कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये

ऐसे लगाये कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड 

कंप्यूटर या लैपटॉप आज जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुके है, इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सहायता से आप घर बैठे कई कार्य कर सकते है | आप अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में कई प्रकार के डाटा को स्टोर करके रखते है, जिससे इसकी सुरक्षा करना बहुत ही अनिवार्य है, आप अपने कम्प्यूटर में पासवर्ड लगा कर इसे सुरक्षित कर सकते है | यदि आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगाने की जानकारी नहीं है, तो हम इस पेज पर कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड लगाने के विषय में विस्तार से जानकारी दे रहे है

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Zip File और Rar File में पासवर्ड कैसे लगाये

1.Control Panel ओपेन करे

विंडोज कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में पासवर्ड (Password) लगाने के लिए के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल में जाना होगा | कण्ट्रोल पैनल में जाने के लिए आप विंडो की को प्रेस कर सकते है | इसके बाद सर्च का ऑप्शन आ जायेगा वहां पर आपको कंट्रोल पैनल लिखना है | आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो, वहां पर भी आपको कंट्रोल पैनल का ऑप्शन दिखाई देगा, आप यहाँ से भी कंट्रोल पैनल में जा सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

2.User Accounts पर क्लिक करना

vikas

आप जैसे ही कंट्रोल पैनल में जायेंगे, आपको वहां पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे | आप को User Accounts And Family Safety आप्शन पर क्लिक करना है | इसके बाद आप के सामने User Account का आप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |

3.Manage Another Account आप्शन पर क्लिक करना

आप जैसे ही यूजर एकाउंट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Manage Another Account का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

4.एकाउंट को सेलेक्ट करना और पासवर्ड लगाना

आप जैसे ही मैनेज एकाउंट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कंप्यूटर के सभी एकाउंट दिखाई देने लगेंगे | आप जिस भी एकाउंट में पासवर्ड लगाना चाहते है, उसे आप सेलेक्ट करे | यहाँ पर आप नया एकाउंट भी बना सकते है, इसके लिए आप को Add A New User पर क्लिक करना होगा |

5.Create A Password पर क्लिक करना

आप जैसे ही एकाउंट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Create A Password का ऑप्शन आ जायेगा | आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे | यहां पर आपको अपना पासवर्ड बनाकर डालना है |

ये भी पढ़े: Godaddy में DNS (domain name server) कैसे बदले

1.New password

इस आप्शन में अपना नया पासवर्ड डालना होगा |

2.Confirm new password

इस ऑप्शन पर आपको वही पासवर्ड दोबारा फिर से डालना होगा |

3.Type a password hindi

इसके अंदर आपको अपने पासवर्ड का हिंट लगाना है, जिससे भविष्य में यदि आप पासवर्ड भूल भी जाए तो, हिंट देख कर आप को पासवर्ड याद आ जाये |

ये भी पढ़े: जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर (Phone number) कैसे सेव करे ?

इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगा सकते है | इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को रिस्टार्ट करना होगा, जब यह दोबारा स्टार्ट होगा तो आपसे वही पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा | जब आप अपना पासवर्ड डाल देंगे तभी कंप्यूटर को एक्सेस कर पाएंगे |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड लगाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: फ्री इन्टरनेट (Free internet) कैसे चलाये ? 

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में टीम व्यूअर (Team viewer) कैसे यूज़ करते है?

ये भी पढ़े: एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है ?