Intel Vs AMD Processors में क्या अंतर है ?

इंटेल और एएमडी प्रोसेसर्स में क्या अंतर है ?

आज के डिजिटल युग में प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदना चाहते है, परन्तु उन्हें कंप्यूटर और उसमे प्रयुक्त होने वाले प्रोसेसर की सही जानकारी न होने के कारण वह अपनी आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर खरीदनें में असफल हो जाते है, और गलत कंप्यूटर खरीद लेते  है, जिसके कारण आगे चलकर उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | कंप्यूटर खरीदते समय आपको उसके प्रोसेसर के विषय में सही जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप एक अच्छे कंप्यूटर या लैपटॉप का चयन कर सकते है, इस पेज पर Intel Vs AMD Processors के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

प्रोसेसर (Processor) क्या है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

प्रोसेसर एक छोटी सी चिप होती है, जो मदर बोर्ड (Mother Board) से जुड़ी रहती है | इसे सीपीयू या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहा जाता है | इसका मुख्य कार्य कंप्यूटर में होने सभी कार्यों को प्रोसेस करना होता है, साधारण भाषा में यह आपके द्वारा दिए गए कार्य का इनपुट लेकर शीघ्रता से प्रोसेस कर आउटपुट देना प्रोसेसर का मुख्य कार्य है |

INTEL vs AMD Processors में अंतर

इसमें अंतर इस प्रकार है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.सस्ता और महंगा  

इंटेल के प्रोसेसर महंगे होते है तथा एएमडी के प्रोसेसर सस्ते होते है, यदि आप एक कॉन्फिग्रेशन के प्रोसेसर खरीदते है, तो आपको इंटेल का  महंगा पड़ेगा और एएमडी का सस्ता पड़ेगा |

2.पॉवर

इंटेल के प्रोसेसर कम पॉवर यूज करते है, बल्कि एएमडी के प्रोसेसर अधिक पावर का यूज करते है, इसलिए इंटेल प्रोसेसर के लैपटॉप का बैटरी बैकअप अधिक रहता है, जबकि एएमडी प्रोसेसर के लैपटॉप का बैटरी बैकअप कम होता है |

3.स्पीड

इंटेल के प्रोसेसर की स्पीड अधिक होती है तथा एएमडी प्रोसेसर के प्रोसेसर की स्पीड कम होती है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है

4.हीटिंग

इंटेल के प्रोसेसर कम हीट करते है, जबकि एएमडी के प्रोसेसर अधिक हीट करते है, इसका कारण इंटेल के प्रोसेसर कम पावर का यूज़ करते है और एएमडी के प्रोसेसर अधिक पावर का यूज़ करते है, इसलिए इंटेल का प्रोसेसर ही बेहतर है |

यहाँ पर हमनें आपको Intel Vs AMD Processors के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?