बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे

बोर्ड परीक्षा की तैयारी  (10वी और 12वी के लिए)

किसी भी छात्र के जीवन में बोर्ड परीक्षा का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि छात्र का पूरा भविष्य इन परीक्षाओं पर निर्धारित होता है,  इसलिए प्रत्येक छात्र अपनी क्षमता के अनुरूप परीक्षा की तैयारी करते है, यदि इस परीक्षा समय में छात्र को सही मार्गदर्शन प्राप्त हो जाये, तो वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है | अधिकांश छात्रों को उनके माता- पिता और गुरुजनों से परीक्षा के विषय में जानकारी प्राप्त हो जाती है, परन्तु कुछ छात्र किसी कारण वश परीक्षा की तैयारी सही से नहीं कर पाते है | बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बोर्ड परीक्षा की तैयारी

बोर्ड परीक्षा की तैयारी आप इस प्रकार से कर सकते है |

प्रारम्भ से तैयार रहे

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में यदि आप पहले से ही अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने का प्रयास करेंगे तो, वह समय से समाप्त हो जायेगा, जिससे परीक्षा के समय आपको सिर्फ रिवीजन करना होगा | परीक्षा के समय आपको अतिरिक्त समय की बचत हो जाएगी | पहले से तैयारी करने पर परीक्षा का प्रेशर कम होता है, जिससे परीक्षा कक्ष में आपको प्रश्नों को हल करने में बहुत ही सहायता प्राप्त होगी |

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

समय सारणी के अनुसार तैयारी 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आपको वर्ष के शुरुआत में ही एक समय सारणी बना लेनी चाहिए, आपको उसी के अनुरूप अपनी पढ़ाई शुरू करनी चाहिए | पहले आपको समय सारणी में निर्धारित किये गए समय में अपनी पढ़ाई करनी है, आप इस समय आप किसी भी विषय को पढ़ना आरंभ करे,  इस प्रकार से आपकी आदत बन जाएगी |

 जब आपकी आदत बन जाए तो आप समझने का प्रयास करे किस विषय में हमे सबसे अधिक कठिनाई हो रही है, आप उस विषय को  अधिक समय दे, उसके बाद समय सारणी में दिए गए समय को आप अपने विषय में विभाजित करे | आपको जो सरल विषय लगे उसके लिए कम समय दे और जो कठिन विषय लगे उसके लिए आप अधिक समय दे |

कुछ समय के बाद आपको पढ़ाई के समय में वृद्धि करनी चाहिए | आप जैसे कठिन विषय में पारंगत होते जायेगे आपको समय कम लगेगा | इस प्रकार से जो समय बचेगा आप महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी में लगा सकेंगे |

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करे

परीक्षा की तैयारी आपको अपने पाठ्यक्रम के अनुसार करनी चाहिए | आपको विद्यालय में जो भी पढ़ाया जाने वाला हो, वह आप पहले से घर से एक बार पढ़ कर जाए, जिससे आप कक्षा में समझ में न आने वाले टॉपिक को तुरंत ही पूछ पाएंगे | घर वापस आकर आपको वही दोबारा एक बार रिवाइज करना चाहिए | इसके बाद आपको उस पाठ के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करना चाहिए | इस प्रकार से आप का वह पाठ आपको अच्छे से समझ आ जायेगा |

ये भी पढ़े:  सफलता के लिए जरुरी है Focus

रिवीजन (Revision) करे

आप ने जो भी टॉपिक पढ़े है, उनको कुछ दिन के बाद रिवीजन करे, जिससे आपको पुनः वह सब याद हो जायेगा | यदि आप अधिक दिन में रिवीजन करेंगे तो आप सब भूल जायेंगे, इसलिए आपको एक निश्चित समय के अंदर रिवीजन करना अनिवार्य है |

उत्तर को लिखने का तरीका सुधारे

परीक्षा में आप प्रश्न का सही उत्तर लिखते है, फिर भी आपको अच्छे अंक प्राप्त नहीं हो पाते है, जिसका मुख्य कारण आप उत्तर को सही तरीके से नहीं लिख पाते है | इसके लिए आप को इन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए |

  • हैण्ड राइटिंग में प्रति दिन सुधार करने का प्रयास करे
  • साफ़-साफ लिखे
  • उत्तर को कई हिस्सों में विभाजित कर दे उसमे हैडिंग, सब हैडिंग अवश्य डाले
  • बुलेट्स पॉइंट्स का प्रयोग करे
  • एक डायग्राम अवश्य हो
  • टेबल का प्रयोग करे

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले 

इस प्रकार से लिखने पर परीक्षक आप के अंक नहीं कटेगा और यदि आपको प्रश्न का सही उत्तर ज्ञात नहीं है, और आपने इसी प्रकार से उत्तर दिया है, तो परीक्षक आपको आधे अंक अवश्य देगा |

अनसाल्वड पेपर को हल करे

परीक्षा की तैयारी करने का यह बहुत ही मुख्य भाग है |आपको पिछले दस वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए | परीक्षा में अधिकतर इन्हीं से प्रश्न पूछ लिए जाते है, जिससे आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा |

टॉपर द्वारा अपनाए गए तरीके

टॉपर द्वारा अपनाए गए तरीके इस प्रकार है-

कक्षा में पीछे बैठने से बचें

टॉपर छात्र में कभी भी पीछे बैठना नहीं पसंद करते है, वह सदैव आगे की सीट पर बैठना पसंद करते है, इसका प्रभाव यह पढता है, कि जब अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहे होते है, उस समय आपका पूरा ध्यान अध्यापक की बातों पर होता है , जिससे जल्दी समझ में आता है |

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे

नोट्स का प्रयोग करना

विषय में अच्छी पकड़ बनाने के लिए आपको नोट्स बनाने चाहिए | आपको सदैव अपने बनाये हुए नोट्स का ही प्रयोग करना चाहिए | अपने नोट्स बनाने का लाभ यह है, कि आप अपने कमजोर पॉइंट पर अधिक फोकस करेंगे और नोट्स बनाते समय आप को कई चीजे याद हो जायेंगी और जब आप इनका रिवीजन करेंगे, तो आपको सारे टॉपिक पूरी तरह से याद हो जायेंगे |

पूरी नींद लेना

परीक्षा में आपको सही से नींद लेना चाहिए, जिससे परीक्षा कक्ष में आपको थकावट और नींद न आये | इस प्रकार से आपका मानसिक संतुलन सही से बना रहेगा और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे |

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

परीक्षा कक्ष में समय से पहुंचे

आप घर से परीक्षा देने के लिए समय से पूर्व निकले आपको अपनी सीट पर 15 मिनट पहले बैठ जाना चाहिए | यह 15 मिनट आपको परीक्षा देने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने में सहायता करेंगे |

यहाँ पर हमनें आपको बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे