Corrupted Memory Card Ya Pendrive को रिपेयर कैसे करे ?

Corrupted Memory Card Ya Pendrive 

कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ हम मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव का उपयोग करते है | सामान्यतः इनका उपयोग डाटा को सुरक्षित रखने अथवा डाटा को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में ट्रान्सफर करनें के लिए करते है, कभी-कभी मेमोरी कार्ड अथवा  पेन ड्राइव सिस्टम में लगाते ही पेन ड्राइव शो होता है, परन्तु उसमें किसी प्रकार को डाटा शो नहीं होता है, ऐसी स्थिति में हम उन्हें ख़राब समझ लेते है | ऐसे मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव को सिर्फ रिपयेर करना होता है, रिपयेर करनें के पश्चात हम उन्हें पुनः उपयोग कर सकते है | Corrupted MemoryCard या Pendrive को रिपेयर कैसे करें ? इसके बारे में आपको इस पेज पर स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े:  Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?      

ADVERTISEMENT विज्ञापन

करप्ट मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव को रिपेयर करना

करप्ट मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव को रिपेयर करने के दो तरीके है |

1.CMD का प्रयोग करके |

2.HPUSB Disk का प्रयोग करके |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कमांड द्वारा

CMD के प्रयोग के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो+ R प्रेस करना है | इसके बाद आपको cmd  टाइप करना है | इसके बाद आपको इंटर प्रेस करना है | इस प्रकार से आपका कमांड मोड ओपेन हो जायेगा |

ये भी पढ़े: न्क्रिप्ट डिवाइस (Encrypt Device) और एन्क्रिप्ट एसडी कार्ड क्या है ?

कमांड में टाइप करना

आपके सामने जब कमांड ओपेन हो जाये, तब आपको diskpart टाइप करना है, उसके बाद आपको list disk टाइप करना है, अब आपको select disk 1 टाइप करना है, यहां पर आपको अपनी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड वाली डिस्क को सेलेक्ट करना है, यदि आप किसी और डिस्क को सेलेक्ट करते है, तो वह डिस्क फॉर्मेट हो जाएगी | डिस्क सेलेक्ट करने के बाद आपको clean टाइप करना है |

diskpart

list disk

select disk 1

clean

ये भी पढ़े: एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है ?

एग्जिट करना

डिस्क क्लीन होने के बाद आपको Exit टाइप करना है | इसके बाद आपको इंटर प्रेस करना है | इंटर प्रेस करने के बाद आपकी मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव सही हो जाएगी |

HPUSB Disk का प्रयोग करना

1.करप्ट मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव सही करने के लिए मार्केट में बहुत से सॉफ्टवेयर है, जिनकी सहायता से आप इसे ठीक कर सकते है | इन्हीं में सबसे अच्छा सॉफ्टवयेर HPUSB है | आपको इसे डाउनलोड करना होगा | आप इस लिंक http://filehippo.com/download_hp_usb_disk_storage_format_tool/download/fc84d50d8dca60ef56a7eb1f049d1978/ से इसे डाउनलोड कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड  रिसेट कैसे करे ?

2.सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आपको उस पर राइट क्लिक करना है | इसके बाद आपके सामने run as administrator पर क्लिक करना है |

3.अब आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, आपको उसमें क्लिक करना है और डिवाइस में अपनी मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को सेलेक्ट करना है |

4.इस प्रोसेस में आपको कभी- कभी eccess denied का एरर आ जाता है, ऐसी परिस्थति में आपको दोबारा clean टाइप करके इंटर प्रेस करना है |

आप इस प्रकार से अपनी करप्ट मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को ठीक कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

यहाँ पर हमनें आपको Corrupted MemoryCard या Pendrive के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर कैसे सेव करे ?

ये भी पढ़े: Intel Vs AMD Processors में क्या अंतर है ?

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले