Godaddy में DNS (domain name server) कैसे बदले

Godaddy में DNS कैसे बदले

ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को तेज करने के कई तरीके है, उनमें सबसे अच्छा तरीका Cloudflare cdn setup है | क्लाउड फ्लेर की सहायता से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड को दोगुना कर सकते है | इसके साथ ही आप अपने ब्लॉग को सुरक्षित रख सकते है | आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को फ्री क्लाउड फ्लेर सीडीएन सेटअप को बहुत ही आसानी से कर सकते है | सेटअप  के बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के खुलने की स्पीड बढ़ जाएगी | Domain name server बदलने की आवश्यकता हमे तब पड़ती है, जब हम डोमेन किसी दूसरी कम्पनी से ले और होस्टिंग किसी दूसरी कंपनी से ले इस स्थिति में हमें डोमेन खरीदने वाली कंपनी के एकाउंट में होस्टिंग के सर्वर नेम को जोड़ना होता है | जिससे यूजर आपके डाटा तक आसानी से पहुंच सके | Godaddy में DNS (domain name server) कैसे बदले ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड  रिसेट कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में”विंडो इनस्टॉल कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1. Godaddy account में लॉग इन करना

kaiseinhindi.com

डोमेन नाम सर्वर बदले के लिए आपको godaddy account को लॉगिन करना होगा | जहाँ से आप ने डोमेन को खरीदा है | लॉगिन होने के बाद आपके सामने My Products का ऑप्शन आएगा आपको वहां पर क्लिक करना है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.Manage पर क्लिक करे

 My Products पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक manage का आप्शन आयेगा आपको उस पर क्लिक करना है | अब आपके सामने आपका डोमेन दिखाई देगा, आपको उस डोमेन पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

3.Name Server के manage पर क्लिक करे

डोमेन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे की ओर name server का आप्शन दिखाई देगा, आपको वहां पर क्लिक करना है | इस पर क्लिक करते ही आपके सामने manage का आप्शन आएगा आप को उस पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको custom आप्शन को सेलेक्ट करना है | यहाँ पर आपको पुराना नेम सर्वर दिखाई देगा, आपको उसे डिलीट करना है | अब आपको add NameServer पर क्लिक करना है और नया नेम सर्वर ऐड करना है |

इस प्रकार से आप अपने डोमेन नेम में DNS अर्थात domain name server को आसानी से बदल सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps इनस्टॉल कैसे करे ?

यहाँ पर हमनें आपको Godaddy में DNS (domain name server) बदलने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: किसी का भी आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करे ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ?