामने पेनड्राइव का लोगो हट जायेगा इसकी जगह पर बूटेबल का सिंबल दिखाई देगा |

ये भी पढ़े: पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है ?

आप इस प्रक्रिया को अपना कर आईएसओ फाइल से पेनड्राइव को बूटेबल बना सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको आईएसओ फाइल की सहायता से  पेनड्राइव को बूटेबल बनाने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने